विज्ञापन
21 hours ago
नई दिल्ली:

अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) जेक सुलिवन सोमवार को भारत आएंगे.वे भारतीय एनएसए अजीत डोभाल और विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात करेंगे. 

अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन भारत दौरे पर आ रहे हैं, इस दौरान वे एनएसए अजीत डोभाल और विदेश मंत्री एस जयशंकर सहित भारत के कई प्रमुख गणमान्य व्यक्तियों से मुलाकात करेंगे. अजीत डोभाल के साथ अपनी बैठक के दौरान सुलिवन अंतरिक्ष, रक्षा, रणनीतिक प्रौद्योगिकी सहयोग के साथ-साथ इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में साझा सुरक्षा प्राथमिकताओं से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करेंगे.

अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने पीएम मोदी से की मुलाकात

अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. पीएम मोदी ने जेक सुलिवन से मुलाकात की तस्वीरों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा करते हुए लिखा, "अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन से मिलकर खुशी हुई. भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी ने प्रौद्योगिकी, रक्षा, अंतरिक्ष, जैव प्रौद्योगिकी और एआई सहित नई ऊंचाइयों को छुआ है. अपने लोगों के लाभ और वैश्विक भलाई के लिए दोनों लोकतंत्रों के बीच संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए हम तत्पर हैं."

PM मोदी से मिले माइक्रोसॉफ्ट के चेयरमैन एवं सीईओ नडेला

माइक्रोसॉफ्ट के चेयरमैन एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सत्य नडेला ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की. इस बैठक के बाद मोदी ने माइक्रोसॉफ्ट की भारत में महत्वाकांक्षी विस्तार और निवेश योजनाओं पर खुशी जताई. प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर अपनी एक पोस्ट में कहा, ‘‘सत्य नडेला, आपसे मिलकर वास्तव में खुशी हुई. भारत में माइक्रोसॉफ्ट के महत्वाकांक्षी विस्तार और निवेश योजनाओं के बारे में जानकर खुशी हुई. आपके साथ बैठक में प्रौद्योगिकी, नवोन्मेष और कृत्रिम मेधा (एआई) के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करना भी अद्भुत था."

दिल्ली: उपराज्यपाल ने 29 'नमो ड्रोन दीदियों' को लाइसेंस दिए

दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने सोमवार को 29 महिलाओं को ड्रोन पायलट लाइसेंस वितरित किए. सक्सेना ने पिछले साल अगस्त में ‘नमो ड्रोन दीदी’ योजना शुरू की थी। इसके तहत शहर की करीब 200 महिलाओं को ड्रोन उड़ाने का प्रशिक्षण मिला था. सक्सेना ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया कि 29 ‘नमो ड्रोन दीदियों’ को दिल्ली के नजफगढ़ में लाइसेंस मिले हैं. इन महत्वाकांक्षी ड्रोन पायलट ने ड्रोन को प्रभावी ढंग से संचालित करने के लिए अगस्त, 2024 से व्यापक कौशल प्रशिक्षण लिया है.

तमिलनाडु में HMPV के दो नए मामले आए सामने, सरकार ने कहा- घबराने की जरूरत नहीं

तमिलनाडु में चीनी वायरस HMPV के दो नए मामले सामने आए हैं. इनमें से एक मामला चेन्नई तो दूसरा मामला सलेम का है. दोनों की संक्रमितों की स्थिति स्थिर है. सरकार ने साथ ही कहा कि इसको लेकर घबराने की जरूरत नहीं है.

नागा संन्यासियों के श्री तपोनिधि आनंद अखाड़े ने किया छावनी प्रवेश

भगवान सूर्य को अपना इष्टदेव मानने वाले श्री तपोनिधि आनंद अखाड़े ने सोमवार को परंपरा अनुसार महाकुम्भ में छावनी प्रवेश किया. हाथी, घोड़े, रथ और ऊंट पर सवार नागा संन्यासियों, आचार्य महामंडलेश्वर व महामंडलेश्वरों ने बाजे-गाजे के साथ मेला क्षेत्र में प्रवेश किया. छावनी प्रवेश यात्रा में साधु-संन्यासियों का नगर और मेला प्रशासन ने माल्यार्पण और पुष्प वर्षा कर स्वागत किया. वहीं, प्रयागराज वासियों ने भी नागा संन्यासियों का दुर्लभ दर्शन किया.

छह वर्षीय रेयांश खामकर ने रिकॉर्ड बुक में नाम दर्ज कराया

ठाणे के छह वर्षीय रेयांश खामकर ने समुद्र में 15 किलोमीटर की दूरी पूरी करने वाले सबसे कम उम्र के तैराक बनकर रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज कराया. रेयांश ने विजयदुर्ग में मालपे जेट्टी से वाघोटन जेट्टी तक की 15 किलोमीटर की दूरी तीन घंटे में पूरी की. उनकी इस उपलब्धि को इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में जगह मिली है. रेयांश स्टारफिश स्पोर्ट्स फाउंडेशन में कोच कैलाश अखाड़े से कोचिंग लेते हैं. उन्होंने अपने पहले प्रयास में ही यह उपलब्धि हासिल की.

वेस्ट बैंक पर फिलिस्तीनी गोलीबारी में तीन इजरायली नागरिकों की मौत

कब्जे वाले वेस्ट बैंक के उत्तर में एक बस और अन्य वाहनों पर फिलिस्तीनी गोलीबारी में तीन इजरायली नागिरकों की मौत हो गई जबकि आठ घायल हो गए. मैगन डेविड एडोम एम्बुलेंस सेवा ने बताया कि मृतकों में दो महिलाओं और एक पुरुष के शामिल हैं. बस का ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया है. इज़रायली सेना ने कहा कि 'आतंकवादियों' ने राजमार्ग 55 पर स्थित अल-फुंडुक गांव के पास वाहनों पर गोलीबारी की और फिर घटनास्थल से भाग गए.

NDRF ने गंगा में डूब रहे एक ही परिवार के नौ सदस्यों को बचाया

महाकुम्भ मेले के दौरान मेला क्षेत्र में तैनात राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के जवानों ने सोमवार को सतर्कता और कुशलता का शानदार उदाहरण पेश करते हुए गंगा नदी में डूब रहे एक ही परिवार के नौ सदस्यों को बचाया लिया. एनडीआरएफ के एक अधिकारी ने बताया कि बल के उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) मनोज कुमार शर्मा सोमवार को अरैल घाट का दौरा करने पहुंचे थे, तभी उन्होंने देखा कि नाव में सवार नौ लोग तेज धारा में अनियंत्रित होकर फंस गए थे और वे मदद के लिए शोर मचा रहे थे. बीच धारा में फंसे लोगों की पुकार सुनकर शर्मा ने तुरंत एनडीआरएफ की टीम को नदी में उतरने और परिवार को सुरक्षित बचाने का निर्देश दिया. इसके बाद टीम ने गंगा नदी में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला.

PM मोदी ने रायगड़ा रेल मंडल भवन की आधारशिला रखी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को ऑनलाइन माध्यम से ओडिशा में रायगड़ा रेल मंडल भवन की आधारशिला रखी. ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी और रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह रायगड़ा में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. ओडिशा के राज्यपाल कंभमपति हरि बाबू भुवनेश्वर से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए इस कार्यक्रम में शामिल हुए.

महाराष्ट्र: खेत में पानी आपूर्ति को लेकर झड़प में तीन लोगों की मौत

महाराष्ट्र के धाराशिव जिले के एक गांव में कुएं से पानी की आपूर्ति को लेकर दो समूहों के बीच झड़प में तीन लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना रविवार देर रात यरमाला पुलिस थाने के अंतर्गत वाशी तहसील के बावी गांव में हुई. उन्होंने बताया कि इस झड़प में शामिल लोग दूर के रिश्तेदार थे और उनके बीच अपने खेत के लिए कुएं से पानी की आपूर्ति को लेकर विवाद था.

जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा : अमित शाह

बीजापुर नक्सली हमले पर गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि हमारे जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा.

दिल्ली के आयानगर में एक शख्स की हत्या

दिल्ली के आया नगर में एक शख्स की हत्या कर बदमाश फरार हो गए, 23 साल के किशन का शव दिल्ली पुलिस ने आया नगर से बरामद किया है. वह पेशे से कारपेंटर था और मूल रूप से बिहार के मधुबनी का रहने वाला था. पुलिस ने मौके से खून से सनी ईंट बरामद की, जिससे आशंका जताई जा रही है कि उसकी हत्या ईट कुचलकर की गई है. 

‘स्पैडेक्स’ डॉकिंग को नौ जनवरी तक टाला गया : इसरो

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने सोमवार को कहा कि सात जनवरी को निर्धारित ‘स्पैडेक्स’ उपग्रहों का ‘डॉकिंग प्रयोग’ अब नौ जनवरी तक स्थगित कर दिया गया है. सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में बेंगलुरु स्थित अंतरिक्ष एजेंसी ने कहा, ‘‘सात जनवरी को निर्धारित ‘स्पैडेक्स डॉकिंग’ प्रयोग अब नौ जनवरी तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.’’इसरो ने 30 दिसंबर को महत्वाकांक्षी स्पेस डॉकिंग एक्सपेरीमेंट (स्पैडेक्स) मिशन को सफलतापूर्वक शुरू किया था.

वह समय दूर नहीं जब भारत में पहली बुलेट ट्रेन दौड़ेगी: प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को देशभर से हाई स्पीड ट्रेनों की ‘बढ़ती’ मांग और अपनी सरकार के तहत रेल के क्षेत्र में हुए ‘ऐतिहासिक बदलाव’ को रेखांकित करते हुए कहा कि वह समय दूर नहीं जब भारत में पहली बुलेट ट्रेन दौड़ेगी. वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से नए जम्मू रेलवे डिवीजन के उद्घाटन सहित रेल से जुड़ी विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने के बाद अपने संबोधन में मोदी ने यह भी कहा कि पिछले दशक में रेलवे में ‘ऐतिहासिक बदलाव’ हुए हैं.

छत्तीसगढ़ : नक्सलियों ने सुरक्षाकर्मियों के वाहन को उड़ाया, 9 जवान शहीद

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में नक्सलियों ने सोमवार को बारूदी सुरंग में विस्फोट कर सुरक्षाबलों के वाहन को उड़ा दिया जिसमें नौ जवान शहीद हो गए. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के कुटरू थाना क्षेत्र के अंतर्गत अम्बेली गांव के करीब नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर सुरक्षाबलों के वाहन को उड़ा दिया. 

CM आतिशी ने नयी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र में ‘वोटर’ घोटाले का आरोप लगाया

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने सोमवार को नयी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र में ‘वोटर’ घोटाले का आरोप लगाया जहां से आम आदमी पार्टी (आप) के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल आगामी विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं. आप लगातार मतदाता सूची में हेरफेर का आरोप लगा रही है. आतिशी ने दावा किया कि पिछले कुछ दिनों में नयी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूची में 10 प्रतिशत नए मतदाताओं के नाम जोड़े गए हैं और 5.5 प्रतिशत मतदाताओं के नाम हटाए गए हैं.

हमास की तरफ से बंधकों की कोई सूची नहीं मिली : इजरायल

इजरायल ने कहा कि हमास की तरफ से रिहा किए जाने वाले इजरायली बंधकों के नाम की कोई सूची नहीं मिली है. नेतन्याहू के कार्यालय ने रविवार को एक बयान में कहा, "हमास ने अभी तक (इजरायली) बंधकों की नामों की सूची नहीं दी है." कार्यालय ने उन मीडिया रिपोर्टों का खंडन किया जिनमें कहा गया था कि हमास 34 बंधकों को रिहा करने के लिए सहमत हो गया है.

ओडिशा सरकार ने भारतीय खो-खो टीम के लिए 3 साल के प्रायोजन की घोषणा की

ओडिशा सरकार ने सोमवार को भारतीय राष्ट्रीय खो-खो टीम के लिए तीन साल के प्रायोजन सौदे की घोषणा की, जो देश में स्वदेशी खेलों को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने घोषणा की कि राज्य जनवरी 2025 से दिसंबर 2027 तक सालाना 5 करोड़ रुपये का निवेश करेगा, जिसका वित्तपोषण ओडिशा खनन निगम के माध्यम से किया जाएगा. 15 करोड़ रुपये का कुल प्रायोजन पैकेज भारतीय हॉकी के साथ अपनी सफल साझेदारी के बाद खेल विकास के लिए ओडिशा की निरंतर प्रतिबद्धता को दर्शाता है. इस पहल का उद्देश्य खो-खो की स्थिति को ऊपर उठाना और राष्ट्रीय टीम को आवश्यक सहायता प्रदान करना है.

कश्मीर के लिए सीधी रेल सेवा का जम्मू पर कोई नकारात्मक असर नहीं पड़ेगा: उमर अब्दुल्ला

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कश्मीर और देश के बाकी हिस्सों के बीच सीधी रेल सेवा शुरू होने से जम्मू पर पड़ने वाले किसी भी नकारात्मक प्रभाव की आशंकाओं को दूर करते हुए सोमवार को कहा कि उनकी सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि काफी समय से लंबित इस परियोजना के पूरा होने से क्षेत्र को भरपूर लाभ मिले. अब्दुल्ला यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा जम्मू रेलवे मंडल के ऑनलाइन उद्घाटन के संबंध में आयोजित एक समारोह को संबोधित कर रहे थे. 

पूजा स्थल अधिनियम 1991 मामले में अखिल भारतीय संत समिति सुप्रीम कोर्ट पहुंची है. मंदिर-मस्जिदों मामलों को लेकर लगाई रोक को हटाने की मांग की गई है. नए मामले दर्ज करने और धार्मिक स्थलों के सर्वेक्षण पर लगी रोक हटाने की मांग की गई है. 17 फरवरी को सुनवाई होगी.

आतिशी ने बीजेपी पर वोटों का घोटाला करने का लगाया आरोप

आतिशी ने चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखते हुए बीजेपी पर वोटर लिस्ट में घोटाले का आरोप लगाया है. आतिशी ने चुनाव आयोग को लिखी चिट्ठी में कहा कि गलत तरीके से वोटर जोड़े जा रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी वोटों का घोटाला कर रही है. 

मुंबई के ताज होटल में मिलीं 2 हूबहू नंबर प्लेट वाली गाड़ियां

मुंबई के ताज महोटल में  2 हुबहू नंबर प्लेट वाली गाड़ियां मिली हैं. दोनों ही गाड़ियां सेम मॉडल की हैं  और होटल के गेट के अंदर थी. गाड़िया को संदिग्ध मानते हुए मुंबई पुलिस ताज होटल पहुंची और गाड़ियो की जांच की जा रही है.

बीजेपी ने कैग रिपोर्ट पर AAP को घेरा

 BJP ने कैग (CAG) रिपोर्ट के आधार पर दिल्‍ली के पूर्व मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल को मुख्‍यमंत्री आवास पर छिड़े विवाद पर घेरने की कोशिश की है. कैग रिपोर्ट में कहा गया है कि बिना इजाज़त लिए इमरजेंसी क्‍लॉज का इस्तेमाल करके बंगला बनाया है. 

निठारी कांड मामले में दोषी सुरेंद्र कोली को बरी करने को चुनौती देने वाली याचिका में एससी ने ट्रायल कोर्ट से रिकॉर्ड किया तलब

निठारी कांड मामले में दोषी सुरेंद्र कोली को बरी करने को चुनौती देने वाली याचिका में सुप्रीम कोर्ट ने ट्रायल कोर्ट से रिकॉर्ड तलब किए हैं. एससी रजिस्ट्री को ट्रायल कोर्ट से जल्द मूल रिकॉर्ड मांगने के निर्देश दिए गए हैं. जस्टिस बीआर गवई की अध्यक्षता वाली बेंच में कोली के लिए पेश वकील पायोशी रॉय ने कोर्ट को बताया कि उसके खिलाफ एकमात्र सबूत जो बताया गया है वह उसका इकबालिया बयान है. इसमें उसने कहा है कि उसे प्रताड़ित किया गया था. ⁠वो भी 60 दिनों की हिरासत के बाद दर्ज किया गया था. हालांकि, वह अभी जेल मे ही है. उन्होंने कहा कि कोर्ट इस मामले की मार्च में अंतिम सुनवाई कर सकता है. फ़िलहाल कोर्ट ने   रजिस्ट्री को संबंधित मामलों में ट्रायल कोर्ट से सभी रिकॉर्ड पेश करने का आदेश दिया है. दरअसल 2005-2006 के नोएडा सीरियल मर्डर केस (निठारी कांड) के दोषी सुरेंद्र कोली को बरी करने को सुप्रीम कोर्ट मे चुनौती दी गई है.

गोवा के एमजीपी विधायक जीत अरोलकर को मिली बड़ी राहत

गोवा के एमजीपी विधायक जीत अरोलकर को बड़ी राहत मिली है. सुप्रीम कोर्ट ने जमीन हड़पने के मामले में उनके खिलाफ दर्ज एफआईआर रद्द कर दी है. सुप्रीम कोर्ट ने बॉम्बे हाईकोर्ट का फैसला रद्द किया है. सुप्रीम कोर्ट ने बॉम्बे हाई कोर्ट के उस फैसले को खारिज कर दिया, जिसमें MGP मंड्रेम विधायक जीत अरोलकर द्वारा पेरनेम के धारगालिम में कथित 1,48,000 वर्गमीटर जमीन हड़पने के मामले में उनके खिलाफ दर्ज एफआईआर को रद्द करने के लिए दायर याचिका को खारिज कर दिया गया था. सुप्रीम कोर्ट ने गोवा के महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी के विधायक जीत विनायक अरोलकर द्वारा बॉम्बे हाईकोर्ट द्वारा उनके खिलाफ कथित जमीन हड़पने के मामले में धोखाधड़ी के मामले को रद्द करने से इनकार करने के खिलाफ दायर अपील को स्वीकार कर लिया. जस्टिस अभय ओक और जस्टिस उज्जल भुइयां की पीठ ने आदेश पारित किया है. 

1984 के सिख विरोधी दंगा मामले में उम्रकैट की सजा काट रहे पूर्व कांग्रेस सांसद सज्जन कुमार ने सजा को दी चुनौती

1984 सिख विरोधी दंगा मामले से उम्रकैद की सजा काट रहे पूर्व कांग्रेस सांसद सज्जन कुमार द्वारा सजा को चुनौती दी गई है. इस पर सुप्रीम कोर्ट जुलाइ में सुनवाई करेगा. फिलहाल सुप्रीम कोर्ट ने अर्जियों पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अगर जुलाई में फाइनल हियरिंग नहीं हो पाती है तो सज्जन कुमार सजा को निलंबित करने की 2मांग अदालत से कर सकते हैं. इस मामले में पूर्व पार्षद बलवान खोकर ने भी अर्जी दाखिल की है.

अमेज़न और फ्लिपकार्ट से जुड़े विक्रेताओं द्वारा कथित प्रतिस्पर्धा-विरोधी प्रथाओं की जांच का मामला

अमेज़न और फ्लिपकार्ट से जुड़े विक्रेताओं द्वारा कथित प्रतिस्पर्धा-विरोधी प्रथाओं की जांच का मामले में अब कर्नाटक हाईकोर्ट ही करेगा सुनवाई. बता दें कि अलग-अलग हाईकोर्ट में चल रहे मामलों को कर्नाटक हाईकोर्ट भेजा गया है. सुप्रीम कोर्ट ने सभी मामले कर्नाटक हाईकोर्ट में ट्रांसफर किए हैं. भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) द्वारा अमेज़न और फ्लिपकार्ट से जुड़े विक्रेताओं द्वारा कथित प्रतिस्पर्धा-विरोधी प्रथाओं की जांच के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका लंबित है. जस्टिस अभय एस ओक और जस्टिस उज्जल भुइयां की पीठ ने भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग द्वारा दायर ट्रांसफर याचिका में यह आदेश पारित किया है. पीठ ने कहा कि रिट याचिकाओं में शामिल विषय वस्तु वही है जिस पर कर्नाटक हाईकोर्ट की एकल पीठ द्वारा सुनवाई की जा रही है.

बीड सरपंच हत्या मामले में सांसद बजरंग सोनवाने महाराष्ट्र के राज्यपाल से करेंगे मुलाकात

शरद पवार गुट के नेता और सांसद बजरंग सोनवाने ने कहा बीड सरपंच हत्या मामले को लेकर महाराष्ट्र के राज्यपाल से मुलाकात करेंगे और उनसे मांग करेंगे कि महाराष्ट्र सरकार में मंत्री धनंजय मुंडे को पद से हटाया गया. वही बजरंग सोनवाने ने आगे कहा कि इस हत्या मामले को लेकर वह गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात कर चुके हैं और इस मामले की कार्यवाही की मांग की है. उन्होंने कहा कि वह एक बार फिर अमित शाह से मुलाकात करेंगे. 

प्रधानमंत्री मोदी ने गुरु गोबिंद सिंह की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरु गोबिंद सिंह की जयंती पर सोमवार को उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. गुरु गोबिंद सिंह सिखों के 10वें गुरु थे. मोदी ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मैं श्री गुरु गोबिंद सिंह जी को उनके प्रकाशोत्सव पर नमन करता हूं. उनके विचार हमें एक ऐसे समाज के निर्माण के लिए प्रेरित करते हैं जो प्रगतिशील, समृद्ध और दयालु हो.' गुरु गोबिंद सिंह का जन्म पटना में आज ही के दिन हुआ था. उनकी जयंती को प्रकाश पर्व के रूप में मनाया जाता है.

पत्रकार मुकेश चंद्रकार हत्याकांड में ठेकेदार सुरेश हुआ अरेस्ट

छत्तीसगढ़ के पत्रकार मुकेश चंद्रकार हत्‍या केस में एसआईटी को बड़ी कामयाबी मिली है. हत्याकांड के आरोपी सुरेश को हैदराबाद से हिरासत में लिया है. फिलहाल उससे पूछताछ चल रही है. सुरेश ही वो ठेकेदार है, जिसकी प्रोपर्टी के सेप्टिक टैंक से पत्रकार मुकेश चंद्रकार का शव मिला था. 

कुर्ला बस एक्सीडेंट मामले में आरटीआई की गई फाइल, उठाए गए कई सवाल

कुर्ला बस एक्सीडेंट मामले में आरोपी संजय मोरे ने एक आरटीआई फाइल की है जिस में सवाल उठाया गया है. इस आरटीआई के मध्यम से सवाल पूछे गए हैं कि क्षतिग्रस्त बेस्ट बस का पता और स्थिति के बारे में पूछताछ की जा रही है, जिससे संदेह है कि यांत्रिक विश्लेषण से पहले इसकी मरम्मत की गई होगी.

जमानत की सुनवाई के दौरान, आरोपी के वकील ने दावा किया कि संजय मोरे को बलि का बकरा बनाया गया है. उन्होंने तकनीकी विश्लेषण से पहले क्षतिग्रस्त बेस्ट बस के साथ छेड़छाड़ की संभावना का भी आरोप लगाया. बेस्ट बस को कुर्ला पुलिस स्टेशन या वडाला आरटीओ के बजाय कुर्ला बस डिपो ले जाया गया. वहीं आरोपी के वकील ने दुर्घटना के बाद बस के ठिकाने का पता लगाने के लिए आरटीआई में  आवेदन भी दायर किया है.

आरटीआई में पूछे गए चार सवाल

1 क्षतिग्रस्त बस को वडाला आरटीओ या कुर्ला पुलिस स्टेशन के बजाय कुर्ला बेस्ट डिपो क्यों ले जाया गया?

2 क्या कुर्ला डिपो में क्षतिग्रस्त वाहन का सीसीटीवी फुटेज है?

3 क्या बेस्ट बस की मरम्मत के लिए कोई आदेश जारी किया गया था?

4 अगर हां, तो मरम्मत के लिए किसने अनुमति दी और कौन से दस्तावेज़ स्वीकृत किए गए?

सेशन कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनी हैं कोर्ट 10 जनवरी को आरोपी संजय मोर की ज़मानत याचिका पर अपना फैसला सुनाएगा.

चंडीगढ़ के सेक्टर 17 में महफिल होटल के साथ खाली पड़ी बिल्डिंग का हिस्सा गिरा

चंडीगढ़ के सेक्टर 17 में महफिल होटल के साथ में खाली पड़ी बिल्डिंग का एक हिस्सा गिर गया. हालांकि, इसमें किसी भी जानमान का नुकसान नहीं हुआ है. यह बिल्डिंग काफी समय से खाली पड़ी थी और इसको दोबारा से नए सिरे से बनाया जाना था. 

ट्रंप ने इटेलियन पीएम मेलोनी को बताया 'फैंटास्टिक वूमेन'

अमेरिकी पत्रकारों के अनुसार, ट्रंप ने मेलोनी को एक शानदार महिला कहा. ट्रंप ने कहा, "उन्होंने वास्तव में यूरोप और बाकी सभी को प्रभावित किया है, और हम आज रात का खाना खा रहे हैं." अमेरिकी मीडिया के अनुसार, दोनों ने डिनर किया और साथ में "द ईस्टमैन डिलेमा: लॉफेयर ऑर जस्टिस" फिल्म भी देखी. 

कोहरे के कारण कई ट्रेन और विमान लेट

कोहरे के कारण कई ट्रेन लेट. जानकारी के मुताबिक दिल्ली आने वाली 26 ट्रेन लेट हैं. वहीं, आठ ट्रेन को समय परिवर्तित करके चलाया जा रहा है. 22436 वंदे भारत एक्सप्रेस अब सुबह 6:00 बजे की जगह दोपहर 12:00 बजे जाने की उम्मीद है. 22450 पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, 12452 श्रम शक्ति एक्सप्रेस, 12004 शताब्दी एक्सप्रेस, 15128 काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस ट्रेनों के समय को परिवर्तित करके चलाया जा रहा है. 15025 मऊ आनंद विहार एक्सप्रेस 3 घंटे 46 मिनट लेट, 12451 श्रम शक्ति एक्सप्रेस 2 घंटा 20 मिनट लेट , 12381 पूर्वा एक्सप्रेस 3 घंटे 31 मिनट लेट, 12367 विक्रमशिला एक्सप्रेस 2 घंटे 42 मिनट लेट, 14205 अयोध्या एक्सप्रेस 3 घंटा 15 मिनट लेट, 15127 काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस 4 घंटा 57 मिनट लेट, 12275 नई दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस एक घंटा 9 मिनट लेट चल रही है. वहीं कोलकाता जाने वाली स्पाइसजेट और इंडिगो के कई विमान लेट हैं. 

हिमाचल के 7 जिलों में भारी बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी

हिमाचल प्रदेश में 6 जनवरी को सात जिलों चंबा, कांगड़ा, किन्नौर, कुल्लू, लाहौल स्पीति, मंडी और शिमला में कुछ स्थानों पर भारी बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी किया गया है. अन्य जिलों में  बारिश होने की संभावना है. 7 दिसंबर को भी चंबा, कांगड़ा, किन्नौर, कुल्लू और लाहौल स्पीति के कुछ क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी हो सकती है. इसके बाद 8 जनवरी से मौसम साफ हो जाएगा.

यूपी-एमपी सीमा विवाद में इंसानियत शर्मसार

यूपी के महोबा में अंतरराज्यीय मार्ग पर सड़क हादसे में मृत युवक का शव दो राज्यों की सीमाओ के विवाद में करीब 4 घंटे तक सड़क पड़ा रहा. मानवता की दुहाई देने वाले दोनों राज्यों के पुलिस अधिकारी इंसानियत को दरकिनार कर यूपी-एमपी सीमा विवाद के चलते एक दूसरे पर कार्रवाई को टालते नजर आए. 

दिल्ली आने जाने वाली कई ट्रेनें आज भी लेट

कड़कड़ाती ठंड और कोहरे के कारण आज भी दिल्ली आने वाली और दिल्ली से जाने वाली कई ट्रेनें लेट हैं. 

पोरबंदर हेलीकॉप्टर क्रैश : जानें कैसे हादसे का शिकार हुआ हेलीकॉप्टर

रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा, "इंडियन कोस्ट गार्ड का एक एएलएच एमके-III हेलीकॉप्टर 5 जनवरी को लगभग 12 बजकर 15 बजे गुजरात के पोरबंदर हवाई अड्डे के रनवे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जिस वजह ये हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार हुआ, तब दो पायलटों और एक एयरक्रू गोताखोर के साथ आईसीजी हेलीकॉप्टर एक रेगुलर ट्रेनिंग उड़ान पर था."

प्रशांत किशोर को पुलिस ने हिरासत में लिया

 प्रशांत किशोर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. पार्टी सूत्रों के मुताबिक, बीपीएससी अभ्यर्थियों की मांग को लेकर लगातार चार दिन से आमरण अनशन पर बैठे  प्रशांत किशोर को तड़के 4 बजे पुलिस अपने साथ ले गई. इससे पहले रेगुलर मेडिकल चेकअप के बाद डॉक्टर लाल पांडेय न बताया कि पीके का स्वास्थ्य ठीक है, अगर उन्‍होंने अनशन जारी रखा, तो हालत काफी बिगड़ सकती है. 

असम में आज 'एडवांटेज असम 2.0 समिट' का आयोजन

असम में 'एडवांटेज असम 2.0 समिट' का आयोजन सोमवार को होगा. असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा समिट को संबोधित करेंगे और आर्थिक विकास के लिए राज्य के दृष्टिकोण पर प्रकाश डालेंगे. इस कार्यक्रम में व्यापार जगत के लीडरों, निवेशकों और नीति निर्माताओं के भाग लेने की उम्मीद है.

मुंबई में प्रदूषण को लेकर आज महत्वपूर्ण बैठक

महाराष्ट्र की पर्यावरण मंत्री पंकज मुंडे सोमवार को मुंबई में प्रदूषण पर महत्वपूर्ण बैठक करेंगी. इसमें महाराष्ट्र सरकार की ओर से मुंबई के लिए सख्त दिशा-निर्देश जारी किए जा सकते हैं.

उमर अब्दुल्ला की तलाक की मांग पर सुनवाई आज

सुप्रीम कोर्ट जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला द्वारा अपनी पत्नी पायल अब्दुल्ला से तलाक मांगने के मामले की सुनवाई सोमवार को करेगा.

अर्जुन मुंडा के पक्ष में झारखंड हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ याचिका

सुप्रीम कोर्ट झारखंड उच्च न्यायालय द्वारा पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के खिलाफ दर्ज मामले को खारिज करने के फैसले के खिलाफ राज्य सरकार द्वारा दायर याचिका पर सोमवार को सुनवाई करेगा.

मोरबी पुल हादसा केस में सुनवाई

गुजरात के मोरबी में हुए पुल हादसे को लेकर दाखिल याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सोमवार को सुनवाई करेगा. इस मामले में आरोपियों की जमानत रद्द करने और मुआवजे को लेकर दुर्घटना पीड़ित संघ ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है.

आसाराम की उम्रकैद की सजा निलंबित करने की मांग

सुप्रीम कोर्ट जेल में बंद आसाराम की याचिका पर सोमवार को सुनवाई करेगा. कोर्ट में दाखिल याचिका में आसाराम ने 2013 के रेप केस में ट्रायल कोर्ट द्वारा उसे दी गई उम्रकैद की सजा को निलंबित करने की मांग की है.

यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष की याचिका पर सुनवाई होगी

सुप्रीम कोर्ट यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय की याचिका पर सोमवार को सुनवाई करेगा. अजय राय ने गैंगस्टर एक्ट के तहत वाराणसी की निचली अदालत में चल रही कार्यवाही को रद्द करने की मांग की है.

ग्राहम स्टेंस और उनके बेटों के हत्यारों की रिहाई की मांग

ओडिशा में ऑस्ट्रेलियाई मिशनरी ग्राहम स्टेन्स और उनके नाबालिग बेटों की हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे रवींद्र कुमार पाल उर्फ ​​दारा सिंह की रिहाई की मांग वाली याचिका पर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा.

सुरेंद्र कोली को बरी किए जाने के खिलाफ याचिका पर होगी सुनवाई

निठारी कांड के आरोपी सुरेंद्र कोली को हाईकोर्ट द्वारा बरी किए जाने के खिलाफ सीबीआई की याचिका पर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा. सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में 2006 के निठारी कांड में मुख्य आरोपी सुरेंद्र कोली को बरी करने के इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई करने पर सहमति जताई थी.

यूनियन कार्बाइड के कचरे को जलाने पर रोक की मांग, आज सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट सोमवार को मध्य प्रदेश के पीथमपुरा में यूनियन कार्बाइड के कचरे को जलाने पर रोक लगाने की मांग वाले मामले की सुनवाई करेगा. सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर कर भोपाल से कचरे को पीथमपुरा ले जाने और वहां जलाने पर रोक लगाने की मांग की गई है.

किसान नेता डल्लेवाल के मामले पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

पिछले 42 दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के मामले की सुप्रीम कोर्ट सोमवार को सुनवाई करेगा. डल्लेवाल खनौरी बॉर्डर पर प्रदर्शनकारी किसानों के साथ भूख हड़ताल पर हैं. सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से होने वाली सुनवाई के दौरान राज्य के मुख्य सचिव और डीजीपी भी मौजूद रहेंगे. 

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com