विज्ञापन
1 month ago
नई दिल्ली:

दिल्ली में आज सरगर्मी से भरा दिन है. नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल और उन्हें टक्कर दे रहे प्रवेश वर्मा ने नामांकन दाखिल कर दिया है. दिल्ली में धीरे-धीरे चुनावी रण सज रहा है. वहीं मुबंई में आज नौसेना के तीन योद्धा समंदर में उतरे. पीएम मोदी की मौजूदगी मे नौसेना के डॉकयार्ड में नौसेना के आईएनएस सूरत (INS Surat), आईएनएस नीलगिरी (INS Nilgiri) और आईएनएस वाघशीर (INS Vaghsheer) राष्ट्र को समर्पित किए गए. पीएम मोदी (PM Modi) सुबह-सुबह ही दिल्ली से मुंबई में नौसेना के डॉकयार्ड पहुंचे. तीनों के कमिशनिंग के मौके पर उन्होंने चीन की इशारों में संदेश भी दिया और दुनिया को भारत का विजन समझाया कि कैसे इंडिया विस्तारवाद नहीं, विकासवाद में यकीन करता है. जानिए देश दुनिया से जुड़ी बड़ी खबरें....  

अब तक की बड़ी खबरें

समंदर में उतरे भारत के 3 योद्धा

कांग्रेस का पता बदला 

केजरीवाल ने भरा भर्चा

कोहरा आज घनाघोर
 

दिल्ली चुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी

कांग्रेस ने रोहिणी से सुमेश गुप्ता, बवाना से सुरेंद्र कुमार, तुगलकाबाद से वीरेंद्र बिधूड़ी, करोल बाग से राहुल धनक और बदरपुर से अर्जुन भड़ाना को उतारा है. कांग्रेस अब तक 68 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी है.

MP कैबिनेट ने 2028 तक राज्य को 'गरीबी मुक्त' बनाने के कार्यक्रम को मंजूरी दी

मध्य प्रदेश मंत्रिमंडल ने 2028 तक राज्य में 'गरीबी उन्मूलन' के लिए 'गरीब कल्याण मिशन' शुरू करने के प्रस्ताव को बुधवार को मंजूरी दे दी. एक सरकारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि मिशन का उद्देश्य राज्य के गरीब और वंचित वर्गों का आर्थिक उत्थान करना और उनकी आय को न्यूनतम आय स्तर पर लाना है. इसमें कहा गया है कि मिशन का क्रियान्वयन पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा अन्य विभागों के सहयोग से संयुक्त रूप से किया जाएगा.

गुरुग्राम: दुकानदार से ठगी करने के आरोप में दो ईरानी नागरिक गिरफ्तार

गुरुग्राम पुलिस ने एक दुकान मालिक से 45,000 रुपये की ठगी करने के आरोप में दो ईरानी नागरिकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार एक दुकानदार ने रविवार को शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उसने आरोप लगाया कि नौ जनवरी को तीन विदेशी नागरिक उसकी 'मनी एक्सचेंज शॉप' पर आए थे. पुलिस ने बताया कि शिकायतकर्ता ने दावा किया कि आरोपियों ने उसे मंत्रमुग्ध किया और विदेशी मुद्रा होने का नाटक करके उससे 45,000 रुपये 'ट्रांसफर' करवा लिए.

गाजियाबाद में ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत, एक घायल

लोनी बॉर्डर पुलिस थाना अंतर्गत संगम विहार कॉलोनी पुलिस चौकी के पास बुधवार को ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और रेल पटरी के पास पानी की एक टंकी के पास दो व्यक्तियों को घायल स्थिति में पाया, जिनकी पहचान लोनी के निवासी आरिफ और बदरपुर के रहने वाले नईम मोहम्मद के रूप में हुई. पुलिस ने बताया कि दोनों को लोनी में एक अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने नई को मृत घोषित कर दिया, जबकि आरिफ का इलाज चल रहा है.

बांग्लादेश के आयोग ने संविधान से धर्मनिरपेक्षता, समाजवाद को हटाने का सुझाव दिया

बांग्लादेश में संविधान सुधार आयोग ने बुधवार को अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस को अपनी रिपोर्ट सौंपी, जिसमें धर्मनिरपेक्षता, समाजवाद और राष्ट्रवाद के राज्य सिद्धांतों को बदलने का प्रस्ताव दिया गया है. छात्रों के नेतृत्व में हुए आंदोलन के चलते शेख हसीना के प्रधानमंत्री पद छोड़ने के बाद अंतरिम सरकार द्वारा गठित आयोग ने देश के लिए द्विसदनीय संसद और प्रधानमंत्री के कार्यकाल को दो अवधि तक सीमित करने का भी प्रस्ताव रखा है. ये तीन सिद्धांत देश के संविधान में ‘‘राज्य नीति के मूलभूत सिद्धांतों’’ के रूप में स्थापित चार सिद्धांतों में से हैं. नए प्रस्तावों के तहत, केवल एक ‘‘लोकतंत्र’’ को अपरिवर्तित रखा गया है.

गोरखपुर : नाबालिग लड़की से सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में 12 साल की लड़की से सामूहिक दुष्कर्म के आरोप में हुक्का बार के मालिक और उसके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने कथित तौर पर बंधक बनाकर लड़की से दुष्कर्म किया. पुलिस ने मंगलवार शाम तीनों आरोपियों को गिरफ्तार लिया.

हरियाणा : तावडू CIA ने पकड़ी एक करोड़ की हेरोइन, तीन नशा तस्कर गिरफ्तार

तावडू सीआईए पुलिस ने बुधवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार किया. इन तस्करों के कब्जे से एक करोड़ रुपये की हेरोइन भी बरामद की गई है. तीन नशा तस्कर एक स्कॉर्पियो कार में मादक पदार्थ लेकर आ रहे थे. गस्त के दौरान पुलिस ने इन तस्करों को पकड़ लिया. इनके पास से 1 किलो 210 ग्राम हेरोइन बरामद की गई. बरामद की गई हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक करोड़ रुपये तक आंकी जा रही है.

दिल्ली चुनाव: आम जनता पार्टी के ट्रांसजेंडर उम्मीदवार ने कालकाजी से नामांकन दाखिल किया

राष्ट्रीय राजधानी में कालकाजी निर्वाचन क्षेत्र से 27 वर्षीय तृतीय लिंगी राजन सिंह ने बुधवार को आम जनता पार्टी के उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया और इसे लोकतंत्र की एक खूबसूरत तस्वीर बताया. संगम विहार निवासी सिंह ने अपने ट्रांसजेंडर मित्रों और समर्थकों के साथ अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. निर्वाचन आयोग को सौंपे गए हलफनामे के अनुसार, सिंह के पास 92.35 लाख रुपये की संपत्ति है, जिसमें 10,000 रुपये नकद, 92 लाख रुपये मूल्य का 1,300 ग्राम सोना और उनके बैंक खाते में 25,000 रुपये शामिल हैं.

बांग्लादेश HC ने उल्फा नेता की उम्रकैद की सजा को 14 साल की जेल में बदला

बांग्लादेश उच्च न्यायालय ने दो दशक पहले असम में उल्फा के ठिकानों पर बड़े पैमाने पर हथियारों की तस्करी की कोशिश से जुड़े मामले में संगठन के नेता परेश बरुआ की उम्रकैद की सजा को घटाकर 14 साल की कैद में तब्दील कर दिया है. पिछले महीने, अदालत ने बरुआ की मौत की सजा को कम कर उम्रकैद में बदला था. यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम (उल्फा) के फरार सैन्य कमांडर बरुआ के बारे में माना जाता है कि वह अभी चीन में रह रहा है. उसे 2014 में उसकी गैरमौजूदगी में चलाए गए मुकदमे में मौत की सजा सुनाई गई थी. भारत में राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) के ‘सर्वाधिक वांछित’ व्यक्तियों की सूची में बरुआ का भी नाम शामिल है.

MP : बुरहानपुर में दो देशी पिस्तौल जब्त, तीन गिरफ्तार

मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है और दो देशी पिस्तौल, बंदूक की करीब 900 नाल और हथियार बनाने में इस्तेमाल होने वाले अन्य पुर्जे जब्त किए हैं. पुलिस अधीक्षक (एसपी) देवेंद्र पाटीदार ने बताया कि ये आग्नेयास्त्र और हथियार बनाने की सामग्री गुजरात के सूरत से मंगलवार को एक निजी बस में आठ अलग-अलग पार्सल में लाई गयी थी. उन्होंने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने तीन व्यक्तियों को पकड़ा, जिनके पास से 899 बंदूक की नाल और 451 शटर पाइप बरामद हुई, जिनका इस्तेमाल बंदूक बनाने में किया जाता है.

कोर्ट ने मर्डर केस में 9 नौ व्यक्तियों की फांसी को आजीवन कारावास में बदला

उड़ीसा उच्च न्यायालय ने बुधवार को 2016 के तिहरे हत्याकांड के एक मामले में नौ लोगों की फांसी की सजा को आजीवन कारावास में बदल दिया. रायगड़ा जिले की एक अदालत ने एक परिवार के तीन सदस्यों की जादू-टोना के संदेह में हत्या करने के लिए 2021 में इन लोगों को फांसी की सजा सुनायी थी. पीड़ित और हत्यारे दोनों रायगड़ा जिले के पुट्टासिंग पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत कितुम गांव के निवासी थे.

उत्तराखंड : पौड़ी में खाई में गिरी कार, दो लोगों की मौत

उत्तराखंड के पौड़ी जिले के धुमाकोट क्षेत्र में बुधवार को एक कार के गहरी खाई में गिर जाने से उसमें सवार दो लोगों की मौत हो गयी जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया. पुलिस ने बताया कि इस हादसे के शिकार सभी व्यक्ति दिल्ली के बुराड़ी क्षेत्र के निवासी थे और धुमाकोट क्षेत्र में स्थित अपने गांव मोरा में पूजा में शामिल होने के बाद वापस दिल्ली लौट रहे थे. 

छत्तीसगढ़ : कांग्रेस नेता कवासी लखमा सात दिन की रिमांड पर

छत्तीसगढ़ के पूर्व आबकारी मंत्री और कांग्रेस नेता कवासी लखमा को बुधवार को बड़ा झटका लगा। ईडी की मांग पर रायपुर कोर्ट ने उन्हें सात दिन की रिमांड पर भेज दिया है शराब घोटाला ईडी ने आज ही उन्हें गिरफ्तार किया गया था और अब ईडी टीम उनसे पूछताछ करेगी. कवासी लखमा पर आरोप है कि उन्होंने शराब घोटाले से जुड़ी कई अनियमितताओं में अपनी भूमिका निभाई। ईडी की टीम ने कोर्ट से उनके रिमांड की मांग की थी, जिसे कोर्ट ने मंजूर कर दिया. कोर्ट ने लखमा को 21 तारीख तक पुलिस रिमांड पर भेजने का आदेश दिया. इस दौरान ईडी की टीम कवासी लखमा से शराब घोटाले के बारे में पूछताछ करेगी। माना जा रहा है कि पूछताछ के दौरान कई अहम खुलासे हो सकते हैं.

कांग्रेस MLA सुखपाल सिंह खैरा को SC से राहत

कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खैरा को राहत देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने जमानत रद्द करने की ED की याचिका खारिज कर दी. याचिका में पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के 27 जनवरी, 2022 के आदेश को चुनौती दी गई थी. जिसमें खैरा को धन शोधन निवारण अधिनियम, 2002 के तहत जमानत दी गई थी. ⁠खैरा पर  कथित तौर पर 2015 में NDPS एक्ट, 1985 के तहत किए गए एक पूर्व निर्धारित और अनुसूचित अपराध के संबंध में कैस दर्ज किया गया था.

दिल्ली-NCR में ग्रैप-3 और ग्रैप-4 लागू

दिल्ली-एनसीआर की एक बार फिर हवा बिगड़ गई है. वायु प्रदूषण के बढ़ने की वजह से सरकार ने ग्रैप-3 और ग्रैप-4 लागू कर दिया.

BJP ने दिल्ली चुनाव के लिए जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट

भारत दो माह में 20 प्रतिशत एथनॉल मिश्रण का लक्ष्य हासिल कर लेगा: गडकरी

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को कहा कि भारत अगले दो माह में 20 प्रतिशत एथनॉल मिश्रण का लक्ष्य हासिल कर लेगा. पेट्रोल के साथ एथनॉल मिश्रण का चलन 2001 में एक प्रायोगिक परियोजना (पायलट प्रोजेक्ट) के रूप में शुरू हुआ था. गडकरी ने एक कार्यक्रम में कहा, “हम अगले दो महीनों में 20 प्रतिशत एथनॉल मिश्रण का यह लक्ष्य हासिल कर लेंगे। ई20 (20 प्रतिशत एथनॉल वाला पेट्रोल) के इस्तेमाल से प्रदूषण कम करने में मदद मिलेगी."

ठाणे में तीन बांग्लादेशी महिलाएं गिरफ्तार

भारत में अवैध रूप से रह रही तीन बांग्लादेशी महिलाओं को महाराष्ट्र के ठाणे जिले में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर उल्हासनगर पुलिस ने मंगलवार को कोलेगांव में छापा मारा और उन्हें गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि महिलाएं वैध वीजा नहीं दिखा सकीं. उनकी पहचान रोजिना बेगम सुकुर अली (29), तंजिला खातून रज्जाक शेख (22) और शेफाली बेगम मुनीरुल शेख (23) के रूप में की गई.

चुनाव के दौरान सोशल मीडिया, SMS के दुरुपयोग पर नजर रखने के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त

दिल्ली पुलिस ने विधानसभा चुनावों के दौरान ‘डीपफेक’ वीडियो और भ्रामक संदेशों के सोशल मीडिया पर प्रसार सहित इसके संभावित दुरुपयोग को रोकने और ऐसे भ्रामक एसएमएस की निगरानी के लिए एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है. एक अधिकारी ने बताया कि अधिकारी विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा जारी की गई सामग्री पर कड़ी नजर रखेगा तथा लघु संदेश सेवा (एसएमएस) या सोशल मीडिया मंच के माध्यम से साझा किए गए आपत्तिजनक संदेशों से जुड़े चुनाव संबंधी मामलों की रिपोर्ट की निगरानी करेगा.

त्रिपुरा: CM, मंत्रियों, MLAs के वेतन में 100% इजाफे के प्रस्ताव वाला विधेयक पारित

त्रिपुरा विधानसभा ने बुधवार को उस विधेयक को सर्वसम्मति से पारित कर दिया, जिसमें मुख्यमंत्री, मंत्रियों, सदन के अध्यक्ष और विधायकों के वेतन, भत्तों और पेंशन में लगभग 100 फीसदी की बढ़ोतरी करने का प्रस्ताव है. विधेयक में मुख्यमंत्री को 97,000 रुपये का मासिक वेतन और 13,000 रुपये का सत्कार भत्ता, जबकि मंत्रियों और विपक्ष के नेता को 12,000 रुपये प्रति माह के भत्ते के साथ 95,000 रुपये वेतन तथा विधायकों को 12,000 रुपये प्रति माह के भत्ते के साथ 93,000 रुपये वेतन देने का प्रावधान किया गया है. राज्य में पहले मुख्यमंत्री, मंत्रियों और विधायकों को 50,000 से 48,000 रुपये तक वेतन मिलता था.

परवेश वर्मा के खिलाफ FIR दर्ज

दिल्ली चुनाव में आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में दिल्ली पुलिस ने FIR दर्ज की है. दिल्ली चुनाव में वह नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं.

SC ने मायावती के खिलाफ 15 साल पुरानी याचिका पर सुनवाई की बंद

सुप्रीम कोर्ट से BSP सुप्रीमो मायावती को बड़ी राहत मिली है. मुख्यमंत्री कार्यकाल के दौरान सरकारी खजाने से करोड़ों रुपये खर्च कर अपनी और अपनी पार्टी के सिंबल हाथी की मूर्तियां बनाने के खिलाफ दाखिल जनहित याचिका का सुप्रीम कोर्ट ने निपटारा किया है. मायावती के खिलाफ 15 साल पहले दाखिल याचिका को पुराना मामला मानते हुए सुनवाई बंद कर दी. सुप्रीम कोर्ट के वकील रविकांत ने 2009 में याचिका दाखिल कर मांग की थी कि जनता के जितने पैसे का दुरुपयोग हुआ है वो बहुजन समाज पार्टी से वसूला जाए. और जनता के पैसे से पार्टी के सिंबल हाथी की मूर्तियां पार्कों में बनाई गई हैं, इसलिए BSP का चुनाव चिह्न जब्त करने का सुप्रीम कोर्ट चुनाव आयोग को आदेश दे.

PM मोदी ने नवी मुंबई में इस्कॉन मंदिर का किया उद्घाटन

दिल्ली : चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के 180 केस दर्ज

दिल्ली पुलिस ने चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने के मामले में 180 केस दर्ज किए हैं. दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 123 अवैध हथियार बरामद और 92 कारतूस बरामद किए. इसके साथ ही 19,881 लीटर अवैध शराब, 12 करोड़ की ड्रग्स, 1 करोड़ से ज्यादा कैश और 37 किलो चांदी जब्त की है. वहीं, एक्साइज एक्ट और प्रिवेंटिड एक्शन में 7,454 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

दिल्ली में आप बहुत मजबूत, इसीलिए सपा उसे दे रही समर्थन : अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने कहा कि दिल्ली में आप बहुत मजबूत स्थिति में है इसीलिए आगामी विधानसभा चुनावों में सपा उसे समर्थन दे रही है. उन्होंने कहा कि 'इंडिया' गठबंधन बरकरार है और गठबंधन बनते समय बिहार के CM नीतीश कुमार ने सपा सहित तमाम राजनीतिक दलों से बातचीत की थी जिसमें यही तय किया गया था कि जो क्षेत्रीय दल जहां मजबूत है उसे ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) गठबंधन और मजबूत करेगा। यादव ने कहा, "दिल्ली में आम आदमी पार्टी बहुत ही मजबूत स्थिति में है इसलिए समाजवादी पार्टी ने उनका समर्थन किया है. हमारा सुझाव यही है कि जो क्षेत्रीय दल भारतीय जनता पार्टी से मुकाबला कर रहे हैं, हम इंडिया गठबंधन के सभी नेताओं को मिलकर उनकी मदद करनी चाहिए और उनके साथ खड़े होना चाहिए."

मिल्कीपुर उपचुनाव नहीं लड़ेगी बसपा : विश्वनाथ पाल

'बहुजन समाज पार्टी' (बसपा) के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने उत्तर प्रदेश के मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में बहुजन समाज पार्टी के स्टैंड पर विश्वनाथ पाल ने कहा, "हमारी नेता मायावती ने पहले ही कहा है कि उपचुनाव में सरकार धांधली कराती है, इसलिए हम चुनाव नहीं लड़ेंगे. अगर मायावती उपचुनाव से बाहर हैं, तो उनको मानने वाले लोग भी उपचुनाव से बाहर हैं."

रांची से ‘किडनेप’ दो सगी बहनें 5वें दिन कर्नाटक में मिलीं

रांची के कांटाटोली इलाके से पांच दिन पहले रहस्यमय तरीके से लापता हुई दो सगी बहनों को कर्नाटक से बरामद किया गया है. लड़कियों के परिजनों ने उनके अपहरण की एफआईआर दर्ज कराई थी. इस घटना को लेकर शहर में बवाल मचा हुआ था. इस घटना पर राज्य सरकार ने संज्ञान लेते हुए पुलिस के आला अफसरों को कार्रवाई का निर्देश दिया था. रांची पुलिस ने इसे लेकर स्पेशल इन्वेस्टिगेटिंग टीम (एसआईटी) गठित की थी, जिसमें दो डीएसपी और पांच सब इंस्पेक्टर शामिल थे.

महाकुंभ 2025 : 21 अंतर्राष्ट्रीय मेहमान गुरुवार को संगम में लगाएंगे पवित्र डुबकी

योगी सरकार द्वारा भव्य और दिव्य महाकुंभ का आयोजन अब पूरी दुनिया का ध्यान आकर्षित कर रहा है. इसी क्रम में गुरुवार को 10 देशों का 21 सदस्यीय दल संगम में पवित्र डुबकी लगाएगा। विदेश मंत्रालय, भारत सरकार के एक्सटर्नल पब्लिसिटी एंड पब्लिक डिप्लोमेसी डिवीजन द्वारा आमंत्रित 10 देशों का 21 सदस्यीय दल बुधवार को पहुंच रहा है. इस दल के आवास की व्यवस्था अरैल क्षेत्र स्थित टेंट सिटी में की गई है, जिसे उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम ने निर्मित किया है.

AAP ने बदले अपने दो उम्मीदवार

आम आदमी पार्टी ने दिल्ली चुनाव के लिए नरेला और हरिनगर विधानसभा सीट से अपने उम्मीदवार बदले हैं. नरेला से सीट से दिनेश भारद्वाज का टिकट काटकर मौजूदा विधायक शरद चौहान को टिकट दिया है. वहीं, हरिनगर सीट पर राजकुमारी ढिल्लों की जगह पर सुरिंदर सेतिया तो उतारा गया है.

मायावती ने अपने जन्मदिन पर आकाश के छोटे भाई ईशान आनंद को किया लॉन्च

मायावती ने आज अपने 69वें जन्मदिन पर अपने परिवार से एक और सदस्य को लॉन्च किया है. अब तक उनके भतीजे आकाश आनंद को ही मायावती के बाद पार्टी में सबसे ताकतवर नेता माना जाता था. पर पहली बार आकाश के छोटे भाई ईशान आनंद सार्वजनिक मंच पर सामने आए. बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने ईशान को अपने पास बुला कर मीडिया के सामने फोटो सेशन करवाया. इसके बाद से ये चर्चा तेज हो गई है कि क्या अब ईशान की भी राजनीति में एंट्री होने वाली है. ईशान रिश्ते में मायावती के छोटे भाई आनंद कुमार के छोटे बेटे हैं. वे हाल में ही लंदन से कानून की पढ़ाई कर लौटे हैं. एक दौर था जब मायावती ने कहा था कि वे राजनीति में अपने परिवार से किसी को लेकर नहीं आएंगी. उनके बाद कोई दलित ही उनका उत्तराधिकारी बनेगा. लेकिन बाद में उन्होंने आकाश आनंद को उत्तराधिकारी बना दिया था. लेकिन कुछ ही महीनों बाद उन्हें अपरिपक्व बता कर हटा भी दिया था. पर अब आकाश फिर से बीएसपी में नेशनल कोऑर्डिनेटर बना दिए गए हैं. क्या ईशान को भी मायावती कोई जिम्मेदारी देने वाली हैं?

ईश्‍वर का अशीर्वाद, नतीजे अच्‍छे आएंगे... केजरीवाल ने नई दिल्‍ली सीट से भरा पर्चा

आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने नई दिल्‍ली विधानसभा सीट के लिए नामांकन दाखिल कर दिया है. पर्चा दाखिल करने से पहले उन्‍होंने पत्‍नी सुनीता केजरीवाल के साथ रोड शो किया.

बर्खास्त ट्रेनी IAS पूजा खेडकर को सुप्रीम कोर्ट ने गिरफ्तारी में दिया संरक्षण

सुप्रीम कोर्ट से पूजा खेडकर को बड़ी राहत मिली है. सुप्रीम कोर्ट ने पूजा खेडकर को फिलहाल गिरफ्तारी में संरक्षण दे दिया है. उनपर 14 फरवरी तक कोई कठोर कार्रवाई नहीं की जाएगी.

मेटा ने मार्क जुकरबर्ग की '2024 के चुनाव' को लेकर की गई टिप्पणी के लिए माफी मांगी

मेटा ने अपने मालिक मार्क जुकरबर्ग के 2024 के आम चुनाव को लेकर की गई टिप्पणी पर भारत सरकार से माफी मांगी है. मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने हाल ही में जो रोगन के पॉडकास्ट पर दावा किया था कि कोविड-19 के बाद कई देशों में चुनाव हुए और भारत समेत कई देशों की सरकारें गिर गईं.

AICC सचिव की याचिका पर एससी ने केंद्र और चुनाव आयोग को भेजा नोटिस

सुप्रीम कोर्ट ने एआईसीसी सचिव जयराम रमेश की याचिका पर केंद्र और चुनाव आयोग को नोटिस जारी किया है. रमेश ने चुनाव संचालन नियम 1961 में किए गए संशोधनों को चुनौती दी है. संशोधनों के तहत सीसीटीवी फुटेज, वेबकास्टिंग रिकॉर्डिंग और उम्मीदवारों के वीडियो फुटेज सहित इलेक्ट्रॉनिक दस्तावेजों के सार्वजनिक निरीक्षण पर रोक लगाई गई है. सुप्रीम कोर्ट ने मामले की सुनवाई 17 मार्च से शुरू होने वाले हफ्ते में तय की है.

क्लैट 2025 परिणाम के विरुद्ध दायर मामलों में उच्चतम न्यायालय ने नोटिस जारी किया

क्लैट, 2025 परीणाम के विरुद्ध दायर मामलों को उच्च न्यायालयों से शीर्ष अदालत में भेजने की राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों के संघ की याचिका पर उच्चतम न्यायालय ने नोटिस जारी किए. क्लैट, 2025 परीक्षा को लेकर विवाद पर उच्चतम न्यायालय ने कहा कि वह आधिकारिक फैसले के लिए मामलों को एक उच्च न्यायालय में स्थानांतरित कर सकता है. उच्चतम न्यायालय तीन फरवरी से शुरू होने वाले सप्ताह में मामलों को हस्तांतरित करने के अनुरोध वालाी याचिकाओं पर सुनवाई करेगा. 

लुधियाना के पास ट्रेन में लगी आग, कोई हताहत नहीं

लुधियाना में खन्ना के पास दिल्ली जा रही शान-ए-पंजाब एक्सप्रेस ट्रेन के एक कोच के ब्रेक में आग लग गई, जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. अधिकारियों ने बताया कि यह घटना अमृतसर-दिल्ली ट्रेन के लुधियाना रेलवे स्टेशन से रवाना होने के बाद हुई. करीब 25 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद एक कोच के ब्रेक में आग लग गई. धुआं उठता देख घबराए कुछ यात्रियों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन को चावा-पायल रेलवे स्टेशन पर रोका गया और आग बुझा दी गई.

ऋतुराज झा पर पूनावाला की टिप्पणी के खिलाफ प्रदर्शन करेगी आम आदमी पार्टी

आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद संजय सिंह ने बुधवार को दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने एक समाचार चैनल पर उनकी पार्टी के विधायक ऋतुराज झा को ‘‘अपशब्द’’ कहे जिसके विरोध में उनकी पार्टी दिल्ली भर में प्रदर्शन करेगी. उन्होंने कहा कि विरोध प्रदर्शन बृहस्पतिवार को किया जाएगा. ‘आप’ सांसद ने दावा किया कि पूर्वांचल से संबंध से रखने झा को पूनावाला ने मंगलवार को एक राष्ट्रीय समाचार चैनल पर अपशब्द कहे.

पत्नी सुनीता के साथ मार्च करते हुए नामांकन दाखिल करने जा रहे अरविंद केजरीवाल

आप के राष्ट्रीय संयोजक और नई दिल्ली विधानसभा सीट से उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल अपनी पत्नी और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए मार्च करते हुए जा रहे हैं. बता दें कि चुनाव में उनका मुकाबला भाजपा के प्रवेश वर्मा और कांग्रेस के संदीप दीक्षित से होगा.

अरविंद केजरीवाल ने नामांकन दाखिल करने से पहले महर्षि वाल्मीकि मंदिर और प्राचीन हनुमान मंदिर में दर्शन किए

INS सूरत, INS नीलगिरि और INS वाघशीर... पीएम मोदी ने देश को किए समर्पित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन अग्रणी नौसैनिक जहाजों आईएनएस सूरत, आईएनएस नीलगिरि और आईएनएस वाघशीर राष्ट्र को समर्पित किए. 

घने कोहरे के कारण नोएडा में 2 बसों में टक्‍कर, कई लोग हुए घायल

अरविंद केजरीवाल पर हो सकता है अटैक, खुफिया एजेंसियों ने जारी किया अलर्ट

आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्‍ली के पूर्व मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला हो सकता है. खुफिया एजेंसियों ने अलर्ट जारी कर बताया है कि दिल्‍ली चुनाव के वक्‍त अरविंद केजरीवाल समेत कई नेताओं पर हमला हो सकता है. दिल्‍ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, माहौल खराब करने के लिए खालिस्तानी आतंकी दिल्‍ली में नेताओं पर हमला कर सकते हैं.    

संभल प्रशासन ने 1978 के दंगों के 47 साल बाद तीन परिवारों को भूमि का कब्जा वापस दिलाया

उत्‍तर प्रदेश के संभल में आखिरकार हिंदू परिवारों की घर वापसी हो गई है. संभल जिला प्रशासन ने 1978 के दंगों के दौरान पलायन करने वाले तीन हिंदू परिवारों को उनकी भूमि का कब्जा वापस दिला दिया है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि इस भूमि पर दूसरे समुदाय के लोगों ने कथित तौर पर अतिक्रमण कर लिया था और मूल मालिकों ने प्रशासन से शिकायत कर मामले में कार्रवाई की मांग की थी.

मुंबई के लिए रवाना हुए पीएम मोदी

न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस किया गया दर्ज

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, आज सुबह 8.30 बजे आईएमडी की सफदरजंग वेधशाला में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

77वां सेना दिवस पर सेना प्रमुख ने सेना पदक दिए

सेना प्रमुख (सीओएएस) जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने महाराष्ट्र के पुणे में आर्मी डे परेड में सेना पदक (वीरता) और अन्य पुरस्कार प्रदान किए. 

कोहरे की वजह से दिल्ली आने वाली 26 ट्रेनें लेट, देखें लिस्ट

भारतीय रेलवे के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी और उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में कोहरे की वजह से दिल्ली आने वाली 26 ट्रेनें देरी से चल रही हैं. 

महाकुंभ के तीसरे दिन सुबह-सुबह श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम पर डुबकी लगाई

प्रयागराज में 13 जनवरी - पौष पूर्णिमा से शुरू हुए 45 दिवसीय महाकुंभ 2025 के तीसरे दिन श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई. इस कुंभ के पहले दो दिनों में 5 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने पवित्र डुबकी लगाई, कल मकर संक्रांति के अवसर पर पहले अमृत स्नान पर 3.5 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई थी.

उत्तर भारत में सर्दी बढ़ने के साथ ही उत्तर प्रदेश के अयोध्या में कोहरे की पतली परत छा गई

दिल्ली | राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में कोहरे की घनी चादर छाई


Video Location- यमुना ब्रिज, लक्ष्मी नगर 

दिल्ली | राष्ट्रीय राजधानी में घने कोहरे की चादर छाने से दृश्यता प्रभावित हुई है

Video Location- निरंकारी कॉलोनी 

उत्तर भारत में सर्दी के और बढ़ने के साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में कोहरे की पतली चादर छाई हुई है.

दिल्ली में बढ़ती ठंड से बचने के लिए बेघर लोग रैन बसेरे का सहारा ले रहे हैं

उत्तर भारत में सर्दी बढ़ने के साथ दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में कोहरे की चादर छा गई

कोहरे में गुम हो गया दिल्ली-NCR, कई इलाकों में विजिबिलिटी जीरो

देश की राजधानी दिल्ली में कोहरे का कहर जारी है.  15 जनवरी की सुबह-सुबह पूरी तरह कोहरे में लिपटी नजर आई. कोहरा इतना है कि सब कुछ उसमें गुम है. विजिबिलिटी जीरो मीटर तक गिर गई है. घर से निकलने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. 

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे: