विज्ञापन
This Article is From Aug 28, 2022

चंबल नदी से निकलकर गांव में घुसा मगरमच्छ, बकरियों को बना डाला अपना शिकार; दहशत में ग्रामीण

कुछ लोगों ने हिम्मत करके  मगरमच्छ को पेड़ से बांध दिया और वन विभाग को इसकी सूचना दी.

चंबल नदी से निकलकर गांव में घुसा मगरमच्छ

भोपाल:

चंबल नदी में आए बाढ़ से जनजीवन तो प्रभावित हो ही रहा है, इसके साथ ही नदी में भारी संख्या में मौजूद मगरमच्छ व घड़ियालों के आबादी वाले इलाकों में घुसने से ग्रामीणों का जीवन संकट में पड़ गया है. लोग बाढ़ का पानी कम होने से तो जैसे-तैसे बच रहे हैं, लेकिन मगरमच्छ व घड़ियालों की आवक से अधिक चिंतित दिखाई दे रहे हैं. इसके चलते ग्रामीण अपने-अपने क्षेत्र में इन पर नजर रखे हुए हैं. 

एक वाकया आज मुरैना के कुथियाना पंचायत के घेर गांव में देखने को मिला. गांव के निवासी सत्येंद्र सिंह तोमर ने बताया कि सुबह अचानक उनकी पत्नी को मगरमच्छ गांव में दिखा.  मगरमच्छ ने इस दौरान गांव की कुछ बकरियां को भी अपना शिकार बना डाला. पत्नी ने इसकी सूचना गांव वालों को दी तो गांव वालों में दहशत फैल गई और लोग अपनी-अपनी छतों पर पहुंच गए.

m260c43o

कुछ लोगों ने हिम्मत करके  मगरमच्छ को पेड़ से बांध दिया  और वन विभाग को इसकी सूचना दी. मगरमच्छ की लंबाई करीब 12 फुट के करीब बताई जा रही थी. 
 

3ebdoeao

सूचना पर वनकर्मी मौके पर पहुंच गए. लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ पर काबू पाया. रस्सी की मदद से करीब  6 घंटे की कड़ी कोशिश के बाद चम्बल के पानी में वापस भेजा गया. इस दौरान वनकर्मियों की मदद के लिए ग्रामीण और समाजसेवी भी तत्पर दिखे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com