महाराष्ट्र के कई जिलों में भारी बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने पालघर और रायगढ़ में रेड अलर्ट जारी किया. वहीं ठाणे, मुंबई और रत्नागिरी में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. ऐसे में प्रशासन ने मुंबई में सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को गुरुवार को बंद रखने का ऐलान किया है. रिपोर्ट के मुताबिक, रत्नागिरि में चिपलून के कुंभार्ली घाट में चट्टान खिसक गई. कुछ मार्केट में पानी भर गया है. सतारा में बारिश के बीच लैंडस्लाइड की खबर है.
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, महाराष्ट्र में अगले चार दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. रायगढ़, पालघर, पुणे और सतारा जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. कोंकण समेत मध्य महाराष्ट्र में भी भारी बारिश का अनुमान है. इसके साथ ही मुंबई के साथ ठाणे में भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.
मौसम विभाग के मुताबिक रत्नागिरी, कोल्हापुर, ठाणे, नासिक, यवतमाल, चंद्रपुर और गढ़चिरौली जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. उत्तरी महाराष्ट्र और विदर्भ के कुछ जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. भारी बारिश के मद्देनजर प्रशासन ने नागरिकों से उचित सावधानी बरतने की अपील की है.
देश में मॉनसून को 50 दिन पूरे हो चुके हैं. 1 जून से 18 जुलाई तक 321.8 मिमी बारिश हुई. मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, सीएसटी, कोलाबा, सांताक्रुज और विद्याविहार क्षेत्र में 100 मिमी. से अधिक बारिश दर्ज की गई है. मुंबई का मॉनसून एक्टिव हो गया है.
क्षेत्रीय मौसम विभाग ने सोमवार और मंगलवार के लिए यलो अलर्ट जारी किया था. सोमवार को सुबह 8.30 बजे से मंगलवार सुबह 8.30 बजे तक सबसे ज्यादा सांताक्रुज में 119.9 मिमी. बारिश दर्ज हुई है, जबकि सीएसएमटी में 111 मिमी., विद्याविहार में 106.6 मिमी. और कोलाबा में 106 एमएम बारिश दर्ज की गई है. इसी तरह, मंगलवार को सुबह 8.30 से शाम 5.30 बजे तक उपनगर में औसतन 16 मिमी. और शहर में 24.6 मिमी. बारिश दर्ज की गई है.
ये भी पढ़ें:-
उत्तराखंड, हिमाचल समेत कई राज्यों में भारी बारिश से बढ़ेगी मुसीबत, जानें कहां कैसा रहेगा मौसम?
बाढ़ प्रभावित दिल्ली के कई इलाकों में फिर जोरदार बारिश, सड़कें पानी में डूबीं
मानसून की वजह से जुलाई के पहले पखवाड़े में घटी पेट्रोल, डीजल की मांग
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं