Maharashtra Municipal Election Final Results LIVE Updates: महाराष्ट्र की 29 महानगरपालिकाओं के चुनाव में भाजपा और सहयोगी दलों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है. भाजपा और सहयोगी दलों ने कई नगरनिगमों में जीत दर्ज की है. साथ ही अविभाजित शिवसेना के करीब तीन दशक पुराने वर्चस्व को खत्म करते हुए भाजपा शुक्रवार को बृहन्मुंबई महानगर पालिका यानी बीएमसी चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी और पुणे सहित कई शहरों की नगर निगमों में अपना परचम फहराया है. मुंबई के सभी 227 वार्डों के चुनाव परिणाम आधी रात के आसपास घोषित किए गए. भाजपा ने 89 सीट जीतीं और उसकी सहयोगी शिवसेना ने 29 सीट अपने नाम कीं, जबकि शिवसेना (उबाठा) को 65 और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) को छह सीटें मिलीं. बीएमसी चुनाव में भाजपा ने अपना ही रिकॉर्ड दिया है. वहीं अब मुंबई के मेयर को लेकर भी चर्चा शुरू हो गई है. मुंबई का मेयर कौन होगा, यह जानने के लिए लोग काफी उत्सुक हैं. बीएमसी चुनाव में ऐसे कई चेहरे हैं, जिनके नाम की मेयर पद को लेकर चर्चा शुरू हो चुकी है. इनमें दहिसर के वार्ड नंबर दो से जीत दर्ज करने वाली तेजस्वी घोसालकर से लेकर विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष प्रवीण दरेकर के भाई प्रकाश दरेकर और बीएमसी में बीजेपी दल के पूर्व नेता प्रभाकर शिंदे से विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर के भाई मकरंद नार्वेकर तक का नाम शामिल है.
Maharashtra Election Results LIVE:
BMC में हर दूसरा वोट बीजेपी को मिला, 89 सीटों के साथ नया रिकॉर्ड, पढ़ें महाविजय की इनसाइड स्टोरी
देश की सबसे अमीर महानगरपालिका बीएमसी के नतीजे लगभग साफ हो चुके हैं. बीजेपी 89 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है, लेकिन असली कहानी उन 29 सीटों में छिपी है, जो मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने जीती हैं.
बीएमसी चुनाव शहरी लोगों के भाजपा पर भरोसे जो दर्शाता है: तेजस्वी सूर्या
भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने बीएमसी चुनावों पर उन्होंने कहा, "बीएमसी चुनाव के परिणाम शहरी भारत विशेषकर हमारे शहरों के लोगों के भाजपा नेतृत्व पर भरोसे को दर्शाते हैं. अगर राज्य सरकार ग्रेटर बेंगलुरु अथॉरिटी (जीबीए) के चुनाव कराने को लेकर गंभीर है, तो मुझे पूरा विश्वास है कि प्रस्तावित पांचों निगमों में से भाजपा बेंगलुरु में भी शानदार जीत हासिल करेगी."
#WATCH | Bengaluru, Karnataka: BJP MP Tejasvi Surya says, "What has taken place in Ballari is unfortunate...To protect their party men, the state government is attacking the bureaucracy, attacking honest officers who are only doing their duty, which is very unfortunate. There is… pic.twitter.com/J83VtakjVG
— ANI (@ANI) January 17, 2026
महाराष्ट्र के एकमात्र धुरंधर आपके देवेंद्र... मुंबई में लगे पोस्टर
मुंबई भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष तजिंदर सिंह तिवाना ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की तस्वीर वाले पोस्टर मुंबई के विभिन्न स्थानों पर लगाए हैं. इन पोस्टरों में मराठी में लिखा है कि महाराष्ट्र के एकमात्र धुरंधर आपके देवेंद्र' लिखा है. तिवाना ने कल ही चुनाव में जीत दर्ज की है. दरअसल, बीएमसी चुनावों में 227 वार्डों में से भाजपा ने 89 वार्ड, शिवसेना (यूबीटी) ने 65 वार्ड, कांग्रेस ने 24 वार्ड, एआईएमआईएम ने 8 वार्ड, एमएनएस ने 6 वार्ड, एनसीपी ने 3 वार्ड, सपा ने 2 वार्ड और एनसीपी-सपा ने 1 वार्ड में जीत दर्ज की है.
#WATCH | Mumbai: "Dhurandhar Devendra" posters featuring CM Devendra Fadnavis put up at various places in Mumbai by Tajinder Singh Tiwana, president of the Mumbai BJP Yuva Morcha, who was also elected as a corporator yesterday.
— ANI (@ANI) January 17, 2026
In the BMC elections, out of 227 wards, the BJP… pic.twitter.com/wqQsTZLfVj
बीएमसी चुनाव के सभी नतीजे घोषित, जानिए क्या रहा अंतिम परिणाम
BMC चुनाव | सभी 227 वार्डों के नतीजे घोषित हो गए हैं।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 17, 2026
बीजेपी 89 वार्डों पर, शिवसेना (UBT) 65 वार्डों पर, शिवसेना 29 वार्डों पर, कांग्रेस 24 वार्डों पर, AIMIM 8 वार्डों पर, MNS 6 वार्डों पर, NCP 3 वार्डों पर, SP 2 वार्डों पर और NCP SP 1 वार्ड पर विजयी रही। pic.twitter.com/THNM0NtF8O