विज्ञापन
This Article is From Nov 03, 2022

महाराष्ट्र सरकार एक साल में 75 हजार पदों पर शुरू करेगी भर्ती , दो एजेंसियां नियुक्त

फडणवीस ने कहा, ‘‘सरकार अगले हफ्ते 8500 पदों पर भर्ती का ऐलान करेगी जिसके बाद पुलिस विभाग में 18500 पदों पर भर्ती की जाएगी. एक साल में हम 75 हजार पदों के लिए भर्ती की प्रक्रिया शुरू करेंगे.’’ 

महाराष्ट्र सरकार एक साल में 75 हजार पदों पर शुरू करेगी भर्ती , दो एजेंसियां नियुक्त
सरकारी विभागों को आरक्षण के प्रावधानों के अनुरूप रिक्तियों की घोषणा करने के लिए कहा गया है.
मुंबई:

महाराष्ट्र सरकार ने विभिन्न सरकारी विभागों में भर्ती के लिए टीसीएस समेत दो पेशेवर एजेंसियां नियुक्त की हैं ताकि ‘फर्जीवाडे' को टाला जा सके. उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने यहां बृहस्पतिवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि राज्य सरकार एक साल में 75 हजार पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू करेगी. फडणवीस एक कार्यक्रम में बोल रहे थे, जिसमें सरकारी नौकरी पाने वाले कुछ अभ्यर्थियों को नियुक्त पत्र सौंपे गए.

फडणवीस ने कहा कि टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और केंद्र सरकार की एजेंसी आईबीपीएस को नियुक्त किया गया है जो सार्वजनिक बैंकों और रेलवे में बड़े पैमाने पर भर्ती करती है. उन्होंने कहा कि इन दोनों एजेंसियों को राज्य सरकार की नौकरी के लिए अगले चरण की भर्ती करने के लिए नामित किया गया है.

फडणवीस ने कहा, ‘‘सरकार अगले हफ्ते 8500 पदों पर भर्ती का ऐलान करेगी जिसके बाद पुलिस विभाग में 18500 पदों पर भर्ती की जाएगी. एक साल में हम 75 हजार पदों के लिए भर्ती की प्रक्रिया शुरू करेंगे.'' सरकारी विभागों को आरक्षण के प्रावधानों के अनुरूप रिक्तियों की घोषणा करने के लिए कहा गया है ताकि बाद में किसी तरह के भ्रम की स्थिति नहीं बने.

यह भी पढ़ें -
-- 7 साल के बच्चे को बिच्छू के काटने से पड़े दिल के कई दौरे, अस्पताल में हारी ज़िंदगी की लड़ाई
-- खराब नंबरों से गुस्साए किशोरों ने की टीचर की पीट-पीटकर हत्या, पार्क में मिला शव

VIDEO: महाराष्‍ट्र में उद्योग बाहर जाने को लेकर राजनीति तेज, सरकार और विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्‍यारोप

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com