विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Oct 05, 2022

दिल्ली में लाल किले पर लव कुश रामलीला में पहुंचे सीएम अरविंद केजरीवाल और अभिनेता प्रभास

दिल्ली में दो साल की प्रतीक्षा के बाद सितारों से सजी रामलीला की वापसी के साथ हर तरफ दशहरा उत्सव की धूम है.

Read Time: 2 mins
दिल्ली में लाल किले पर लव कुश रामलीला में पहुंचे सीएम अरविंद केजरीवाल और अभिनेता प्रभास
नई दिल्ली:

दिल्ली में दो साल की प्रतीक्षा के बाद सितारों से सजी रामलीला की वापसी के साथ हर तरफ दशहरा उत्सव की धूम है. दिल्ली में भव्य रामलीला प्रस्तुति के लिए मशहूर लाल किला स्थित ‘लव कुश रामलीला' ने महाकाव्य के विभिन्न पात्रों की भूमिका निभाने के लिए कई बॉलीवुड और टीवी सितारों के अलावा नेताओं को आमंत्रित किया गया. राघव तिवारी (राम), देबलिना चटर्जी (सीता), अखिलेंद्र मिश्रा (रावण),अरुण मंडोला (लक्ष्मण), अमित नांगिया (मंदोदरी) समेत कई टीवी और फिल्मी सितारों ने इस साल की प्रस्तुति में भाग लिया. आज दशहरे के दिन शाम 5 बजे से रामलीला मंचन कार्यक्रम की शुरुआत हुई. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस अवसर पर कहा कि भगवान राम ने त्याग किया था. उन्होंने कहा कि पूरे अयोध्या की जनता राम के साथ थी लेकिन उन्होंने त्याग किया. साथ ही उन्होंने कहा कि हमें यह संकल्प लेना चाहिए कि हमारा देश दुनिया का सबसे मजबूत देश बने.

बताते चलें कि इस अवसर पर अभिनेता प्रभास भी पहुंचे थे.लव कुश रामलीला कमेटी के प्रमुख अर्जुन कुमार ने कहा था कि लोग प्रतिबंधों को हटाने का स्वागत कर रामलीला में शमिल हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि पांच लाख से अधिक आमंत्रण कार्ड वितरित किये गये थे.आयोजकों के दावों के अनुसार रामलीला को देखने के लिए हर दिन लगभग 25 हजार लोग पहुंच रहे थे.

ये भी पढ़ें -

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
'जेब और करनी होगी ढीली...', DU ने मार्कशीट और डिग्री सर्टिफिकेट में सुधार के लिए बढ़ाई फीस
दिल्ली में लाल किले पर लव कुश रामलीला में पहुंचे सीएम अरविंद केजरीवाल और अभिनेता प्रभास
"देर रात से ही एयरपोर्ट पर फैंस का लगा जमावड़ा..."T20 वर्ल्ड चैंपियन टीम इंडिया के स्वागत के लिए IGI पर उमड़े प्रशंसक
Next Article
"देर रात से ही एयरपोर्ट पर फैंस का लगा जमावड़ा..."T20 वर्ल्ड चैंपियन टीम इंडिया के स्वागत के लिए IGI पर उमड़े प्रशंसक
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;