विज्ञापन
This Article is From Oct 23, 2023

लोकसभा अध्‍यक्ष ने विजयादशमी की पूर्व संध्‍या पर लोगों को दी शुभकामनाएं 

ओम बिरला ने कहा कि हम सत्य, न्याय और नीति के मार्ग पर आगे बढ़े, मानवता के कल्याण के लिए अपना जीवन समर्पित करें. यही संदेश हमें विजयादशमी का त्योहार देता है.

लोकसभा अध्‍यक्ष ने विजयादशमी की पूर्व संध्‍या पर लोगों को दी शुभकामनाएं 
ओम बिरला ने कहा कि सभी के जीवन में समृद्धि आए, मेरी यही मंगल कामना है. (फाइल)
नई दिल्‍ली:

लोकसभा अध्‍यक्ष ओम बिरला (Lok Sabha Speaker Om Birla) ने विजयादशमी (Vijayadashami) की पूर्व संध्या पर लोगों को शुभकामनाएं दी हैं. बिरला ने अपने संदेश में कहा कि यह त्योहार बुराई पर अच्छाई, असत्य पर सत्य, अनीति पर नीति और अन्याय पर न्याय की विजय का प्रतीक है. साथ ही उन्‍होंने कहा कि भगवान श्रीराम ने जिन आदर्शों के साथ अपना जीवन जिया, हम उन आदर्शों का अनुसरण करें. 

लोकसभा अध्‍यक्ष ने अपने संदेश में कहा, "विजयादशमी के पावन पर्व पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं. यह त्योहार बुराई पर अच्छाई, असत्य पर सत्य, अनीति पर नीति और अन्याय पर न्याय की विजय का प्रतीक है. नवरात्रि के नौ दिन मां भगवती की उपासना और आराधना से जो शक्ति और ऊर्जा हमने अर्जित की है, उसे हम अपने देश और समाज के लिए समर्पित करें, यह सीख हमें इस त्योहार से मिलती है. 

साथ ही उन्‍होंने कहा, "भक्ति और शक्ति के साथ यह त्योहार हमारे आत्म बल को मजबूत करता है, भगवान श्री राम ने जिन आदर्शों के साथ अपना जीवन जिया, हम उन आदर्शों का अनुसरण करें. हम सत्य, न्याय और नीति के मार्ग पर आगे बढ़े, मानवता के कल्याण के लिए अपना जीवन समर्पित करें. यही संदेश हमें विजयादशमी का त्योहार देता है."

उन्‍होंने कहा कि भगवान श्री राम के आशीर्वाद से हर घर-परिवार में खुशहाली आए, सभी के जीवन में समृद्धि आए, मेरी यही मंगल कामना है. 

ये भी पढ़ें :

* पी20 शिखर सम्मेलन में लोकसभा अध्यक्ष ने भारत के आंतरिक मुद्दों पर यूरोपीय संसद में प्रस्ताव लाने का किया विरोध
* लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मानवता के बेहतर भविष्य के लिए संसदीय कूटनीति की हिमायत की
* जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए नीतियां, कानून पर्याप्त नहीं; जीवनशैली बदलने की जरूरत: ओम बिरला

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
सिक्किम में भारी बारिश के चलते कई स्थानों पर भूस्खलन, पुल और सड़कें क्षतिग्रस्त
लोकसभा अध्‍यक्ष ने विजयादशमी की पूर्व संध्‍या पर लोगों को दी शुभकामनाएं 
गुजरात के साबरकांठा में तेज रफ्तार ट्रेलर ने कार सवारों को रौंदा, 7 लोगों की मौत
Next Article
गुजरात के साबरकांठा में तेज रफ्तार ट्रेलर ने कार सवारों को रौंदा, 7 लोगों की मौत
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com