विज्ञापन
This Article is From May 14, 2024

PM Narendra Modi Affidavit: PM मोदी की कितनी बढ़ी संपत्ति? कितना भरते हैं टैक्स? जानिए हर एक बात

एफिडेविट के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इनकम का प्राइमरी सोर्स उनकी गवर्नमेंट सैलरी और उनकी सेविंग्स पर मिला इंटरेस्ट है. 2024 के एफिडेविट के मुताबिक, पीएम मोदी ने फाइनेंशियल ईयर 2023-24 में 3 लाख 33 हजार 179 रुपये का इनकम टैक्स भरा है

PM Narendra Modi Affidavit: PM मोदी की कितनी बढ़ी संपत्ति? कितना भरते हैं टैक्स? जानिए हर एक बात
पीएम मोदी वाराणसी से तीसरी बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं. नामांकन से एक दिन पहले उन्होंने मेगा रोडशो किया.
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने तीसरी बार वाराणसी लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल कर दिया है. पीएम मोदी ने मंगलवार (14 मई) को 4 प्रस्तावकों और सीएम योगी की मौजदूगी में पर्चा भरा. उनके प्रस्तावकों में गणेश्वर शास्त्री, बैजनाथ पटेल, लालचंद कुशवाहा और संजय सोनकर शामिल रहे. पीएम मोदी की ओर से दाखिल किए गए एफिडेविट के मुताबिक, उनकी चल संपत्ति में 2014 और 2019 के बीच 52 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. उनकी ज्यादातर चल संपत्ति भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) में 1.27 करोड़ रुपये की फिक्स्ड डिपॉजिट के रूप में है. एफिडेविट में पीएम मोदी ने ये भी जानकारी दी कि वो हर साल कितना इनकम टैक्स भरते हैं. 

एफिडेविट के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इनकम का प्राइमरी सोर्स उनकी गवर्नमेंट सैलरी और उनकी सेविंग्स पर मिला इंटरेस्ट है. 2024 के एफिडेविट के मुताबिक, पीएम मोदी ने फाइनेंशियल ईयर 2023-24 में 3 लाख 33 हजार 179 रुपये का इनकम टैक्स भरा है. 

PM Modi Election Affidavit by on Scribd

पीएम मोदी की 5 साल की इनकम
पीएम मोदी ने एफिडेविट में अपने पिछले 5 साल के इनकम का भी ब्योरा दिया है. 2018-19 में उनकी इनकम 11 लाख 14 हजार 230 थी. 2019-20 में उनकी इनकम 17 लाख 20 हजार 760 हुई. 2020-21 में पीएम की इनकम 17 लाख 07 हजार 930 हुई. 2021-22 में उनकी इनकम 15 लाख 41 हजार 870 थी. वहीं, 2022-23 में प्रधानमंत्री को 23 लाख 56 हजार 080 रुपये का इनकम हुआ है. 

पीएम के हाथ में कितना कैश?
पीएम नरेंद्र मोदी ने एफिडेविट में जानकारी दी कि 31 मार्च 2019 तक उनके पास 38,750 रुपये कैश फॉर्म में थे. मोदी के बैंक में 4,143 रुपये जमा हैं. जबकि 2014 में दाखिल किए गए एफिडेविट के मुताबिक, पीएम मोदी के पास 32700 रुपये कैश, 26.05 लाख रुपये का बैंक बैलेंस और 32.48 लाख रुपये की फिक्स्ड डिपॉजिट थी.

पीएम के पास नहीं है कोई  घर और गाड़ी 
एफिडेविट के मुताबिक, पीएम मोदी के पास न तो कोई घर है और नहीं कोई कार. उनके पास 4 गोल्ड रिंग है, जिसकी कीमत 2 लाख के आसपास है.
 

ये भी पढ़ें:-

PM मोदी के पास कितना है पैसा? आज वाराणसी में दाखिल उनके चुनावी हलफनामे की पूरी डिटेल जानिए

2024 लोकसभा चुनाव के 4 चरणों की वो 8 बातें, जो आप नहीं जानते होंगे?

2 OBC, 1 दलित, 1 बाह्मण... जानिए कौन हैं वे 4, जिन्‍हें PM मोदी ने नामांकन के लिए चुना अपना प्रस्तावक

...जब CM योगी संग निकले PM मोदी, काशी का चप्पा-चप्पा हुआ भगवा, ये तस्वीरें देखिए

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com