बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने देशभर में अग्निपथ योजना के खिलाफ जारी विरोध के बीच शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पीसी की. पीसी के दौरान उन्होंने केंद्र की नई योजना की जमकर निंदा की. उन्होंने केंद्र से योजना के संबंध में युवाओं को केंद्रित करते हुए 20 सवाल किए और उनका जवाब देने की अपील की. इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी नेताओं को बॉर्डर पर जाने की चेतावनी दी. पीसी को संबोधित करते हुए उन्होंने सवाल किया कि क्या यह शिक्षित युवाओं के लिए मनरेगा जैसी योजना है या फिर इसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का कोई ''गुप्त एजेंडा'' है.
सरकार को दूर करनी चाहिए शंकाएं
पीसी के दौरान उन्होंने युवाओं से योजना के विरुद्ध शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने की अपील की. उन्होंने सवाल किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस पूरे मुद्दे पर चुप क्यों हैं. तेजस्वी ने यह भी कहा कि सरकार 'वन रैंक, वन पेंशन' की बात करती है, लेकिन ऐसी योजना लेकर आई है, जिसमें ''न रैंक, न पेंशन'' है. उन्होंने सरकार से 20 सवाल पूछे और कहा कि लोगों के मन में कई शंकाएं हैं, जिन्हें सरकार को दूर करना चाहिए.
केंद्र सरकार द्वारा बिना सोचे समझे लाई गयी योजनाएँ Take off से पहले ही Crash हो जाती है। ऐसी योजनाओं की अकाल मृत्यु हो जाती है लेकिन BJP के लोग आखिर तक फ़ालतू में इनका Hip-Hip Hurray..करते रहते है और बाद में योजना वापस ले लेते है।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) June 19, 2022
प्रेस वार्ता में सरकार से पूछे गए 20 सवाल। pic.twitter.com/oTkzGm6S9i
विपक्ष को दोषी ठहराया जा रहा
यादव ने पूछा कि अग्निपथ योजना सेना में भर्ती होने वाले अधिकारियों के लिए क्यों नहीं हैं? उन्होंने कहा, ''देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं और जो सैनिक बनना चाहते हैं, वे आक्रोशित हैं." उन्होंने इस योजना को वापस लेने की मांग की. पीसी के दौरान तेजस्वी ने आगजनी और हिंसा के लिए राष्ट्रीय जनता दल (राजद) को जिम्मेदार ठहराने संबंधी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दावों को खारिज किया और कहा कि इसके लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार है, लेकिन विपक्ष को दोषी ठहराया जा रहा है.
यह भी पढ़ें -
मामला दर्ज करने के लिए पुलिस को ब्लैंक चैक का दिया ऑफर, कमिश्नर से मिला ये जवाब
राष्ट्रपति चुनाव पर चर्चा के लिए BJP की पहली समन्वय समिति की बैठक आज, हो सकते हैं कई महत्वपूर्ण ऐलान
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं