विज्ञापन
4 minutes ago
नई दिल्ली:

दिल्ली में बुधवार की सुबह घना कोहरा छाया रहा, जिससे दृश्यता शून्य हो गई. मौसम विभाग ने बुधवार को हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है. दिल्ली में कोहरे के साथ-साथ इस समय ठंड का प्रकोप जारी है. पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी के साथ-साथ मैदानी इलाकों में भी कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ रहा है. स्थिति ये हो गई है कि सड़कों पर कुछ दिख नहीं रहा है.

NS सूरत, INS नीलगिरि और INS वाघशीर... पीएम मोदी ने देश को किए समर्पित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन अग्रणी नौसैनिक जहाजों आईएनएस सूरत, आईएनएस नीलगिरि और आईएनएस वाघशीर राष्ट्र को समर्पित किए. 

घने कोहरे के कारण नोएडा में 2 बसों में टक्‍कर, कई लोग हुए घायल

अरविंद केजरीवाल पर हो सकता है अटैक, खुफिया एजेंसियों ने जारी किया अलर्ट

आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्‍ली के पूर्व मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला हो सकता है. खुफिया एजेंसियों ने अलर्ट जारी कर बताया है कि दिल्‍ली चुनाव के वक्‍त अरविंद केजरीवाल समेत कई नेताओं पर हमला हो सकता है. दिल्‍ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, माहौल खराब करने के लिए खालिस्तानी आतंकी दिल्‍ली में नेताओं पर हमला कर सकते हैं.    

संभल प्रशासन ने 1978 के दंगों के 47 साल बाद तीन परिवारों को भूमि का कब्जा वापस दिलाया

उत्‍तर प्रदेश के संभल में आखिरकार हिंदू परिवारों की घर वापसी हो गई है. संभल जिला प्रशासन ने 1978 के दंगों के दौरान पलायन करने वाले तीन हिंदू परिवारों को उनकी भूमि का कब्जा वापस दिला दिया है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि इस भूमि पर दूसरे समुदाय के लोगों ने कथित तौर पर अतिक्रमण कर लिया था और मूल मालिकों ने प्रशासन से शिकायत कर मामले में कार्रवाई की मांग की थी.

मुंबई के लिए रवाना हुए पीएम मोदी

न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस किया गया दर्ज

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, आज सुबह 8.30 बजे आईएमडी की सफदरजंग वेधशाला में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

77वां सेना दिवस पर सेना प्रमुख ने सेना पदक दिए

सेना प्रमुख (सीओएएस) जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने महाराष्ट्र के पुणे में आर्मी डे परेड में सेना पदक (वीरता) और अन्य पुरस्कार प्रदान किए. 

कोहरे की वजह से दिल्ली आने वाली 26 ट्रेनें लेट, देखें लिस्ट

भारतीय रेलवे के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी और उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में कोहरे की वजह से दिल्ली आने वाली 26 ट्रेनें देरी से चल रही हैं. 

महाकुंभ के तीसरे दिन सुबह-सुबह श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम पर डुबकी लगाई

प्रयागराज में 13 जनवरी - पौष पूर्णिमा से शुरू हुए 45 दिवसीय महाकुंभ 2025 के तीसरे दिन श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई. इस कुंभ के पहले दो दिनों में 5 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने पवित्र डुबकी लगाई, कल मकर संक्रांति के अवसर पर पहले अमृत स्नान पर 3.5 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई थी.

उत्तर भारत में सर्दी बढ़ने के साथ ही उत्तर प्रदेश के अयोध्या में कोहरे की पतली परत छा गई

दिल्ली | राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में कोहरे की घनी चादर छाई


Video Location- यमुना ब्रिज, लक्ष्मी नगर 

दिल्ली | राष्ट्रीय राजधानी में घने कोहरे की चादर छाने से दृश्यता प्रभावित हुई है

Video Location- निरंकारी कॉलोनी 

उत्तर भारत में सर्दी के और बढ़ने के साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में कोहरे की पतली चादर छाई हुई है.

दिल्ली में बढ़ती ठंड से बचने के लिए बेघर लोग रैन बसेरे का सहारा ले रहे हैं

उत्तर भारत में सर्दी बढ़ने के साथ दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में कोहरे की चादर छा गई

कोहरे में गुम हो गया दिल्ली-NCR, कई इलाकों में विजिबिलिटी जीरो

देश की राजधानी दिल्ली में कोहरे का कहर जारी है.  15 जनवरी की सुबह-सुबह पूरी तरह कोहरे में लिपटी नजर आई. कोहरा इतना है कि सब कुछ उसमें गुम है. विजिबिलिटी जीरो मीटर तक गिर गई है. घर से निकलने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. 

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com