विज्ञापन
This Article is From Mar 08, 2022

सड़क की तुलना हेमा मालिनी के गाल से करने वाले मंत्री जी की कार जब खस्ता सड़क पर नहीं चल पाई, पैदल नापा रास्ता

केंद्रीय राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने डिंडौरी जिले के दुर्गम स्थान पर बसे दुनिया बघाड़ गांव को सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत गोद लिया है और आज वह गोद लिए हुए गांव का दौरा करने पहुंचे थे, लेकिन सड़क की हालत बेहद खराब होने के कारण मंत्री के काफिले को गांव से पांच किलोमीटर पहले ही रोकना पड़ गया.

सड़क की तुलना हेमा मालिनी के गाल से करने वाले मंत्री जी की कार जब खस्ता सड़क पर नहीं चल पाई, पैदल नापा रास्ता
खस्ता सड़क के चलते मंत्री जी को कार से उतरकर चलना पड़ा पैदल
भोपाल:

केंद्रीय राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते (Faggan Singh Kulaste) ने मध्य प्रदेश के डिंडौरी में पिछले दिनों एक सड़क की तुलना हेमा मालिनी (Hema Malini) के गाल से करते हुए विवादित बयान दिया था और आज मंत्री जी को सड़क ख़राब होने की वजह से करीब एक किलोमीटर पैदल चलना पड़ा. दरअसल, केंद्रीय राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने डिंडौरी जिले के दुर्गम स्थान पर बसे दुनिया बघाड़ गांव को सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत गोद लिया है और आज वह गोद लिए हुए गांव का दौरा करने पहुंचे थे, लेकिन सड़क की हालत बेहद खराब होने के कारण मंत्री के काफिले को गांव से पांच किलोमीटर पहले ही रोकना पड़ गया. मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने गांव तक पैदल जाने का निर्णय लिया और वह पैदल ही गांव के लिए निकल पड़े हालांकि करीब एक किलोमीटर पैदल चलने के बाद मंत्री जी को दोबारा वाहन में बैठाकर गांव रवाना किया गया.

सांसद आदर्श ग्राम के ग्रामीणों ने भी मंत्री का जोरदार स्वागत किया और उनसे मिलकर काफी खुश नजर आए, क्योंकि गोद लेने के बाद कुलस्ते पहली बार दुनिया बघाड़ गांव पहुंचे थे. फग्गन सिंह कुलस्ते ने ग्रामीणों की मांग पर 44 लाख रुपए की लागत से सड़क निर्माण व 63 लाख रुपये की लागत से जल जीवन मिशन योजना के तहत नलजल योजना कार्यों को लोकार्पण किया. साथ ही सरकारी योजनाओं से लाभांवित हितग्राहियों को प्रमाण पत्र वितरित किए.

कुलस्ते ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि उन्होंने जानबूझकर दुर्गम स्थान पर बसे दुनिया बघाड़ जैसे गांव को गोद लिया है, जहां सड़क पानी व बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं का अभाव है ताकि ऐसे पिछड़े इलाके का समुचित विकास किया जा सके. फग्गन सिंह कुलस्ते ने ग्रामीणों से उनकी समस्याएं सुनीं और उनसे सुझाव भी मांगे.  मौके पर मौजूद अधिकारियों को गांव के विकास के लिए आवश्यक दिशानिर्देश दिए हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com