विज्ञापन
This Article is From Jul 08, 2022

दिल्ली में बड़े पैमाने पर मछलियों की मौत का उर्वरक प्रदूषण हो सकता है कारण: समिति

समिति में दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी), केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी), राजस्व विभाग, वन और वन्यजीव विभाग तथा पशुपालन विभाग के सदस्य शामिल हैं.

दिल्ली में बड़े पैमाने पर मछलियों की मौत का उर्वरक प्रदूषण हो सकता है कारण: समिति
प्रतीकात्‍मक फोटो
नई दिल्‍ली:

दिल्ली सरकार ने नजफगढ़ नाले में बड़ी संख्या में मछलियों की मौत की घटना की जांच के लिए 11 सदस्यीय समिति का गठन किया है. जांच में इस पर भी गौर किया जाएगा कि क्या घटना के पीछे उर्वरक प्रदूषण एक कारण है. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. समिति में दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी), केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी), राजस्व विभाग, वन और वन्यजीव विभाग तथा पशुपालन विभाग के सदस्य शामिल हैं. समिति के एक सदस्य ने पहचान जाहिर नहीं करने की शर्त पर कहा, ‘‘हमने कई स्थानों से पानी के नमूने एकत्र किए हैं और इनका परीक्षण किया जा रहा है ताकि ऑक्सीजन, भारी धातु, अमोनिया, नाइट्रेट्स और फॉस्फेट की सांद्रता का पता लगाया जा सके. कृषि क्षेत्रों (आस-पास के गांवों में) से उर्वरक के बहकर पहुंचने की आशंका है.''

सदस्य ने कहा, ‘‘कुछ मछलियों को नमूने के लिए एकत्र किया गया है. तीन-चार दिनों में रिपोर्ट आएगी.'' डीपीसीसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि रविवार सुबह नाले से लिए गए पानी के नमूनों की जांच रिपोर्ट आ गई है. रिपोर्ट को समिति को सौंप दिया गया है जो इसे अपने निष्कर्षों में शामिल करेगी. अधिकारियों के मुताबिक, दिल्ली-हरियाणा सीमा से लगे नजफगढ़ नाले में रहस्यमयी ढंग से बड़ी संख्या में मछलियां मृत पाई गई हैं.

गौरतलब है कि पास के झुलझुली गांव के निवासियों ने कहा कि नाले से करीब 200 मीटर दूर उनके गांव के एक तालाब में मछलियां भी मृत पाई गई हैं. दिल्ली के रावता गांव और हरियाणा के ढांसा बांध के बीच नाले के पांच किलोमीटर के हिस्से में ही मछलियां मृत मिली हैं.यमुना के बाद दिल्ली-एनसीआर के दूसरे सबसे बड़े जलाशय नजफगढ़ झील में ऐसी कोई घटना सामने नहीं आई है. स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने पहले कभी इस तरह की घटना नहीं देखी थी. नजफगढ़ नाला ढांसा गांव के पास दिल्ली में प्रवेश करता है और यमुना में मिल जाता है.

* भारत में पिछले 24 घंटे में 18,815 नए COVID-19 केस, कल से मामूली कमी
* "जापान के पूर्व PM शिंज़ो आबे को गोली लगी : 10 बातें
* खुद बिस्तर से उठ पा रहे लालू यादव, तबीयत में है सुधार, बेटी मीसा भारती ने शेयर की तस्वीर

जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे की हत्या, आज चुनाव प्रचार के दौरान मारी गई थी गोली

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com