विज्ञापन
This Article is From Apr 04, 2023

हल्द्वानी में अवैध भवन में बनाई जा रही थी मस्जिद, प्रशासन ने निर्माण स्थल किया सील

जांच में पता चला कि नजूल भूमि पर व्यवसायिक बेसमेंट बनाकर उसके ऊपर मस्जिद का निर्माण किया जा रहा था

हल्द्वानी में अवैध भवन में बनाई जा रही थी मस्जिद, प्रशासन ने निर्माण स्थल किया सील
प्रतीकात्मक फोटो.
हल्द्वानी:

उत्तराखंड हल्द्वानी नगर निगम क्षेत्र के नैनीताल रोड पर आवासीय कॉलोनी में मकान पुनर्निर्माण के नाम पर अवैध रूप से बनाए गए भवन में मस्जिद बनाई जा रही थी. इसकी सूचना मिलने पर जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और मकान को सील कर दिया. प्रशासन ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. 

हल्द्वानी में अवैध मस्जिद निर्माण की सूचना मिलने पर सिटी मजिस्ट्रेट  ने मौके पर जाकर निर्माण कार्य बंद कराया और निर्माण स्थल को सील कर दिया. जांच में पता चला कि भूमि नजूल की है और वहां व्यवसायिक बेसमेंट बनाकर ऊपर निर्माण किया जा रहा था. 

कार्रवाई के दौरान नमाज पढ़ने वाले उलेमा को विरोध करने वालों में से किसी ने मार दिया. इसके बाद शहर में स्थिति तनावपूर्ण हो गई थी. बड़ी संख्या में समुदाय विशेष के लोगों ने कोतवाली पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की और जमकर विरोध प्रदर्शन भी किया. 

इसके बाद भारी संख्या में पुलिस फोर्स पहुंची. अधिकारियों के निर्देश के बाद हाथापाई करने वाले एक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारी हालात पर नजर बनाए हुए हैं. मामले की संवेदनशीलता के चलते कोई भी अधिकारी मीडिया से बात नहीं कर रहा है.

यह भी पढ़ें -

-- शोभायात्रा के दौरान हुए दंगों का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, हिंदू फ्रंट फॉर जस्टिस ने अर्जी दाखिल की
--
इतिहास से मुगल बाहर? CBSE और UP बोर्ड के 12वीं के पाठ्यक्रम में मुगल काल पर चली कैंची
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com