विज्ञापन
This Article is From Feb 03, 2025

ममता कुलकर्णी हमारी महामंडलेश्वर हैं और रहेंगी: किन्नर अखाड़े की लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी

ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर पद से हटाने के सवाल पर आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने कहा कि ममता कुलकर्णी को 'श्री यमई ममता नंद गिरि' नाम दिया गया. वो किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर हैं और रहेगी.

ममता कुलकर्णी हमारी महामंडलेश्वर हैं और रहेंगी: किन्नर अखाड़े की लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी
कुछ लोगों ने बदनाम करने की कोशिश की: लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी
प्रयागराज:

महाकुंभ का तीसरा अमृत स्नान बसंत पंचमी पर सोमवार तड़के प्रारंभ हो गया है, जिसमें देश-दुनिया से लाखों श्रद्धालु गंगा, यमुना और सरस्वती के पवित्र त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाने आ रहे हैं. अमृत स्नान करने के लिए संगम घाट पर किन्नर अखाड़े की आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी भी पहुंची. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात भी की. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि, "आज बसंत पंचमी है और आज हम भगवान सूर्य नारायण के सुंदर रूप के दर्शन करते हैं. होली का त्योहार देवी सरस्वती की पूजा के साथ शुरू हो रहा है." वहीं ममता कुलकर्णी विवाद पर बात करते हुए लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने कहा कि ममता कुलकर्णी हमारी महामंडलेश्वर हैं और रहेंगी. कुछ लोगों ने बदनाम करने की कोशिश की लेकिन आज हम अपने पूरे अखाड़े के साथ स्नान कर रहे हैं.

जानें क्या है पूरा मामला

24 जनवरी को किन्नर अखाड़े में जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर स्वामी महेंद्रानंद गिरि, किन्नर अखाड़ा की आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी और अन्य किन्नर महामंडलेश्वरों की उपस्थिति में ममता कुलकर्णी सहित छह नए महामंडलेश्वरों का पट्टाभिषेक किया गया था. ममता कुलकर्णी को नया नाम यमाई ममता नंद गिरि दिया गया था. हालांकि बाद में ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर बनाने को लेकर काफी विवाद हुआ. जिसके बाद अखाड़े के कथित संस्थापक ऋषि अजय दास ने ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर पद से हट दिया और  किन्नर अखाड़े की आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी को भी पदमुक्त करने की घोषणा की.

लेकिन लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने एक बयान जारी कर तब स्पष्ट रूप से कहा था कि, “जो भी मेरे बोर्ड और मेरे सिस्टम में होगा, वही मुझे निकाल सकता है.  कुलकर्णी महामंडलेश्वर हैं और बनी रहेंगी. उनके खिलाफ अब कोई आरोप नहीं है और सारे मामले रद्द किए जा चुके हैं.

ये भी पढ़ें-महाकुंभ में बसंत पंचमी का अमृत स्नान LIVE: सुबह 3 बजे ही वॉर रूम में बैठ गए CM योगी, पल-पल का ले रहे अपडेट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com