ओडिशा में शुक्रवार को आंधी-तूफान के बीच बिजली गिरने की विभिन्न घटनाओं में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई, वहीं कुछ अन्य घायल हो गए. अधिकारियों ने बताया कि कोरापुट जिले में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि जाजपुर और गंजाम जिलों में दो-दो और ढेंकानाल तथा गजपति जिलों में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई. उन्होंने कहा कि कोरापुट जिले के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के परीडीगुडा गांव में शुक्रवार दोपहर बिजली गिरने से तीन महिलाओं की मौत हो गई और एक बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए.
'ऑपरेशन सिंदूर' सर्वदलीय डेलिगेशन में सांसद थरूर भी शामिल, कांग्रेस की लिस्ट से नदारद था नाम
ऑपरेशन सिंदूर की जरूरत और बारीकी समझाने के लिए सरकार 7 डेलिगेशन की टीम प्रमुख साझेदार देशों में भेजेगी. हर टीम को एक सांसद लीड करेगा. शनिवार को टीम लीडर्स के नाम सामने आए. इनमें भाजपा के रविशंकर प्रसाद और बैजयंत पांडा के साथ ही कांग्रेस के शशि थरूर भी शामिल हैं. केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने एक्स पोस्ट के जरिए डेलिगेशन में शामिल लोगों के नाम बताए लेकिन इसके ठीक बाद कांग्रेस की ओर से एक लिस्ट जारी की गई. खास बात यह है कि इस सूची में शशि थरूर का नाम नहीं था.
नर्सरी के बच्चे के साथ स्कूल में ही हुई हैवानियत, शरीर पर मिले काटने के निशान, पढ़ें आखिर हुआ क्या
उत्तर प्रदेश में एक चार साल के मासूम की स्कूल में बेरहमी से हत्या करने का मामला सामने आया है. बच्चा एक कॉन्वेंट स्कूल में नर्सरी कक्षा का छात्र था. इस मामले में पुलिस ने स्कूल के शिक्षिकाओं के खिलाफ नैनी थाने में मुकदमा दर्ज किया है. जानकारी के अनुसार नैनी थाना के महेवा पश्चिम में गुरुवार को एक बच्चे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. परिजनों की तहरीर पर बच्चे की मौत को लेकर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया. इसके साथ ही मृतक बच्चे के पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.
हमीरपुर में बस और स्कूटी की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत
हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में शुक्रवार देर रात एक स्कूटी के हिमाचल सड़क परिवहन निगम (एचआरटीसी) की एक बस से टकरा जाने से 26 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि यह हादसा रात करीब पौने 11 बजे हुआ. मृतक की पहचान कपिल कुमार के रूप में की गई है जो हमीरपुर जिले के नादौन के सेरा गांव का निवासी था. यह हादसा हमीरपुर-जाहू मार्ग पर लंबलू बाजार के पास हुआ.
कहर बनकर गिरी आकाशीय बिजली, ओडिशा में 10 की हुई मौत, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
ओडिशा में आकाशीय बिजली गिरने से छह महिलाओं समते 10 लोगों की मौत हो गई है. इस घटना में कई लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की भी बात सामने आई है. मरने वालों में कोरापुट में तीन और गंजम, जाजपुर और ढेंकनाल जिलों में दो-दो लोग शामिल हैं. वही गजपति में एक व्यक्ति की मौत हो गई. IMD ने अगले दो दिनों के लिए कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. शुक्रवार को ओडिशा भर में अलग-अलग जगहों पर नॉरवेस्टर (कालबैसाखी) तूफान ने दस्तक दी थी. इस दौरान तेज हवाओं और मुसलाधार बारिश हुई थी.
दिल्ली में 26 IAS अधिकारियों के तबादले किए गए
दिल्ली में भाजपा सरकार बनने के बाद सबसे बड़ा फेरबदल किया गया है और 26 आईएएस अफसरों का तबादला किया गया.
राजस्थान: ज्यादातर इलाकों में पारा 44 डिग्री सेल्सियस के पार, लोग गर्मी से बेहाल
राजस्थान के ज्यादातर इलाकों में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने यह जानकारी दी. विभाग के मुताबिक, गंगानगर में अधिकतम तापमान 45.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने राज्य में भीषण गर्मी का दौर जारी रहने का अनुमान जताया है.
जयपुर स्थित मौसम केंद्र के अनुसार, चुरू में 45.6 डिग्री, बीकानेर में 45.2 डिग्री, जैसलमेर व फलोदी में 44.6 डिग्री, पिलानी में 44.5 डिग्री, बाड़मेर में 44.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.