विज्ञापन
This Article is From Feb 27, 2024

नफे सिंह राठी हत्याकांड : कांग्रेस नेता बिजेंदर और संदीप राठी पर भी लगा हत्या की साजिश में शामिल होने का आरोप

मामले को लेकर जितेंद्र राठी ने कहा, यही लोग हमारे खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज करवाते थे. यही लोग हमारे खिलाफ साजिश रचते थे. पूर्वी मंत्री मांगेराम राठी के परिवार ,पूर्व बीजेपी विधायक और कांग्रेस नेताओं समेत अबतक 10 लोग मामले में नामजद हैं और 5 अज्ञात हैं.

नफे सिंह राठी हत्याकांड : कांग्रेस नेता बिजेंदर और संदीप राठी पर भी लगा हत्या की साजिश में शामिल होने का आरोप
फाइल फोटो
नई दिल्ली:

हरियाणा के झज्जर में इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) के प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी (Nafe Singh Rathi Murder) हत्या मामले में साजिशकर्ताओं में कांग्रेस नेता बिजेन्दर राठी, संदीप राठी के भी शामिल होने का आरोप लगा है. बता दें कि बिजेन्दर राठी की पत्नि शीला राठी भी बहादुरगढ नगर परिषद की चेयरपर्सन रही हैं. नगर परिषद बहादुरगढ के वाइस चेयरमैन और भाजपा नेता राजपाल शर्मा पर भी साजिश का शक जताया जा रहा है.

मामले को लेकर जितेंद्र राठी ने कहा, यही लोग हमारे खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज करवाते थे. यही लोग हमारे खिलाफ साजिश रचते थे. पूर्वी मंत्री मांगेराम राठी के परिवार ,पूर्व बीजेपी विधायक और कांग्रेस नेताओं समेत अबतक 10 लोग मामले में नामजद हैं और 5 अज्ञात हैं. बता दें कि मृतक नफे सिंह पर एक हत्या समेत 4 मुकदमे दर्ज थे, जिसमें वो बरी हो चुके थे. मांगेराम के परिवार ने नफे सिंह के खिलाफ पुलिस में 60 शिकायतें की थीं. वहीं नफे सिंह के परिवार ने मांगेराम के परिवार के खिलाफ 4 शिकायतें की थीं. 

नफे सिंह हत्या मामले में आरोपियों की लिस्ट में बीजेपी नेता के बेटे-भाई समेत दूसरे रिश्तेदारों का नाम भी शामिल है. पुलिस मामले की बारीकी से जांच कर रही है.

कार सवार 5 हमलावरों ने की नफे सिंह की हत्या

नफे सिंह राठी हरियाणा में इनेलो चीफ थे. 25 फरवरी को हमले के दौरान वह बहादुरगढ़ में अपने घर लौट रहे थे. जैसे ही उनकी SUV एक रेलवे क्रॉसिंग के पास रुकी, एक कार में सवार 5 हमलावरों ने उन पर और SUV में बैठे अन्य लोगों पर गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. इसके बाद आरोपी सोनीपत की तरफ फरार हो गए. इस गोलीकांड में नफे राठी और उनके एक सहयोगी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

यह भी पढ़ें : नफे सिंह राठी हत्याकांड : 3 अन्य लोगों के नाम FIR में शामिल, विदेश में बैठे गैंगस्टर के गुर्गों पर मर्डर का शक

यह भी पढ़ें : आखिर क्यों हुई हरियाणा के INLD नेता की हत्या? आरोपियों की लिस्ट में ही छिपा है मोटिव

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com