दिल्ली नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी ने जीत दर्ज की है. इसी के साथ 15 साल से एमसीडी की सत्ता में काबिज बीजेपी को बाहर का रास्ता देखना पड़ रहा है. सभी 250 सीटों पर नतीजे घोषित किए जा चुके हैं., जिसमें से आम आदमी पार्टी 134, बीजेपी 104, कांग्रेस 9 और अन्य के खाते में 3 सीटें आई हैं. आप मुख्यालय में जीत के बाद पहुंचे सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की जनता ने 15 साल की भ्रष्ट भाजपा सरकार को हटा कर केजरीवाल के नेतृत्व में AAP की सराकार बनाने के लिए बहुमत दिया है इसके लिए जनता का धन्यवाद. ये हमारे लिए बहुत बड़ी जिम्मेदारी है.दिल्ली के लोगों ने मुझे दिल्ली की सफाई, भ्रष्टाचार को दूर करने, पार्क को ठीक करने के साथ कई सारी जिम्मेदारियां दी हैं. मैं दिन रात मेहनत करके कोशिश करूंगा कि आपके इस भरोसे को कायम रखूं. मैं दिल्ली के लोगों के बहुत बधाई देना चाहता हूं. इतनी बड़ी और शानदार जीत के लिए, इतने बड़े बदलाव के लिए मैं दिल्ली के लोगों को बधाई देना चाहता हूं.
वहीं दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली एमसीडी में आम आदमी पार्टी पर भरोसा करने के दिल्ली की जनता का दिल से आभार. इससे पहले सिसोदिया ने ट्वीट किया था कि दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे नेगेटिव पार्टी को हराकर दिल्ली की जनता ने कट्टर ईमानदार और काम करने वाले @ArvindKejriwal जी को जिताया है. हमारे लिए ये सिर्फ़ जीत नहीं बड़ी ज़िम्मेदारी है.
वहीं पंजाब के सीएम भगवंत मान इस मौके पर चुटकी लेते नजर आए. उन्होंने कहा कि जब आज वाला एक्ज़िट पोल ग़लत साबित हो सकता है तो कल वाला एक्ज़िट पोल ग़लत साबित नहीं हो सकता? गुजरात में आपको कल चमत्कार देखने को मिलेगा.
गुजरात चुनाव परिणाम, हिमाचल प्रदेश चुनाव परिणाम
Here Are The Key Updates On MCD Election Results -
आप प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने NDTV से कहा कि 2024 के चुनाव में लड़ाई पीएम मोदी और भारत के लोगों के बीच होगी.
ताजा परिसीमन अभ्यास के बाद यह पहला निकाय चुनाव था. 2012-2022 से दिल्ली में 272 वार्ड और दिल्ली में तीन निगम - एनडीएमसी, एसडीएमसी और ईडीएमसी थे, जो बाद में एक एमसीडी में फिर से जुड़ गए जो औपचारिक रूप से 22 मई को अस्तित्व में आया था.
दिल्ली नगर निगम के 250 वार्डों में से, कांग्रेस सिर्फ 9 पर जीतने में कामयाब रही. एग्जिट पोल की भविष्यवाणी के मुताबिक भाजपा को हार का सामना करना पड़ा. हालांकि उसने 104 वार्ड जीत आप को टक्कर दी.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के लिए उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र के सहयोग की जरूरत होगी. आम आदमी पार्टी (आप) ने आज दिल्ली निकाय चुनाव जीतकर भाजपा के 15 साल के कार्यकाल को खत्म कर दिया.
सभी 250 सीटों पर नतीजे घोषित किए जा चुके हैं., जिसमें से आम आदमी पार्टी 134, बीजेपी 104, कांग्रेस 9 और अन्य के खाते में 3 सीटें आई हैं.
250 में से 248 सीटों पर नतीजे घोषित किए जा चुके हैं., जिसमें से आम आदमी पार्टी 132, बीजेपी 104, कांग्रेस 9 और अन्य के खाते में 3 सीटें आई हैं.
जीत को लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा- आपके भरोसे को कायम रखने की कोशिश कर रहा हूं. आज कई सारी जिम्मेदारियां मिली हैं. हम सबका सहयोग चाहते हैं. हम सब मिलकर दिल्ली को चमकाएंगे. उन्होंने ये भी कहा कि दिल्ली में जिन्होंने हमें वोट नहीं दिया उन्हें कहूंगा कि पहले आप के काम कराएंगे, बाद में दूसरों के काम करेंगे.
भगवंत मान बोले- गुजरात में एक्जिट पोल के नतीजे गलत साबित होंगे, कल आप चमत्कार करेगी
आप मुख्यालय में अरविंद केजरीवाल के साथ पहुंचे भगवंत मान ने कहा कि गुजरात में आम आदमी पार्टी को लेकर गुरुवार को आने वाले नतीजों में बड़ा चमत्कार देखने को मिलेगा.
आप मुख्यालय में सीएम अरविंद केजरीवाल के साथ पहुंचे डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया बोले- एमसीडी में जिताने के लिए दिल्ली की जनता का धन्यवाद.
सीएम अरविंद केजरीवाल आप मुख्यालय पहुंच गए हैं.यहां से वह आप कार्यकर्ताओं और जनता को संबोधित करेंगे.
दिल्ली नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी ने जीत दर्ज की है. 15 साल से सत्ता में काबिज बीजेपी को इस चुनाव में जीत के साथ आप ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है. अब दिल्ली में आम आदमी पार्टी की पहली डबल इंजन सरकार होगी.
सीएम अरविंद केजरीवाल जैसा लुक अख्तियार करके आप दफ्तर पहुंचा ये प्यारा बच्चा
अब तक 226 सीटों के नतीजे घोषित हो चुके हैं. आम आदमी पार्टी को 121, भारतीय जनता पार्टी 96, कांग्रेस को 7 और निर्दलीय को 2 सीट मिली हैं.
अब तक 220 सीटों के नतीजे घोषित हो चुके हैं. आम आदमी पार्टी को 115, भारतीय जनता पार्टी 96, कांग्रेस को 7 और निर्दलीय को 2 सीट मिली है.
पूर्व भाजपा मेयर आरती मेहरा ने एनडीटीवी से बात करते हुए कहा, "अभी के रुझानों के मुताबिक, हम टक्कर दे रहे हैं. अगर हम विपक्ष की भूमिका में भी रहते हैं तो हम इन्हें हिला कर रख देंगे. हम उनसे पूछेंगे कि कूड़े के पहाड़ को कैसे खत्म करेंगे? दिल्ली की यमुना जैसी सफाई तो नहीं करेंगे? हालांकि, मुझे विश्वास है की परिस्थितियां पलट भी सकती हैं. अरविंद केजरीवाल सरकार से बहुत सवाल पूछते हैं, अब देखेंगे यह कूड़ा कहां लेकर जाते हैं. 2017 के चुनाव में बीजेपी के 181 पार्षद जीते थे और आम आदमी पार्टी के 48 पार्षद चुनाव जीते थे."
चुनाव आयोग के मुताबिक, अब तक 202 सीटों के नतीजे आ चुके हैं, जिनमें से 108 सीटें आम आदमी पार्टी ने जीती हैं. इसके अलावा भाजपा के खाते में 87 सीटें गई हैं. वहीं, कांग्रेस 6 सीटें जीतने में कामयाब रहीं. एक सीट निर्दलीय उम्मीदवार ने हासिल की है.
196 सीटों के नतीजे आए, 106 AAP, 84 बीजेपी, 5 कांग्रेस और 1 निर्दलीय के खाते में
एमसीडी चुनावों के तहत 90 प्रतिशत वोटिंग पूरी हो चुकी है.
#ResultsWithNDTV | MCD चुनाव के रुझानों में AAP बहुमत के पार, BJP पिछड़ी
- NDTV India (@ndtvindia) December 7, 2022
#MCDResultshttps://t.co/bFdwcUCT16 pic.twitter.com/x5K6PhzUj4
एमसीडी रिजल्ट्स : 149 सीटों के नतीजे आ गए हैं. 82 पर आप, 62 बीजेपी, 4 कांग्रेस और 1 सीट निर्दलीय ने जीती है.
मंत्री सत्येंद्र जैन के विधानसभा क्षेत्र शकूरबस्ती में तीनों सीट सरस्वती विहार, पश्चिम विहार, रानी बाग में भाजपा उम्मीदवार ने जीत दर्ज की
सुल्तानपुरी ए वार्ड से आम आदमी पार्टी की बॉबी किन्नर चुनाव जीत गई हैं. बॉबी इन चुनावों में बहुत चर्चा में थीं.
एमसीडी चुनावों में 35 सीटों के नतीजे भी आ गए हैं. बीजेपी के खाते में 17 सीटें व आप के खाते में 15 सीटें और कांग्रेस 2 सीटें जीती है.
50 प्रतिशत वोटों की गिनती पूरी हो गई है. रुझानों में 126 पर आप, 105 पर बीजेपी और कांग्रेस 11 सीटों पर आगे चल रही है.
#ResultsWithNDTV | MCD चुनाव के रुझानों के बीच आप दफ्तर में जश्न की तैयारियां #MCDElections2022 pic.twitter.com/MalJ4T1x4L
- NDTV India (@ndtvindia) December 7, 2022
#ResultsWithNDTV | MCD में AAP को बढ़त, BJP भी ज़्यादा पीछे नहीं#MCDElections2022
- NDTV India (@ndtvindia) December 7, 2022
LIVE Updates : https://t.co/0eB6zeMgm4 pic.twitter.com/oaHK8XaMsu
जानें रुझानों पर शहजाद पूनावाला ने क्या कहा....
#ResultsWithNDTV | शुरुआती रुझानों पर क्या बोले बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ? #MCDElections pic.twitter.com/8TS8vdLz0v
- NDTV India (@ndtvindia) December 7, 2022
पांच सीटों के रिजल्ट आगे, तीन बीजेपी और दो आप के खाते में गईं.
अब तक 73 लाख में से 14 लाख से ज्यादा वोटों की गिनती पूरी हो गई है. O.78 प्रतिशत वोट नोटा अब तक.
शुरुआती रुझानों में फिर आम आदमी पार्टी अब बीजेपी से आगे हो गई है. AAP 124 और BJP 117 सीटों पर आगे चल रही है.
शुरुआती रुझानों में AAP-101, BJP-103, Congress-12 सीटों पर आगे
एमसीडी चुनावों के लिए वोटों की गिनती जारी है. डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया फिलहाल सीएम अरविंद केजरीवाल के घर पहुंच गए हैं.
एमसीडी चुनावों के लिए वोटिंग जारी है. तस्वीरें CWG Village Sports Complex की हैं.
The counting of votes for the #MCDElections2022 begins in Delhi. Visuals from CWG Village Sports Complex. pic.twitter.com/QGFKN505pj
- ANI (@ANI) December 7, 2022
एमसीडी चुनावों के लिए वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. थोड़ी देर में स्थिति साफ होने लगेगी कि एमसीडी में कौन काबिज होने जा रहा है.
दिल्ली में नगर निगम चुनाव के मतों की गिनती की तैयारियां पूरी कर ली गई और बुधवार को होनी वाली मतगणना के लिए 42 केंद्र बनाए गए हैं. अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी.
आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव के एग्जिट पोल (चुनाव बाद सर्वेक्षण) में पार्टी की भारी बहुमत के साथ जीत के अनुमान के बाद मंगलवार को दिल्ली की जनता का आभार जताया था.
एमसीडी चुनाव के Poll of Exit Polls में आम आदमी पार्टी के प्रभावी जीत हासिल करने का अनुमान जताया है. दिल्ली नगर निगम चुनाव के पहले Exit Poll (आज तक) के अनुमान के अनुसार अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी बड़ी जीत की ओर बढ़ती नजर आ रही है. आज तक के एक्जिट पोल में AAP को एमसीडी चुनाव में 250 में से 149 से 171 वार्डों पर जीत मिलती बताई गई हैं. Times Now के एक अन्य exit poll में AAP को 146 से 156 सीटें मिलती बताई गई हैं. Aaj Takके Exit Poll में बीजेपी को 69 से 91 के बीच वार्डों में जीत मिलने का अनुमान लगाया गया है जबकि Time Nows ने पार्टी को 84 से 94 के बीच वार्डों में जीत मिलने की संभावना जताई है. (यहां पढ़ें पूरी स्टोरी)
एमसीडी के परिणाम के लिए मतों की गिनती सुबह आठ बजे से शुरू होगी. सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं.