भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) करीब 5.54 लाख करोड़ रुपये के बाजार पूंजीकरण (Market Capitalization) के साथ देश की पांचवीं सबसे मूल्यवान कंपनी बन गई है. एलआईसी के शेयर मंगलवार को मामूली गिरावट के साथ शेयर बाजार में सूचीबद्ध हुए. कंपनी ने अपने आईपीओ (IPO) के जरिये 20,557 करोड़ रुपये जुटाए है. हालांकि, उसके शेयर 949 रुपये प्रति शेयर के निर्गम मूल्य के मुकाबले आठ प्रतिशत से अधिक गिरकर सूचीबद्ध हुए. वहीं बीएसई पर एलआईसी का शेयर 73.55 रुपये यानी 7.75 प्रतिशत गिरकर 875.45 रुपये प्रति पर बंद हुआ. इस आधार पर कंपनी का मूल्यांकन करीब 5.54 लाख करोड़ रुपये बैठता है.
बीएसई (BSI) पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, एलआईसी का बाजार मूल्यांकन हिंदुस्तान यूनिलीवर (एचयूएल) के 5.27 लाख करोड़ रुपये, आईसीआईसी बैंक के 4.94 लाख करोड़ रुपये, एसबीआई के 4.17 करोड़ रुपये और एचडीएफसी के 3.97 करोड़ रुपये से अधिक है. गौरतलब है कि 17.12 लाख करोड़ रुपये के बाजार मूल्यांकन के साथ रिलायंस इंडस्ट्रीज देश की सबसे मूलयवान कंपनी है. वहीं टाटा कंसल्टेंसी दूसरे, एचडीएफसी बैंक तीसरे और इन्फोसिस चौथे स्थान पर है. 17.12 लाख करोड़ रुपये के बाजार मूल्यांकन के साथ रिलायंस इंडस्ट्रीज देश की सबसे मूलयवान कंपनी है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं