
बचपन में यह कहकर डराया जाता था कि दिन में छत पर नहीं लेटना, वरना चील आंख निकालकर ले जाएगी, यह बात बहुत सच लगती थी और डर भी, लेकिन कभी ऐसा खौफनाक मंजर नहीं देखा था. हकीकत यह है कि चील वाकई में ऐसी शिकारी है, जो अपने शिकार को आसमान की चोटी से भी देख लेती है. इस वीडियो में भी आप देखेंगे कि कैसे चील ने एक भारी-भरकम जानवर को अपने पंजे में फंसा कर उसे आसमान की सैर करा दी. चील का आकार ही उससे सबसे मजबूत बनाता है और ऊपर से उसके पंजे में नुकीले नाखून जो शिकार को अपने शिकंजे से छूटने नहीं देते हैं.
महिला के घर की तलाशी के दौरान उसके अंडरवियर चुराता दिखा पुलिसकर्मी, CCTV कैमरे में कैद हुई घटना
चील ने उठाया हिरण का बच्चा (Eagle Hunt Video)
इस वीडियो में चील ने एक हिरण के बच्चे को शिकार बनाया है. वीडियो में देखेंगे कि कैसे चील ने पहाड़ में खाने की तलाश में भटक रहे हिरण के बच्चे को अपना भोजन बना लिया. चील आसमान से उड़ती हुई आती है और एक झटके में हिरण के बच्चे को अपने पंजों में फंसा कर उड़ाकर ले जाती है. इस खौफनाक मंजर को देखने के बाद किसी के भी पैर कांप सकते हैं. इस वीडियो को @crazymoment ने अपने एक्स अकाउंट पर शेयर किया है, जिस पर 2 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं.
देखें Video:
The terrifying beauty of wildlife.
— Crazy Moments (@Crazymoments01) August 17, 2025
A Thread ????
1. A huge eagle carrying a "Big deer ".. ???? pic.twitter.com/1L17jRihkL
चील का शिकार बहुत खतरनाक (Eagle Hunt Viral Video )
गौरतलब है कि चील एक्सीपिट्रिडे (Accipitridae) कम्यूनिटी का पक्षी है, जो आमतौर पर खाने की तलाश करने वाले शिकारी पक्षी होते हैं. इसमें चील, बाज, गिद्ध, गरुड़ आदि विशाल और शिकारी पक्षी शामिल हैं. चील की बात करें तो वह साइज में बहुत बड़ी और स्ट्रांग होती है. चील अपने शिकार को अपने पंजे में दबाने के बाद सबसे पहले उसकी आंखों पर हमला करती है, जिसके बाद उसका शिकार अधमरा हो जाता है.
यह भी देखें: डॉल के साथ खेल रही थी बच्ची, अचानक खिलौने में हुआ कुछ ऐसा, डर के भागी मासूम, कैमरे में कैद हुआ खौफनाक मंजर
कंपनी पर कैसे भारी पड़ी उसकी नो फोन पॉलिसी, कर्मचारी ने सुनाया पूरा किस्सा, अगले दिन से हुआ कुछ ऐसा
उम्र 3 साल और ट्रेडमिल पर घोड़े से भी तेज दौड़ा बच्चा, वायरल Video देख छूटे लोगों के पसीने
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं