विज्ञापन

अवैध धर्मांतरण मामले में जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा गिरफ्तार, हिंदू लड़कियों के इस्लाम अपनाने पर देता था लाखों रुपए

गैंग के सदस्यों ने करीब 40 बार इस्लामिक देशों में यात्रा करने की जानकारी यूपी ATS को मिली है. गैंग के सदस्यों ने खुद के नाम और अलग-अलग संस्थाओं के नाम से 40 से भी ज्यादा खाते खुलवाए थे, जिनमे लगभग 100 करोड़ रुपये की धनराशि का लेन देन हुआ है.

अवैध धर्मांतरण मामले में जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा गिरफ्तार, हिंदू लड़कियों के इस्लाम अपनाने पर देता था लाखों रुपए
लखनऊ के छांगुर बाबा को एटीएस ने गिरफ्तार किया है.

Jamaluddin alias Changur Baba Arrested: यूपी की राजधानी लखनऊ से एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां अवैध धर्मांतरण के आरोप ( Illegal Conversion Case) में जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा को यूपी ATS ने गिरफ्तार कर लिया है. उन पर अवैध धर्मांतरण कराने के आरोप हैं. उनके गैंग के संबंध में कुछ महत्वपूर्ण बातें सामने आई है. बलरामपुर जिले के उतरौला थाना क्षेत्र के मधपुर के रहने वाले नसरीन, जमालुद्दीन, महबूब आदि के नाम से कई संदिग्ध व्यक्तियों के रहने, विदेशी फण्डिंग से एक साल के अन्दर करोड़ों रुपये की संपत्ति- शोरूम, बंगला, लग्जरी गाडिया ख़रीदने की शिकायत मिली थी.

जांच में क्या मिला

जांच से पता चला कि जमालुददीन उर्फ छांगुर बलरामपुर में तीन-चार सालों से रह रह रहा है. उसी पते पर मुंबई के नवीन घनश्याम अपनी पत्नी नीतू रोहरा, बेटी समाले रोहरा के साथ रहता था. तीनों मूलरूप से सिंधी है जिनका ब्रेनवाश करके छांगुर शाह ने उन्हें इस्लाम धर्म में शामिल करा लिया.

इस्लाम धर्म स्वीकार करने पर तीनों ने अपना नाम जमालुद्दीन, नसरीन और सबीहा रख लिया. जिनके साथ छांगुर बाबा ग्राम मधपुर में चांद औलिया दरगाह के बगल में रह रहा है, छांगुर बाबा ने शिजर-ए-तैय्यबा नाम से एक पुस्तक भी छपवा रखी है जिससे ये लोग इस्लाम धर्म का प्रचार-प्रसार करते हैं

प्रेमजाल में फँसा कर धर्म परिवर्तन कराना

लखनऊ की गुंजा गुप्ता को अबू अंसारी ने धोखे से हिन्दू नाम रख कर और अमित बन कर प्रेम जाल में फँसाया. छांगुर शाह के पास दरगाह ले गया जहां नीतू उर्फ नसरीन, नवीन उर्फ जमालुददीन ने गुन्जा गुप्ता का ब्रेनवाश करके खुशहाल जीवन का प्रलोभन देकर इस्लाम धर्म स्वीकार कराकर, अलीना अंसारी नाम रख दिया

धर्म परिवर्तन कराने के लिए तय रेट

हिन्दू धर्म के ब्राह्मण, सरदार या फिर क्षत्रिय की लड़की को इस्लाम स्वीकार कराने पर पन्द्रह-सोलह लाख रुपये, पिछड़ी जाति की लडकी के लिये दस से बारह लाख रुपए और अन्य जाति की लड़कियों को आठ से दस लाख रुपए तय किए गए थे.

विदेश यात्रा का ब्यौरा

गैंग के सदस्यों ने करीब 40 बार इस्लामिक देशों में यात्रा करने की जानकारी यूपी ATS को मिली है. गैंग के सदस्यों ने खुद के नाम और अलग-अलग संस्थाओं के नाम से 40 से भी ज्यादा खाते खुलवाए थे, जिनमे लगभग 100 करोड़ रुपये की धनराशि का लेन देन हुआ है .

गरीबों असहायों को प्रलोभन / मुकदमे में फँसाने कि धमकी देकर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाना इस गैंग का काम था. इस गैंग के प्रमुख सदस्य छांगुर बाबा, महबूब, पिंकी हरिजन, हाजिरा शंकर, एमेन रिजवी (कथित पत्रकार), सगीर, नीतू रोहरा मिल कर गरीब और लाचार लोगों को धर्मान्तरण के लिए टारगेट करते है बात न मानने पर मुकदमा कराने का दबाव बनाते है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com