विज्ञापन
This Article is From Apr 05, 2024

बिहार में 'INDIA' के साथ आए मुकेश सहनी, तेजस्वी बोले- हम देंगे हमारे कोटे से तीन सीटें

तेजस्वी ने कहा कि हम नौजवान लोग हैं, हम लोगों के पास विजन है. हम लोग हमेशा बोलते हैं कि बीजेपी के लोग संविधान को ख़त्म करना चाहते हैं, देश के भाईचारे को ख़त्म करना चाहते हैं.

बिहार में 'INDIA' के साथ आए मुकेश सहनी, तेजस्वी बोले- हम देंगे हमारे कोटे से तीन सीटें
नई दिल्ली:

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) से पहले बिहार में एक और दल 'इंडिया' गठबंधन में शामिल हो गया है. मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी शुक्रवार को विधिवत महागठबंधन का हिस्सा बन गई. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इसकी घोषणा करते हुए आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि हम मुकेश सहनी का महागठबंधन में स्वागत करते हैं.

आरजेडी बिहार में अपने हिस्से की 26 में 3 सीट मुकेश सहनी को देगी. ये सीटें गोपालगंज, झंझारपुर और मोतिहारी है, जहां वीआईपी चुनाव लड़ेगी.

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा, "मुकेश सहनी ने अति-पिछड़ा समाज के लोगों के लिए काफी संघर्ष किया है. जिस प्रकार से भाजपा ने इनके दल को तोड़ने का प्रयास किया, वो भी हमने देखा है. जो लोग कल्पना कर रहे हैं और 400 पार का नारा लगा रहे हैं, इस बार बिहार की धरती उन्हें धूल चटाने का काम करेगी. इस बार बिहार चौंकाने वाले नतीजे देगा."

तेजस्वी ने कहा कि हम नौजवान लोग हैं, हम लोगों के पास विजन है. हम लोग हमेशा बोलते हैं कि बीजेपी के लोग संविधान को ख़त्म करना चाहते हैं, देश के भाईचारे को ख़त्म करना चाहते हैं.

उन्होंने कहा कि बीजेपी के वरिष्ठ नेता ने कहा भी है कि हम लोगों को प्रचंड बहुमत दीजिए, हमें संविधान बदलना है. बीजेपी का असली चेहरा सबके सामने उजागर हो गया है, आज साफ दिख रहा है कि संविधान और लोकतंत्र को खतरा है.

पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि जब संविधान ख़त्म हो जाएगा तो साहित्य ख़त्म हो जाएगा, तो वोट ख़त्म हो जाएगा और तानाशाही देश में लागू हो जाएगी.

वहीं विकासशील इंसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी ने कहा, "आज हमलोग महागठबंधन, INDIA गठबंधन में जुड़े हैं. निर्णय यही है कि आगे लड़ाई लड़नी है, हम हमेशा से लालू प्रसाद यादव के विचारधारा को मानने वाले लोग हैं."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com