नूपुर शर्मा का समर्थन करने पर युवक की पिटाई का एक और घटना सामने आई है. पूरा मामला मध्य प्रदेश के आगर मालवा का है. पुलिस ने इस मामले में अभी तक दो लोगों को गिरफ्तारी की है. पुलिस अधिकारी के अनुसार पीड़ित युवक बजरंग दल का सदस्य है. घटना में पीड़ित युवक की पहचान आयुष के रूप में की गई है. पुलिस अधिकारी के अनुसार आयुष ने पुलिस को बताया कि 7-8 मोटरसाइकिलों पर सवार 10-12 युवकों ने पहले मेरी बाइक रोक दी और मुझ पर चाकू और तलवार से हमला किया. आयुष का कहना है कि आरोपियों ने पहले उस से पूछा कि क्या उसका नाम आयुष जादम है. जब उसने हां कहां तो सभी लोग उसपर टूट पड़े.
मप्र के आगर मालवा में एक बजरंग दल कार्यकर्ता पर हमला हो गया,आरोप है कि #नुपुर_शर्मा का समर्थन करने की वजह से ये हमला हुआ है,मामले में 13 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है जिनमें से दो को गिरफ्तार कर लिया गया है, घटना के बाद शहर में तनाव की स्थिति बन गई है @ndtv @ndtvindia pic.twitter.com/wRD1vT39PH
— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) July 20, 2022
आयुष ने अपनी शिकायत में कहा है कि आरोपियों ने नूपुर का समर्थन करने पर सिर कलम करने तक की धमकी दी है. पुलिस ने मामले के सामने आने के बाद पुलिस ने 13 लोगों को खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू क दी है. बता दें कि इस घटना के बाद शहर में तनाव की स्थिति बन गई है. पुलिस अधीक्षक राकेश सगर ने बताया कि दो पक्षों में तीन दिन पहले ही किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. दोनों में समझौता भी हो गया था. आज दोपहर में फिर विवाद हुआ प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि नूपुर शर्मा का समर्थन करने पर ये हमला हुआ है.
मप्र के आगर मालवा में एक बजरंग दल कार्यकर्ता पर हमला हो गया,आरोप है कि #नुपुर_शर्मा का समर्थन करने की वजह से ये हमला हुआ है,मामले में 13 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है जिनमें से दो को गिरफ्तार कर लिया गया है, घटना के बाद शहर में तनाव की स्थिति बन गई है @ndtv @ndtvindia pic.twitter.com/wRD1vT39PH
— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) July 20, 2022
गौरतलब है कि इस तरह का यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले बिहार में सोशल मीडिया पर नूपुर शर्मा के समर्थन को लेकर देश के अलग-अलग हिस्सों से कई हैरान करने वाली घटनाएं सामने आई थी. ताजा मामला बिहार और राजस्थान का था. बिहार में जहां नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट को लेकर दो युवक आपस में भिड़ गए. वहीं, राजस्थान के अजमेर में एक वकील को सिर कलम करने तक की धमकी तक मिल गई थी. बात अगर बिहार की घटना की करें तो मामला भोजपुर के आरा का था. इस घटना में शामिल युवक को पुलिस ने मंगलवार की शाम को हिरासत में ले लिया था. मामले की जांच कर रही ही पुलिस के अनुसार आरोपी युवक ने नूपुर शर्मा के समर्थन में कुछ दिन पहले ही एक सोशल मीडिया पोस्ट लिखा था. मामला तब बढ़ गया जब एक दूसरे युवक ने इसी पोस्ट पर एक कमेंट कर दिया था. इस कमेंट को लेकर ही दोनों के बीच कहासुनी शुरू हुई जो बाद में झगड़े में बदल गई थी. अधिकारी के अनुसार मामले की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू में किया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं