विज्ञापन
This Article is From Jun 01, 2022

मुंबई में कोविड मामलों में भारी वृद्धि के बाद चेतावनी, पॉजिटिव केस 6 फीसदी तक बढ़े

Mumbai Covid Cases: बीएमसी ने कहा कि हमने अधिकारियों से 'युद्ध स्तर पर' टेस्ट को तुरंत बढ़ाने के लिए कहा है. टेस्ट लैब को भी पूरी तरह तैयार होने और कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने के लिए कहा गया है.

मुंबई में कोविड मामलों में भारी वृद्धि के बाद चेतावनी, पॉजिटिव केस 6 फीसदी तक बढ़े
Covid 19 Cases: मुंबई में कोरोना के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं
मुंबई:

बृहन्मुंबई नगर निगम (Brihanmumbai Municipal Corporation) का कहना है कि मुंबई में कोविड की जांच (Covid test in Mumbai) में तेजी लाई जाएगी. क्योंकि शहर में टेस्ट के दौरान पॉजिटिव रेट (Positive Rate) छह प्रतिशत तक पहुंच गया है. बीएमसी (BMC) ने कहा कि हमने अधिकारियों से 'युद्ध स्तर पर' टेस्ट को तुरंत बढ़ाने के लिए कहा है. टेस्ट लैब को भी पूरी तरह तैयार होने और कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने के लिए कहा गया है.

चेतावनी दी गई है कि, "मुंबई में रोजाना के मामलों में जबरदस्त वृद्धि हो रही है, अब जबकि मानसून सिर पर है तो ऐसे में कोरोना के नए मामलों में तेजी से वृद्धि देखी जाएगी." बीएमसी ने 12 से 18 साल के बच्चों में टीकाकरण अभियान और बूस्टर खुराक को और तेजी से आगे बढ़ाने के लिए कहा है.

मंगलवार को मुंबई में 506 नए कोविड के मामले दर्ज किए गए, जो इस साल 6 फरवरी (536 मामले) के बाद सबसे अधिक रोजाना की संख्या है. इस साल अप्रैल में रिपोर्ट किए गए मामलों की तुलना में मुंबई में मई में रिपोर्ट किए गए कोविड मामलों की संख्या में 100 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि देखी गई है.

Covid-19 नियमों के उल्लंघन में 'भारतीय मूल के स्पाइडरमैन' और उसके चीनी दोस्तों पर सिंगापुर में लगा जुर्माना

बता दें कि पूरे देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 2745 नए मामले सामने आए हैं. इससे पहले मंगलवार को COVID-19 के 2338 नए मामले दर्ज किए गए थे. ऐसे में देखा जाए तो कोरोना संक्रमण के नए मामले में वृद्धि हुई है, जिससे कुल संक्रमितों की संख्या 18,386 हो गई है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे के दौरान देश में कोरोना वायरस से संक्रमित होने की संभावना 0.60 प्रतिशत रही. जबकि उससे ठीक होने की संभावना 98.74 प्रतिशत रही.

मुंबई में अप्रैल महीने की तुलना में मई में कोरोना के मामलों में 264 प्रतिशत की वृद्धि देखने को मिली है. 

1 मई-31 मई
5888 मामले
2,34,066 जांच
2.51% औसत संक्रमण दर
(6.21% प्रतिदिन संक्रमण - 31 मई)

1 अप्रैल -30 अप्रैल
1615 मामले
2,60,622 जांच
0.61% औसत संक्रमण दर

1 मार्च-31 मार्च
1446 केस
4,22,272 टेस्ट
0.34% औसत संक्रमण दर
 

2236 लोगों ने कोरोना को मात दी

इधर, कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जारी वैक्सीनेशन के आंकड़ों को देखें तो अब तक देश में 193.57 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है. जबकि कुल 85 करोड़ के अधिक लोगों की कोरोना टेस्ट की जा चुकी है. बीते 24 घंटे साढ़े चार लाख से अधिक कोरोना टेस्ट किए गए हैं. पिछले 24 घंटे में कुल 2236 लोगों ने कोरोना को मात दी है, जिससे इनकी संख्या 4,26,17,810 पहुंच गई है. 

यूपी में कोविड-19 के कारण 23,512 लोगों की मौत हुई : राज्‍य सरकार

गौरतलब है कि मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में COVID-19 के 2338 नए मामले दर्ज किए गए थे. वहीं, उक्त समयावधि के दौरान कोरोना से 19 लोगों की मौत हुई थी. जबकि 2,134 लोग अस्पताल से डिस्चार्ज हुए थे, जिसके बाद भारत में कोरोना से कुल रिकवरी 4,26,15,574 तक पहुंच गई थी.

Covid-19 Updates : देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 2,745 नए मामले, एक्टिव मरीजों की संख्या 18 हजार के पार

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com