विज्ञापन

राजनीति की सबसे खूबसूरत तस्‍वीर, जब नवीन पटनायक को मंच पर ले गए धर्मेंद्र प्रधान 

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान मंच से नीचे उतरे और पूर्व मुख्‍यमंत्री नवीन पटनायक को अपने साथ मंच पर ले गए. ऐसी तस्‍वीरें राजनीति में बहुत कम नजर आती है.

राजनीति की सबसे खूबसूरत तस्‍वीर, जब नवीन पटनायक को मंच पर ले गए धर्मेंद्र प्रधान 
नई दिल्‍ली :

राजनीतिक आरोप-प्रत्‍यारोप और राजनेताओं के दूसरे पक्ष को नीचा दिखाने की कोशिश करने वाले बयानों की खबरों से ऊब चुके हैं तो ये खबर आपके लिए है. जिस दौर में राजनीतिक संस्‍कार रसातल को छू रहे हैं, उस दौर में कुछ राजनेताओं का व्‍यवहार मन को छू लेता है और यह दूसरे राजनेताओं के लिए भी नजीर बन जाता है. ऐसा ही कुछ हुआ है ओडिशा के पुरी में. जहां पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) ने पूर्व मुख्‍यमंत्री नवीन पटनायक (Naveen Patnaik) के लिए अपने व्‍यवहार से हर किसी के दिल को छू लिया. 

राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भगवान जगन्‍नाथ की दो दिवसीय रथयात्रा के लिए रविवार को पुरी पहुंची थीं. कार्यक्रम के लिए मंच बनाया गया था. इसी दौरान ओडिशा के पूर्व मुख्‍यमंत्री नवीन पटनायक मंच तक पहुंचते हैं और मंच के नीचे से ही सभी का हाथ जोड़कर अभिवादन करते हैं. यह देखकर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान मंच से नीचे आते हैं और उन्‍हें अपने साथ मंच पर ले जाते हैं. 

CM मोहन चरण मांझी भी थे कार्यक्रम में मौजूद 

राजनीति में सत्ता के बदलने के साथ व्‍यवहार भी बदल जाता है, लेकिन एक पूर्व मुख्‍यमंत्री की गरिमा को प्रधान ने न केवल समझा बल्कि यह बताता है कि राजनीति हर जगह वैसी नहीं है, जैसी यह बाहर से नजर आती है. 

मंच पर राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के साथ मुख्‍यमंत्री मोहन चरण मांझी भी मौजूद थे. 

विधानसभा चुनाव में भाजपा ने दर्ज की है जीत 

बता दें कि ओडिशा विधानसभा चुनाव में भाजपा ने नवीन पटनायक के नेतृत्‍व वाले बीजू जनता दल को सत्ता से बेदखल कर सत्ता हासिल कर ली थी. भाजपा को 147 सीटों वाली विधानसभा में भाजपा ने 78 सीटें जीती थीं वहीं बीजद को 51 सीटें मिली हैं. वहीं नवीन पटनायक अपनी ही सीट पर हार गए थे. 

ये भी पढ़ें :

* हाथरस मामले में 'भोले बाबा' से भी होगी पूछताछ! जानें जांच आयोग के सदस्य ने और क्या कहा?
* नशे की गिरफ्त में फंसते जा रहे युवा, NDTV की पड़ताल में देखिए कितना व्‍यापक है 'ड्रग्‍स का जाल'
* कई 'तालों' में बंद रहेगा UPPSC का पेपर, जानिए यह डिजिटल लॉक है क्या

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
NEET-UG पेपर लीक मामले में सीबीआई ने तीसरा आरोप पत्र किया दाखिल, 40 लोगों को बनाया गया आरोपी
राजनीति की सबसे खूबसूरत तस्‍वीर, जब नवीन पटनायक को मंच पर ले गए धर्मेंद्र प्रधान 
यूपी के अमरोहा में स्कूल प्रिसिंपल ने किया सुसाइड, 18 पेज के सुसाइड नोट में बताया कारण
Next Article
यूपी के अमरोहा में स्कूल प्रिसिंपल ने किया सुसाइड, 18 पेज के सुसाइड नोट में बताया कारण
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com