
ओडिशा में आकाशीय बिजली गिरने से छह महिलाओं समते 10 लोगों की मौत हो गई है. इस घटना में कई लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की भी बात सामने आई है. मरने वालों में कोरापुट में तीन और गंजम, जाजपुर और ढेंकनाल जिलों में दो-दो लोग शामिल हैं. वही गजपति में एक व्यक्ति की मौत हो गई. IMD ने अगले दो दिनों के लिए कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. शुक्रवार को ओडिशा भर में अलग-अलग जगहों पर नॉरवेस्टर (कालबैसाखी) तूफान ने दस्तक दी थी. इस दौरान तेज हवाओं और मुसलाधार बारिश हुई थी.
कोरापुट में सबसे ज्यादा मौतें
कोरापुट जिले में अचानक आए तूफान के कारण लक्ष्मीपुर इलाके में तीन लोगों की मौत हो गई. मृतकों में ओडियापेंटा पंचायत के पोर्डीगुडा गांव की एक बुजुर्ग महिला और उसकी पोती भी शामिल हैं. पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृतक महिला की पहचान 60 वर्षीय बुरुडी मंडिंगा और उसकी पोती काशा मंडिंगा के रूप में हुई है.
IMD ने जारी किया अलर्ट...
Thunderstorm/Lightning Warnings over the State.
— Meteorological Centre, Bhubaneswar (@mcbbsr) May 16, 2025
Day-1 to Day-4 : Thunderstorm/Lightning & Gusty Surface Wind warnings over the marked districts.
Day-5 : No Warning.#Warning #THUNDER #Odisha pic.twitter.com/wSL0TR5P4s
इसके अलावा, कोरापुट के कुंभरागुडा गांव की निवासी अंबिका काशी की भी खेत में काम करते समय बिजली गिरने से मौत हुई है. वहीं, गंजम में, तूफान ने भंजनगर के बेलागुंठा में एक युवती और कबीसूर्यनगर में एक नाबालिग की जान ले ली.इसी तरह, ढेंकनाल जिले के कामाख्यानगर ब्लॉक के कुसुमंडिया गांव में बिजली गिरने से एक और महिला की मौत हो गई. जिले के गोंदिया पुलिस सीमा के अंतर्गत कबेरा गांव में एक युवक की मौत हो गई.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं