मुंबई में कोरोना के मामलों में बड़ा उछाल देखने के मिला है. 4 माह में सबसे ज्यादा कोविड केस बुधवार को सामने आए हैं.पिछले 24 घंटों में 739 नए कोरोना केस सामने आए हैं. इसके साथ ही मुंबई में संक्रमण दर 8.4% पर पहुंच गया है. एक फरवरी के बाद यह सबसे अधिक केस हैं. इधर बढ़ते मामलों पर बृहन्मुंबई नगर निगम का कहना है कि मुंबई में कोविड की जांच में तेजी लाई जाएगी. क्योंकि शहर में टेस्ट के दौरान पॉजिटिव रेट छह प्रतिशत तक पहुंच गया है. बीएमसी (BMC) ने कहा है कि हमने अधिकारियों से 'युद्ध स्तर पर' टेस्ट को तुरंत बढ़ाने के लिए कहा है. टेस्ट लैब को भी पूरी तरह तैयार होने और कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने के लिए कहा गया है.
चेतावनी दी गई है कि, "मुंबई में रोजाना के मामलों में जबरदस्त वृद्धि हो रही है, अब जबकि मानसून सिर पर है तो ऐसे में कोरोना के नए मामलों में तेजी से वृद्धि देखी जाएगी." बीएमसी ने 12 से 18 साल के बच्चों में टीकाकरण अभियान और बूस्टर खुराक को और तेजी से आगे बढ़ाने के लिए कहा है. मंगलवार को मुंबई में 506 नए कोविड के मामले दर्ज किए गए थे, जो इस साल 6 फरवरी (536 मामले) के बाद सबसे अधिक रोजाना की संख्या थी. इस साल अप्रैल में रिपोर्ट किए गए मामलों की तुलना में मुंबई में मई में रिपोर्ट किए गए कोविड मामलों की संख्या में 100 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि देखी गई है.
मुंबई में अप्रैल महीने की तुलना में मई में कोरोना के मामलों में 264 प्रतिशत की वृद्धि देखने को मिली है.
1 मई-31 मई
5888 मामले
2,34,066 जांच
2.51% औसत संक्रमण दर
(6.21% प्रतिदिन संक्रमण - 31 मई)
1 अप्रैल -30 अप्रैल
1615 मामले
2,60,622 जांच
0.61% औसत संक्रमण दर
1 मार्च-31 मार्च
1446 केस
4,22,272 टेस्ट
0.34% औसत संक्रमण दर
मुंबई के साथ-साथ पूरे महाराष्ट्र में मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 1, 081 नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी रिपोर्टे के अनुसार यह आंकड़ें पिछले 3 महीने में सर्वाधिक हैं.
ये भी पढ़ें-
- मुंबई में कोविड मामलों में भारी वृद्धि के बाद चेतावनी, पॉजिटिव केस 6 फीसदी तक बढ़े
- कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी और राहुल गांधी को मनी लॉन्डरिंग केस में ED ने भेजा समन
- सिद्धू मूसे वाला को तीनों तरफ से घेरकर हमलावरों ने बरसाई थीं गोलियां- कैसे हुआ था मर्डर; डिटेल्स आईं सामने
Video : नेशनल हेरॉल्ड मामले में सोनिया गांधी और राहुल गांधी को ED ने भेजा समन, कांग्रेस ने बोला हमला
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं