दिल्ली में लाल किले पर लव कुश रामलीला में पहुंचे सीएम अरविंद केजरीवाल और अभिनेता प्रभास

दिल्ली में दो साल की प्रतीक्षा के बाद सितारों से सजी रामलीला की वापसी के साथ हर तरफ दशहरा उत्सव की धूम है.

दिल्ली में लाल किले पर लव कुश रामलीला में पहुंचे सीएम अरविंद केजरीवाल और अभिनेता प्रभास

नई दिल्ली:

दिल्ली में दो साल की प्रतीक्षा के बाद सितारों से सजी रामलीला की वापसी के साथ हर तरफ दशहरा उत्सव की धूम है. दिल्ली में भव्य रामलीला प्रस्तुति के लिए मशहूर लाल किला स्थित ‘लव कुश रामलीला' ने महाकाव्य के विभिन्न पात्रों की भूमिका निभाने के लिए कई बॉलीवुड और टीवी सितारों के अलावा नेताओं को आमंत्रित किया गया. राघव तिवारी (राम), देबलिना चटर्जी (सीता), अखिलेंद्र मिश्रा (रावण),अरुण मंडोला (लक्ष्मण), अमित नांगिया (मंदोदरी) समेत कई टीवी और फिल्मी सितारों ने इस साल की प्रस्तुति में भाग लिया. आज दशहरे के दिन शाम 5 बजे से रामलीला मंचन कार्यक्रम की शुरुआत हुई. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस अवसर पर कहा कि भगवान राम ने त्याग किया था. उन्होंने कहा कि पूरे अयोध्या की जनता राम के साथ थी लेकिन उन्होंने त्याग किया. साथ ही उन्होंने कहा कि हमें यह संकल्प लेना चाहिए कि हमारा देश दुनिया का सबसे मजबूत देश बने.

बताते चलें कि इस अवसर पर अभिनेता प्रभास भी पहुंचे थे.लव कुश रामलीला कमेटी के प्रमुख अर्जुन कुमार ने कहा था कि लोग प्रतिबंधों को हटाने का स्वागत कर रामलीला में शमिल हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि पांच लाख से अधिक आमंत्रण कार्ड वितरित किये गये थे.आयोजकों के दावों के अनुसार रामलीला को देखने के लिए हर दिन लगभग 25 हजार लोग पहुंच रहे थे.

ये भी पढ़ें -

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com