MP : विधानसभा चुनाव से पहले बदले गए 75 IPS अधिकारी, 29 जिलों को मिले नए पुलिस प्रमुख

मध्‍य प्रदेश में शनिवार रात को काफी समय से अटकी आईपीएस अधिकारियों की तबादला सूची जारी कर दी गई है, जिसमें व्‍यापक पैमाने पर बदलाव किया गया है.

MP : विधानसभा चुनाव से पहले बदले गए 75 IPS अधिकारी, 29 जिलों को मिले नए पुलिस प्रमुख

राज्‍य सरकार ने प्रदेश के कई बड़े जिलों के पुलिस अधीक्षकों को बदला है. (प्रतीकात्‍मक)

भोपाल :

मध्‍य प्रदेश (Madhya Pradesh) में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं. इससे पहले प्रदेश के पुलिस महकमे में राज्‍य सरकार ने बड़ा फेरबदल किया है. राज्‍य सरकार ने एक आदेश जारी कर 75 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है. इसके तहत ग्‍वालियर, जबलपुर, रीवा, उज्‍जैन और सागर सहित 29 जिलों को नए पुलिस प्रमुख मिले हैं. विधानसभा चुनावों को देखते हुए यह बदलाव काफी अहम माना जा रहा है. 

मध्‍य प्रदेश में शनिवार रात को काफी समय से अटकी आईपीएस अधिकारियों की तबादला सूची जारी कर दी गई है, जिसमें व्‍यापक पैमाने पर बदलाव किया गया है. इसके तहत प्रदेश के जबलपुर, ग्‍वालियर, बैतूल, रीवा, उज्‍जैन, सागर और छिंदवाड़ा जैसे बड़े जिलों के पुलिस अधीक्षकों को बदला गया है. 

इस सूची के मुताबिक, बालाघाट रेंज के उप पुलिस महानिरीक्षक अनुराग शर्मा को अतिरिक्‍त पुलिस आयुक्‍त (अपराध व मुख्‍यालय), नगरीय पुलिस जिला भोपाल के पद पर लगाया गया है. वहीं अतिरिक्‍त पुलिस आयुक्‍त (कानून और व्‍यवस्‍था), नगरीय पुलिस जिला भोपाल को उप पुलिस महानिरीक्षक, छिंदवाड़ा रेंज, छिंदवाड़ा के पद पर लगाया गया है. 

इसके साथ ही कृष्णावेनी देसावातु को उप पुलिस महानिरीक्षक , ग्‍वालियर रेंज और ललित शाक्‍यवार को उप पुलिस महानिरीक्षक, छतरपुर रेंज के पद पर भेजा गया है.  इसके साथ ही तरुण नायक का उप पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस मुख्‍यालय भोपाल और नवनीत भसीन का उप पुलिस महानिरीक्षक, एसएएफ (सेंट्रल रेंज) भोपाल के पद पर तबादला किया गया है. 

ये भी पढ़ें :

* MP में "सबका दिल मांगे मोर", विधायक हो या स्पीकर सबको चाहिए और सुविधाएं
* VIDEO: नाबालिग से गैंगरेप के आरोपी की जमीन-मकान पर महिला पुलिस अधिकारियों ने चलाया बुलडोजर
* MP: महू में आदिवासी युवती की मौत का मामला विधानसभा में गूंजा, कांग्रेस ने सरकार पर साधा निशाना

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com