महाराष्ट्र के उद्योग मंत्री उदय सामंत ने घोषणा की है कि जल्द ही जत तालुका में महाराष्ट्र इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (एमआईडीसी) की स्थापना की कोशिश होगी. इसपर आठ दिन के अंदर मुंबई में बैठक होगी और फ़ैसला लिया जाएगा. उद्योग मंत्री उदय सामंत ने बताया कि 100 हेक्टेयर क्षेत्र में एमआईडीसी स्थापित करने के संबंध में निर्णय लिया जाएगा और पानी के साथ-साथ यहां लोगों को रोजगार प्रदान करने पर सरकार योजना तैयार कर रही है.
महाराष्ट्र के उद्योग मंत्री उदय सामंत आज सांगली ज़िले के दौरे पर हैं. सांगली के जत तालुक़ा के 42 गांवों में सूखा प्रभावित, नाराज़ लोगों से मिलेंगे और जनप्रतिनिधियों से बातचीत करेंगे.कर्नाटक की सीमा से सटे सांगली जिले के जत तालुका के ग्रामीणों ने कर्नाटक जाने की चेतावनी दी थी. सांगली का जत तालुक़ा वर्षों से पानी से वंचित है, इसको लेकर यहाँ के ग्रामीणों में सालों से बहुत नाराज़गी है. मंत्री ने सांगली के टिकोंडी गांव में का जब दौरा किया तो ग्रामीण बातचीत के दौरान बेहद ग़ुस्से में दिखे.
कर्नाटक सरकार की ओर से जत तालुक़ा के कुछ गांवों में पानी पहुंचाया गया था. हाल ही में कर्नाटक के सीएम द्वारा यहां के गांवों पर दावे के बाद, यहां ग्रामीणों ने कर्नाटक में शामिल होने मांग शुरू कर दी थी.
कर्नाटक के दावों पर उदय सामंत ने कहा कि हम यहां MIDC शुरू करेंगे, रोज़गार प्रदान करेंगे. सीमा क्षेत्र का मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है. हम सुप्रीम कोर्ट में भी पक्ष रखेंगे लेकिन ये बातें शुरू हो चुकी हैं. मुझे लगता है कि यह दोनों राज्यों के लिए ठीक नहीं है. मुंबई जाकर मैं मुख्यमंत्री से बात करूंगा. दोबारा आना पड़ा तो पंद्रह-बीस दिन बाद फिर आऊंगा, लेकिन यहां के लोगों की मांगों को लेकर शिंदे-फडणवीस सरकार बेहद गम्भीर है.
यह भी पढ़ें-
गुजरात चुनाव : PM मोदी और अमित शाह ने डाला वोट, 93 सीटें दांव पर, एक्जिट पोल आज शाम
"कुछ अलग करें": अरविंद केजरीवाल की गुजरात के मतदाताओं से अपील
"जो मुस्लिम औरतों को टिकट दे रहे हैं वो..", गुजरात चुनाव से पहले शाही इमाम सिद्दीकी का विवादित बयान
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं