संगीतकार रिक्की केज (Ricky Cej) को उनका ग्रैमी मेडल वापस मिलने वाला है जो कि दो महीने से अधिक समय से बेंगलुरु में सीमा शुल्क अधिकारियों के पास था. केज को उनके एल्बम ‘डिवाइन टाइड्ज' के लिए इस साल अप्रैल में दूसरा ग्रैमी पुरस्कार मिला था. उन्होंने अपनी स्थिति को बयान करने के लिए मंगलवार को ट्विटर का सहारा लिया. इसके बाद सीमा शुल्क विभाग ने उनसे संपर्क किया और कहा कि मेडल को बुधवार को पहुंचा दिया जाएगा.
संगीतकार ने ट्वीट किया, “सीमा शुल्क विभाग तत्काल मदद करें. मैंने हाल में ग्रैमी पुरस्कार जीता था. मेरा मेडल दो महीने से अधिक समय से सीमा शुल्क बेंगलुरु के पास पड़ा है. फेडएक्स से कोई जवाब नहीं मिला. क्या आप मुझे मेरा मेडल दिलाने में मदद कर सकते हैं?”
उन्होंने ट्विटर पर यह अपील भी की कि इसके लिए सीमा शुल्क विभाग को दोषी न ठहराया जाए क्योंकि ऐसा हो सकता है कि अधिकारी उससे अवगत न हों. ट्विटर पर विभाग से आश्वासन मिलने के बाद केज ने सीमा शुल्क विभाग को धन्यवाद दिया.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं