महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री अनिल परब मंगलवार को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी के सामने पेश हुए. पेशी के बाद उन्होंने कहा कि मुझे आज पूछताछ के लिए बुलाया गया था. मुझसे जो भी सवाल पूछे गए हैं मैंने सभी सवालों के जवाब दिए हैं. इसके पहले भी दिए हैं और इसके बाद भी अगर पूछे जाएंगे तो उन सवालों के जवाब मैं दूंगा. दापोली का जो रिसोर्ट मेरा बताया जा रहा है वह रिसोर्ट मेरा नहीं है ऐसा मैं पहले भी बता चुका हूं फिलहाल मुझे कल पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा या नहीं इस बारे में जानकारी नहीं है. कल सुबह मुझे इसके बारे में पता लगेगा और तब मैं उस पर निर्णय लूंगा.
शिवसेना में हुए विद्रोह को लेकर उन्होंने कहा कि इसके बारे में जो चर्चा है मुझे उसके बारे में कुछ जानकारी नहीं है. क्योंकि मैं दिनभर ईडी की पूछताछ में था इसलिए मैं उस विषय पर कुछ नहीं बोलूंगा. गौरतलब है कि ईडी ने समन जारी कर परब को उसके मुंबई स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में पेश होने के लिए कहा था.इससे पहले परब को 15 जून को भी तलब किया गया था, लेकिन आधिकारिक काम का हवाला देते हुए वह उस दिन पेश नहीं हुए थे.
ईडी ने परब और अन्य के खिलाफ पीएमएलए के तहत एक नया मामला दर्ज करने के बाद मई में मंत्री के परिसरों तथा उनसे कथित तौर पर जुड़े लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की थी. 57 वर्षीय परब शिवसेना के तीन बार के विधान परिषद सदस्य हैं. वह राज्य के परिवहन और संसदीय कार्य मंत्री भी हैं.
ये भी पढ़ें-
- शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे से फोन पर बात की : सूत्र
- एकनाथ शिंदे को चीफ व्हिप पद से हटाया गया, अजय चौधरी बनाए गए नए चीफ व्हिप
- महाराष्ट्र में संकट के बीच डिप्टी सीएम समेत बड़े नेता सीएम उद्धव ठाकरे से मिले
Video : 5 की बात: शिवसेना के विधायक हुए नाराज, क्या उद्धव ठाकरे बचा पाएंगे सरकार?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं