शिवसेना के बागी विधायकों के फ्लाइट पकड़ कर सूरत पहुंचने पर एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने अपनी ही सरकार के मंत्री से ही सवाल किया है. उन्होंने बुधवार को कहा कि आखिर गृहमंत्री को इस बात की सूचना कैसे नहीं थी कि शिवसेना के 22 विधायक फ्लाइट पकड़कर मुंबई से सूरत जा रहे हैं. इस पूरे प्रकरण पर शरद पवार ने शिवसेना-कांग्रेस-एनसीपी की सरकार के गृहमंत्री दीलिप वाल्से पाटिल पर सवाल खड़े किए हैं. पवार ने कहा कि आखिर इन सभी विधायकों की सुरक्षा की जिम्मेदारी मुंबई पुलिस के पास थी. जो सीधे राज्य के गृहमंत्री दीलिप वाल्से पाटिल को रिपोर्ट करते हैं. ऐसे में ये सभी विधायक एयरपोर्ट जाते हैं और वहां से फ्लाइट भी लेते हैं, लेकिन इसकी सूचना ना तो मुंबई को होती है और ना ही गृहमंत्री को. ये कैसे हो सकता है?. इस घटना को लेकर शरद पवार ने दीलिप वाल्से पाटिल और जयंत पाटिल से बुवधवार सुबह मुलाकात भी की. सूत्रों के अनुसार इस मुलाकात में शरद पवार ने एकनाथ शिंदे द्वारा देर रात में फ्लाइट लेने और इसकी सूचना किसी को ना होने पर नाराजगी जताई है. शरद पवार ने शिंदे की बगावत को शिवसेना के अंदरूनी कलह का नतीजा बताया था.
महाराष्ट्र में संकट के बीच डिप्टी सीएम समेत बड़े नेता सीएम उद्धव ठाकरे से मिले
बता दें कि महाराष्ट्र में शिवसेना के विधायक एकनाथ शिंदे के बगावत की वजह से राज्य में सरकार गिरने के कगार पर खड़ी है. एकनाथ शिंदे अपने साथ 30 से ज्यादा विधायकों का समर्थन होने की बात कर रहे हैं. ऐसे में महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली MVA सरकार संकट में नजर आ रही है. देर शाम शिवसेना के दो नेता सूरत में शिंदे से मिले और उन्हें मनाने की कोशिश की. सूत्रों के अनुसार, शिंदे की उद्धव ठाकरे से बात भी कराई गई. कहा जा रहा है कि शिंदे ने उद्धव ठाकरे के समक्ष बीजेपी के साथ सत्ता में वापस लौटने की शर्त रखी है. शिवसेना के बागी विधायक चार्टर्ड फ्लाइट के जरिए सूरत से गुवाहाटी जाएंगे. एकनाथ शिंदे ने कहा कि “आनंद दीघे और बालासाहब ठाकरे का हिंदुत्व हमने छोड़ा नहीं हैं. हम उनके हिंदुत्व को ही आगे लेकर जाएंगे.“
शरद पवार ने राष्ट्रपति चुनाव पर चर्चा के लिए असदुद्दीन ओवैसी को किया आमंत्रित
शिवसेना सांसदों के साथ मुलाकात में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि उन्हें भरोसा है कि एकनाथ शिंदे वापस आएंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि एनसीपी भी उनके साथ है. बागी गुट से अलग बचे शिवसेना विधायकों को वर्ली के सेंट रेजिस होटल में शिफ्ट किया जा रहा है. विधायकों को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के सरकारी आवास वर्षा से वर्ली ले जाया गया. महाराष्ट्र के व्यस्त सियासी घटनाक्रम के बीच सीएम उद्धव ठाकरे की महाविकास अघाड़ी (MVA) नेताओं के साथ मंगलवार को शाम बैठक हुई.एनसीपी नेता अजित पवार और जयंत पाटिल बैठक के बाद शरद पवार के बंगले पहुंचे. जबकि कांग्रेस नेता बाला साहब थोराट के बंगले 'रॉयल स्टोन' पहुंचे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं