मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के जल संसाधन मंत्री और सांवेर विधानसभा सीट से विधायक तुलसी सिलावट को उनके ही इलाके के लोग नहीं पहचानते हैं. सिलावट जब इंदौर के एक टीकाकरण केंद्र पर पहुंचे और टीका लगवाने आई एक महिला से जब उन्होंने पूछा कि क्या मुझे पहचानती हो? मैं कौन हूं? महिला ने झिझककर जवाब में कमलनाथ जी कहा. इस पर मंत्री दंग रह गए. इस वाकये का वीडियो वायरल हो रहा है.
वीडियो में साफ दिख रहा है कि मंत्री तुलसी सिलावट एक महिला से बात करते हुए नजर आ रहे हैं. बीजेपी मंत्री तुलसी सिलावट ने महिला से पूछा: मेरा नाम जानती हो? इस पर वैक्सीन लगवाने गई महिला ने कहा: हां, कमलनाथ.
कांग्रेस से पाला बदलकर बीजेपी में आए तुलसी सिलावट ने टीका केन्द्र में जब एक महिला से पूछा उन्हें जानती हैं तो जवाब मिला जी आप कमलनाथ हैं 🤣 pic.twitter.com/LukhlK09hM
— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) June 12, 2021
बीजेपी के मंत्री तुलसी सिलावट ने सरेआम अपनी बेइज्जती होते हुए देखी तो बोल पड़े, "अरे! शिवराज कह देती, सिंधिया कह देती...कमलनाथ क्यों " वीडियो में दिख रहा है कि इसके बाद महिला ने तुलसी सिलावट के पैर छुए. उसके बाद मंत्री ने बेटा कहते हुए महिला से कहा, कोई बात नहीं. ये कहकर मंत्री ने माहौल का हल्का कर दिया. बता दें कि तुलसी सिलावट कांग्रेस से ही पाला बदलकर बीजेपी में आए हैं.
''मुझसे दूर रहें, मैंने अभी कोरोना का टीका नहीं लगवाया'', पुलिस ने सीने पर लगा दी तख्ती
इस वीडियो को कांग्रेस ने भी ट्वीट किया है और बीजेपी पर निशाना साधा है. कांग्रेस ने लिखा है, ‘प्रदेश की जनता के दिल और ज़ुबान पर राज करने वाले कमलनाथ की ये पहचान बीजेपी के लिये खतरे की घंटी है.'
जब मंत्री का हुआ सच से सामना,
— MP Congress (@INCMP) June 10, 2021
—पूछा कौन हूँ मैं, महिला बोली “कमलनाथ”;
प्रदेश की जनता के दिल और ज़ुबान पर राज करने वाले कमलनाथ की ये पहचान बीजेपी के लिये ख़तरे की घंटी है।
सच्चाई के रास्ते,
वो दिल में उतर गये,
छोटे से कार्यकाल में,
सबका भला कर गये।
“मध्य प्रदेश का गौरव कमलनाथ” pic.twitter.com/yJBpAZy818
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं