विज्ञापन

राजस्थान के कुछ इलाकों से मानसून की वापसी, देश के इन हिस्सों में अभी बरसते रहेंगे मेघ

कर्नाटक, महाराष्ट्र और गोवा में बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है. मध्य, पूर्व और पूर्वोत्तर भारत में 24 से 27 सितंबर के दौरान भारी बारिश हो सकती है.

राजस्थान के कुछ इलाकों से मानसून की वापसी, देश के इन हिस्सों में अभी बरसते रहेंगे मेघ
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली:

दक्षिण-पश्चिम मानसून की पश्चिमी राजस्थान और कच्छ के कुछ हिस्सों से सोमवार को वापसी हो गई, जबकि इस क्षेत्र से मानसून की वापसी की संभावना 17 सितंबर को होने की थी. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार पश्चिमी राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्रों से मानसून की वापसी सामान्य से छह दिन की देरी से हुई है. अगले तीन दिनों के दौरान तटीय और उत्तरी आंतरिक कर्नाटक, महाराष्ट्र और गोवा में बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है. मध्य, पूर्व और पूर्वोत्तर भारत में 24 से 27 सितंबर के दौरान भारी बारिश हो सकती है.

मौसम विभाग के मुताबिक, दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी की रेखा अनूपगढ़, बीकानेर, जोधपुर, भुज और द्वारका से होकर गुजरती है. मंगलवार को पश्चिमी राजस्थान के कुछ और हिस्सों, पंजाब, हरियाणा और गुजरात के आसपास के इलाकों से दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी के लिए मौसमी हालात अनुकूल हैं. मध्य बंगाल की खाड़ी पर चक्रवाती परिसंचरण के प्रभाव से मंगलवार को पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी और आसपास के इलाकों में कम दबाव का क्षेत्र बन सकता है.

आईएमडी ने कहा है कि, इस सप्ताह तटीय कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश, रायलसीमा और तेलंगाना में मध्यम बारिश होने की संभावना है. इस सप्ताह तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में भी वर्षा हो सकती है. 

मौसम विभाग के अनुसार इस सप्ताह पश्चिमी भारत के कोंकण और गोवा में वर्षा होने की संभावना है. अगले चार दिनों के दौरान मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा में बारिश होगी. इस सप्ताह के दौरान गुजरातके सौराष्ट्र और कच्छ में छिटपुट बारिश होने की संभावना है.

देश के मध्य भाग में अगले 5 दिनों के दौरान विदर्भ, छत्तीसगढ़ में मध्यम स्तर की वर्षा हो सकती है. अगले दो दिनों के दौरान मध्य प्रदेश में छिटपुट बारिश की संभावना है. 

मौसम विऑभाग ने कहा है कि, पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत में अगले 4 दिनों के दौरान अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की वर्षा होने की संभावना है. सप्ताह के दौरान पश्चिम बंगाल, सिक्किम, ओडिशा, बिहार और झारखंड में छिटपुट से लेकर मध्यम बारिश होने के आसार हैं. 25 और 26 सितंबर को असम और मेघालय में भारी वर्षा होने की संभावना है. पश्चिम बंगाल, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में 26 सितंबर को बारिश हो सकती है. सप्ताह के दौरान असम और मेघालय में भारी वर्षा होने की संभावना है

राजस्थान के कुछ इलाकों में होगी बारिश

राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों से दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी हो गई है. हालांकि पूर्वी राजस्थान के कोटा, उदयपुर संभाग के कुछ भागों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश की गतिविधियां 25 से 30 सितंबर तक दर्ज होने की संभावना है. भरतपुर, जयपुर, अजमेर संभाग के कुछ भागों में भी 27-29 सितंबर के दौरान मेघ गर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.

आईएमडी के अनुसार पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, जोधपुर संभाग के अधिकांश भागों में आगामी तीन-चार दिन मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है. दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान में 28 से 30 सितंबर के दौरान कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com