विज्ञापन

कड़ी सुरक्षा के बीच जातीय संघर्ष से जूझ रहा मणिपुर लोकसभा चुनाव के लिए तैयार, 2 चरणों में होना है मतदान

Lok Sabha Elections 2024 : मणिपुर में पहाड़ी क्षेत्रों में रहने वाले कुकी और घाटी में रहने वाली मैतई के बीच हिंसक जातीय संघर्ष हुआ है. पिछले साल तीन मई से शुरू हुए इस संघर्ष में 200 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है और हज़ारों लोग बेघर हो गए हैं.

कड़ी सुरक्षा के बीच जातीय संघर्ष से जूझ रहा मणिपुर लोकसभा चुनाव के लिए तैयार, 2 चरणों में होना है मतदान
Lok Sabha Elections 2024 :इनर मणिपुर लोकसभा सीट में 32 विधानसभा क्षेत्र आते हैं.
इंफाल:

जातीय संघर्ष से जूझ रहे मणिपुर में पहले दो चरण के चुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. इनर मणिपुर लोकसभा सीट तथा आउटर मणिपुर लोकसभा सीट के तहत आने वाले 15 विधानसभा क्षेत्रों में शुक्रवार को पहले चरण के तहत मतदान होगा. आउटर मणिपर संसदीय सीट के तहत आने वाले शेष 13 विधानसभा क्षेत्रों में दूसरे चरण के तहत 26 अप्रैल को मतदान होगा.

इनर मणिपुर लोकसभा सीट में 32 विधानसभा क्षेत्र आते हैं. राज्य में कुल 60 विधानसभा सीट हैं. इनर मणिपुर सीट पर राज्य के शिक्षा मंत्री टी.बसंत कुमार सिंह एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी और कांग्रेस के अंगोमचा बिमोल अकोइजाम सहित कुल छह उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आरपीआई) ने टी. महेश्वर को टिकट दिया है, जबकि तीन अन्य निर्दलीय उम्मीदवार हैं. मतदान सुबह सात बजे शुरू होगा और शाम चार बजे तक चल सकता है.

जिला निर्वाचन अधिकारी टी. किरणकुमार ने कहा कि इनर मणिपुर संसदीय सीट में कुल 9.91 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के पात्र हैं, जिनमें से सबसे अधिक 3.81 लाख इंफाल पश्चिम जिले में हैं. उन्होंने कहा कि जातीय संघर्ष के कारण विस्थापित लोगों के लिए 29 विशेष मतदान केंद्रों बनाए गए हैं. इनके अलावा इनर मणिपुर संसदीय सीट में 1,319 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं.

मणिपुर में पहाड़ी क्षेत्रों में रहने वाले कुकी और घाटी में रहने वाली मैतई के बीच हिंसक जातीय संघर्ष हुआ है. पिछले साल तीन मई से शुरू हुए इस संघर्ष में 200 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है और हज़ारों लोग बेघर हो गए हैं. उन्होंने कहा कि इंफाल पश्चिम जिले में कुल 70 मतदान केंद्रों की पहचान संवेदनशील या अति संवेदनशील के रूप में की गई है और उनमें पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है तथा केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की तैनाती की गई है.

आउटर मणिपुर सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है. इस सीट पर नगा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) के के. टिमोथी जिमिक, कांग्रेस के अल्फ्रेड कन्नगम आर्थर और निर्दलीय उम्मीदवारो खो जॉन और एलिसन अबोनमई के बीच चतुष्कोणीय मुकाबला होगा. ये सभी उम्मीदवार नगा हैं. भाजपा ने इस सीट पर उम्मीदवार नहीं उतारा है और अपनी सहयोगी एनपीएफ को समर्थन दिया है. आउटर मणिपुर लोकसभा सीट पर 10.22 लाख से ज्यादा मतदाता हैं. अधिकारियों ने बताया कि आंतरिक रूप से विस्थापित लोगों के लिए चुराचांदपुर जिले में कुल 22 और कांगपोकपी में 24 विशेष मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
उम्रकैद और 5 करोड़ जुर्माना, जब प्लेन में फर्जी कॉल पर मिल गई थी तगड़ी सजा
कड़ी सुरक्षा के बीच जातीय संघर्ष से जूझ रहा मणिपुर लोकसभा चुनाव के लिए तैयार, 2 चरणों में होना है मतदान
इस वजह से टमाटर हुआ लाल, 100 रुपये के पार पहुंच बिगाड़ा रसोई का बजट
Next Article
इस वजह से टमाटर हुआ लाल, 100 रुपये के पार पहुंच बिगाड़ा रसोई का बजट
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com