विज्ञापन
This Article is From Mar 27, 2017

19 विपक्षी विधायकों का निलंबन निरस्त कर सकती है महाराष्ट्र सरकार

19 विपक्षी विधायकों का निलंबन निरस्त कर सकती है महाराष्ट्र सरकार
महाराष्ट्र की सीएम देवेंद्र फड़नवीस (फाइल फोटो)
मुंबई: महाराष्ट्र में बीजेपी नीत सरकार 19 विपक्षी विधायकों का निलंबन निरस्त कर सकती है जिन्हें वित्त मंत्री सुधीर मुनगंटीवार का बजट भाषण बाधित करने पर सदन से निलंबित कर दिया गया था. भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘‘सरकार ने संकेत दिया है कि वह विधायकों का निलंबन 29 मार्च से निरस्त करने को तैयार है जब तीन दिन के अंतराल के बाद सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू होगी.’’ निलंबित 19 विधायकों में से 10 राकांपा के और नौ कांग्रेस के हैं.

संसदीय मामलों के मंत्री गिरीश बापट ने भी शनिवार को संकेत दिया था कि सरकार ने विधायकों के प्रति अपना रख नरम कर लिया है, जिन्हें 31 दिसंबर तक के लिए निलंबित किया गया था. विधानसभाध्यक्ष हरिभाउ बागड़े ने गत 22 मार्च को 19 विधायकों को मुनगंटीवार के बजट भाषण के दौरान विधानसभा में हंगामा करने पर निलंबित कर दिया था. तभी से विपक्षी पार्टियां सरकार को ‘‘तानाशाह और किसान विरोधी’’ बताते हुए सदन की कार्यवाही का बहिष्कार कर रही हैं.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
19 विपक्षी विधायक, 19 Opposition MLA, निलंबन, Suspension, महाराष्ट्र सरकार, Government Of Maharashtra