ADVERTISEMENT

Share Markets : आरबीआई ने रेपो रेट बढ़ाया, शेयर बाजार ने लगाया गोता, सेंसेक्स 1,400 अंक लुढ़का

Sensex, Nifty Updates Today : दोपहर 2.45 तक सेंसेक्स-निफ्टी जबरदस्त गिरावट पर थे. सेंसेक्स को जहां 1,400 से ज्यादा अंकों का नुकसान हुआ था, वहीं निफ्टी भी 400 अंकों की बढ़त खो चुका था. दोपहर 2.55 पर सेंसेक्स 1,413.65 अंकों या फिर 2.48% की बड़ी गिरावट लेकर 55,562.34 के स्तर पर आ गया था. वहीं, निफ्टी इस दौरान 395.65 अंकों या 2.32% की गिरावट के साथ 16,673.45 के स्तर पर था.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी03:04 PM IST, 04 May 2022NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

घरेलू शेयर बाजारों में बुधवार को रेपो रेट में वृद्धि का असर दिखा. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से अचानक आई पॉलिसी रेट में वृद्धि की घोषणा के चलते बाजार धड़ाम हो गया. दोपहर 2.45 तक सेंसेक्स-निफ्टी जबरदस्त गिरावट पर थे. सेंसेक्स को जहां 1,400 से ज्यादा अंकों का नुकसान हुआ था, वहीं निफ्टी भी 400 अंकों की बढ़त खो चुका था. दोपहर 2.55 पर सेंसेक्स 1,413.65 अंकों या फिर 2.48% की बड़ी गिरावट लेकर 55,562.34 के स्तर पर आ गया था. वहीं, निफ्टी इस दौरान 395.65 अंकों या 2.32% की गिरावट के साथ 16,673.45 के स्तर पर था.

बता दें कि आरबीआई की मॉनेटरी पॉलिसी कमिटी (RBI MPC) ने बुधवार को रेपो रेट में 40 बेसिस पॉइंट या 0.4% की बढ़ोतरी की है. यानी अब रेपो रेट 4.4% हो गया है. यह बढ़ोतरी लगातार बढ़ती खुदरा मुद्रास्फीति को देखते हुए ली गई है.

आज बाजार में शुरुआती कारोबार के साथ ही गिरावट देखी जा रही थी. ओपनिंग में बेंचमार्क इंडेक्स हल्के बढ़त के साथ खुले, लेकिन उसके बाद फ्लैट ट्रेडिंग देखी गई. ओपनिंग में सेंसेक्स 63.69 अंकों या 0.11% की तेजी के साथ 57,039.68 पर था. वहीं, निफ्टी 23.90 अंकों या 0.14% की बढ़त लेकर 17,093 पर दर्ज हुआ. हालांकि, फिर इनमें गिरावट आ गई. सुबह 09.53 पर सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान में आ गए थे. इस दौरान सेंसेक्स 56,937.54 के स्तर पर था. इसमें 38.45 अंकों या 0.067% की गिरावट दर्ज हो रही थी. वहीं, निफ्टी 17,056.40 के स्तर पर था. इंडेक्स 12.70 अंकों या 0.074% का नुकसान दर्ज कर रहा था. 

शुरुआती कारोबार में निफ्टी पर ब्रिटानिया, ओएनजीसी, टाटा मोटर्स और बजाज ऑटो में सबसे ज्यादा तेजी आई थी, वहीं, हिंडाल्को, अपोलो हॉस्पिटल्स, भारती एयरटेल बड़ी गिरावट पर थे. सेंसेक्स में डॉ.रेड्डीज, टाइटन, सन फार्मा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस और एचडीएफसी बैंक गिरने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे. दूसरी ओर पॉवर ग्रिड, एनटीपीसी, इंफोसिस और विप्रो हरे निशान में थे.

पिछले कारोबारी सत्र में सोमवार को तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स कारोबार के दौरान भारी गिरावट से कुछ हद तक उबरने के बाद अंत में 84.88 अंक यानी 0.15 प्रतिशत के नुकसान के साथ 56,975.99 अंक पर बंद हुआ था. निफ्टी भी 33.45 अंक यानी 0.20 प्रतिशत गिरकर 17,069.10 अंक पर बंद हुआ था. मंगलवार को ईद-उल-फितर के कारण शेयर बाजार बंद रहे.

इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.08 प्रतिशत की बढ़त के साथ 106.10 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया. शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सोमवार को शुद्ध आधार पर 1,853.46 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.

बता दें कि आज एलआईसी आईपीओ के जरिए विदेशी फंड के इनफ्लो की संभावना के चलते रुपये का वैल्यू बढ़ा है. आज रुपया 76.40 डॉलर प्रति रुपये के वैल्यू के खिलाफ 8 की बढ़त पर खुला.

NDTV Profit हिंदी
लेखकNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT