Gujarat Election Results 2022: गुजरात विधानसभा चुनावों (Gujarat Election Results) की मतगणना जारी है. इस बार के रुझानों और नतीजों में बीजेपी ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है. बीजेपी 156, कांग्रेस 17 ,आप 5 और अन्य 4 पर आगे है.शपथ ग्रहण समारोह की सूचना भी मिल गई है. समारोह 12 दिसंबर को 2 बजे होगा. इसमें पीएम मोदी और अमित शाह के शामिल होने की भी जानकारी मिली है. इस पर केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने गुजरात की जीत पर कहा कि गुजरात ने ‘रेवड़ी', तुष्टीकरण और खोखले वादों की राजनीति को खारिज कर भाजपा को अभूतपू्र्व जनादेश दिया है. इस जीत पर केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भाजपा की ऐतिहासिक जीत विकास, सुशासन और जन कल्याण के लिए उसकी प्रतिबद्धता की जीत है. वहीं केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि गुजरात में भाजपा की प्रचंड जीत गुजरात की जनता की भाजपा और पीएम मोदी के प्रति अटूट विश्वास और स्नेह की जीत है. गुजरात में भाजपा ने जो विकास की राजनीति की, जनता ने उस पर फिर एक बार मोहर लगाई है. इस विश्वास के लिए गुजरात की जनता का कोटि कोटि धन्यवाद. प्रधानमंत्री मोदी जी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री भुपेंद्रभाई पटेल, प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल समेत पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई.
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) शासित इस राज्य के 33 जिलों की 182 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव दो चरणों में 1 दिसंबर और 5 दिसंबर को हुआ था. गुजरात में पारंपरिक प्रतिद्वंदी बीजेपी और कांग्रेस के अलावा इस बार आम आदमी पार्टी (AAP) की दमदार मौजूदगी के कारण इस बार चुनावी मुकाबला त्रिकोणीय हुआ था.
वोटिंग के बाद के सर्वेक्षणों में गुजरात में बीजेपी के लगातार सातवीं बार सत्तासीन होने का अनुमान जताया गया था. बीजेपी को 117 से 151 सीटें, कांग्रेस को 16 से 51 सीटें और ‘आप' को दो से 13 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया था.
गौरतलब है कि गुजरात में बीजेपी पिछले 27 साल से सत्ता में है. यहां उसके सामने इस बार एंटी अनकंबेंसी की चुनौती तो थी लेकिन पीएम मोदी के रूप में एक ट्रंप कार्ड भी था जिसके सहारे बीजेपी को उम्मीद थी कि वो इस चुनौती से पार पा लेगी. पीएम मोदी ने इस बार गुजारत में जमकर प्रचार भी किया, जिसमें अहमदाबाद में 40 किलोमीटर लंबा रोड शो शामिल था. इसका नतीजा चुनावी रिजल्ट में साफ-साफ दिख रहा है.
निर्वाचन क्षेत्र से लेकर विधायक तक - नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके जानिए पूरा-पूरा ब्यौरा
दिग्गज LIVE Results Gujarat: कौन आगे, कौन पीछे
हिमाचल प्रदेश के LIVE चुनाव परिणाम देखें...
गुजरात विधान सभा चुनाव परिणाम 2022 Live Updates in Hindi :-
#WATCH जामनगर उत्तर से भाजपा उम्मीदवार रीवाबा जडेजा ने जामनगर में अपने पति और क्रिकेटर रवींद्र जडेजा के साथ रोड शो किया।
- ANI_HindiNews (@AHindinews) December 8, 2022
आधिकारिक चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार, वह AAP उम्मीदवार करशनभाई करमूर से 50,456 मतों के अंतर से आगे चल रही हैं।#GujaratAssemblyPolls pic.twitter.com/g10q22rPTX
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा कि गुजरात के लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा नेतृत्व में भरोसा जताया है.
गुजरात में शपथ ग्रहण समारोह 12 दिसंबर को 2 बजे होगा. इसमें पीएम मोदी और अमित शाह भी शिरकत करेंगे.
गुजरात में शपथ ग्रहण समारोह 12 दिसंबर को 2 बजे होगा. इसमें पीएम मोदी और अमित शाह भी शिरकत करेंगे.
गुजरात के नतीजों पर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि यह व्यापक रूप से अपेक्षित था, पीएम के नेतृत्व में बीजेपी जिस तरह से विकास आधारित कार्य कर रही है, यह उसकी वास्तविक अभिव्यक्ति है. यह पूरे देश के लिए एक ही मॉडल है.
#ResultsWithNDTV | Gujarat Election trends at 12:13 pm. https://t.co/EHbVJc77xo #ElectionResults pic.twitter.com/sy4z0dn8in
- NDTV India (@ndtvindia) December 8, 2022
गुजरात के रुझानों में बीजेपी 155, कांग्रेस 17, आप 6 और अन्य 4 सीटों पर आगे चल रहे हैं.
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार एवं पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने गुजरात के वीरमगाम विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी (आप) उम्मीदवार अमरसिंह ठाकोर पर बढ़त बना ली है . मतगणना के रुझानों से यह जानकारी मिली है. पटेल ने चौथे दौर की मतगणना पूरा होने पर आप उम्मीदवार ठाकोर पर 2,371 वोटों की बढ़त बनाई है. पटेल को 14,304 मत मिले जबकि ठाकोर को 11,933 वोट प्राप्त हुए हैं. इस सीट पर अभी कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार तीसरे स्थान पर हैं और उन्हें 3,921 मत प्राप्त हुए हैं. इस सीट पर निवर्तमान विधायक लाखाभाई भारवाड़ कांग्रेस पार्टी से हैं.
#ResultsWithNDTV | Gujarat Election trends at 10:24 am. https://t.co/EHbVJcpgLw #ElectionResults pic.twitter.com/em2z8TuSGt
- NDTV India (@ndtvindia) December 8, 2022
पीएम नरेंद्र मोदी आज शाम को बीजेपी मुख्यालय पहुंचेंगे. गुजरात के रुझानों में बीजेपी को प्रचंड जीत मिलती दिख रही है. वहीं हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर है.
10.15 बजे तक गुजरात के रुझानों में बीजेपी 156 सीटों पर, कांग्रेस 17, आप 6 और अन्य 3 सीटों पर आगे चल रहे हैं.
गुजरात के शुरुआती रुझानों में बीजेपी 142 सीटों पर कांग्रेस 29 सीटों पर आप 9 सीटों पर और अन्य 2 सीटों पर आगे चल रहे हैं.
शुरुआती रुझानों में बीजेपी 67 सीटों पर आगे
गुजरात चुनाव रिजल्ट - शुरुआती रुझान
गुजरात चुनाव रिजल्ट : शुरुआती रुझानों में बीजेपी 8 और कांग्रेस 4 सीटों पर आगे.
गुजरात चुनावों के रिजल्ट के लिए मतगणना जारी है. शुरुआती रुझानों में बीजेपी 6 सीटों और कांग्रेस 3 सीटों पर आगे.
शुरुआती रुझानों में बीजेपी 2 और कांग्रेस भी 2 सीटों पर आगे.
गुजरात विधानसभा चुनावों के लिए वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. इसके लिए मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
#ResultsWithNDTV | राज्यों का फै़सला#GujaratElections #HimachalPradeshElections
- NDTV India (@ndtvindia) December 8, 2022
देखिए - आज दिनभर | NDTV इंडिया पर pic.twitter.com/ElPlbCYLB7
वोटिंग सुबह 8 बजे से शुरू होगी. शुरुआत पोस्टल बैलेट से ही होगी.