विज्ञापन
This Article is From May 04, 2022

एलआईसी आईपीओ को निवेशकों ने हाथोंहाथ लिया, पॉलिसीहोल्डर्स का हिस्सा 1.9 गुना खरीदा गया

LIC IPO News : एलआईसी आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 902 से 949 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. आईपीओ खुदरा और संस्थागत निवेशकों के लिए खुला और 9 मई को बंद होगा.

एलआईसी आईपीओ को निवेशकों ने हाथोंहाथ लिया, पॉलिसीहोल्डर्स का हिस्सा 1.9 गुना खरीदा गया
lic ipo 2022 : एलआईसी आईपीओ को निवेशकों से बेहतर रिस्पांस मिला
नई दिल्ली:

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के आईपीओ को निवेशकों ने हाथोंहाथ लिया है. उसे पहले दिन बुधवार को 67 प्रतिशत अभिदान (सब्सक्रिप्शन) मिला. शेयर बाजारों के आंकड़ों के अनुसार, आईपीओ में से पॉलिसीधारकों वाले हिस्से को 1.9 गुना अभिदान मिला.सरकार को एलआईसी के आईपीओ से 21000 करोड़ रुपये जुटने की उम्मीद है. वो एलआईसी में अपनी 3.5 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने जा रही है. आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 902 से 949 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. आईपीओ खुदरा और संस्थागत निवेशकों के लिए खुला और 9 मई को बंद होगा. पहले दिन पॉलिसीहोल्डर वाले हिस्से को 1.9 गुना अभिदान मिला, जबकि कर्मचारियों के लिए आरक्षित हिस्सा पूरा भर गया है.

LIC IPO के बहाने जानिए देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी का इतिहास और कैसा रहा है अब तक का सफर

पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) और गैर संस्थागत खरीदारों वाले हिस्से के लिए अब तक कुछ खास रिस्पांस नहीं मिला है. पहले दिन क्यूआईबी वाले हिस्से को 33 प्रतिशत और गैर संस्थागत खरीदारों के हिस्से को 27 प्रतिशत सब्सक्रिप्शन मिला. खुदरा निवेशकों की श्रेणी में करीब 60 प्रतिशत अभिदान मिला. रिटेल निवेशकों और पात्र कर्मचारियों को प्रति इक्विटी शेयर 45 रुपये की छूट मिलेगी, जबकि एलआईसी के पॉलिसीधारक 60 रुपये प्रति इक्विटी शेयर की छूट पा सकेंगे.

Share Markets : आरबीआई ने रेपो रेट बढ़ाया, शेयर बाजार ने लगाया गोता, सेंसेक्स 1,400 अंक लुढ़का

यह आईपीओ बिक्री पेशकश  के रूप में है. इसके जरिये सरकार 22.13 करोड़ शेयर बेचना चाहती है. कंपनी के शेयर 17 मई को सूचीबद्ध हो सकते हैं. एलआईसी ने बताया कि उसने एंकर निवेशकों से 5,627 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं जिनमें घरेलू कंपनियों की बहुतायत है. एंकर निवेशकों के लिए 949 रुपये प्रति इक्विटी शेयर की दर पर 5.92 करोड़ शेयर आरक्षित रखे गए थे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com