विज्ञापन

हमने तुम्हे बनाया, समय आने पर जवाब देंगे... रोहित गोदारा को लॉरेंस बिश्नोई ने दी चेतावनी

एक समय में गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा लॉरेंस बिश्नोई गैंग के हिस्सा थे. रोहित गोदारा पंजाब, राजस्थान और हरियाणा का पूरा काम देखता था. लेकिन अब गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से अलग कर लिया है.

हमने तुम्हे बनाया, समय आने पर जवाब देंगे... रोहित गोदारा को लॉरेंस बिश्नोई ने दी चेतावनी
कहा जा रहा है कि करोड़ों रुपये के लेन-देन को लेकर रोहित गोदारा और गोल्डी बरार ने लॉरेंस और अनमोल बिश्नोई से दूरी बनाई है.
  • रोहित गोदारा कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गैंग का सदस्य हुआ करता था.
  • रोहित गोदारा ने लॉरेंस बिश्नोई और उनके गैंग के खिलाफ बार-बार बिना नाम लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट किए हैं.
  • लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य हरि बॉक्सर ने एक ऑडियो जारी कर कहा कि उनका रोहित गोदारा से कोई संबंध नहीं है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा के बीच तनाव काफी बढ़ गया है. सालों तक रोहित गोदारा और गोल्डी बराड़ लॉरेंस बिश्नोई गैंग का हिस्से थे. लेकिन कुछ समय पहले ही इन दोनों ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग से खुद को अलग कर लिया है.  साथ ही रोहित गोदारा बार-बार बिना नाम लिए लॉरेंस बिश्नोई और उसके गैंग को लेकर कई पोस्ट कर रहा है. रोहित गोदारा के इन्हीं पोस्ट का जवाब अब लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य हरि बॉक्सर ने एक ओडियो जारी करके दिया है.

हरि बॉक्सर ने साफ तौर पर कहा है कि उनके गैंग का रोहित गोदारा से कुछ लेना देना नहीं है. रोहित गोदारा फेम पाने के लिए लॉरेंस बिश्नोई के नाम का सहारा ले रहा है. हरि बॉक्सर ने कहा, राम-राम सभी भाईयों को, मैं हरि बॉक्सर, लॉरेंस बिश्नोई गैंग से... मैं आप सब भाईयों लोगों को बताना चाहता हूं, ये जो रोहित गोदारा है, ये हमारे बारे में रोज-रोज रिकोर्डिंग और पोस्ट सोशल मीडिया और न्यूज चैनलों पर भेज रहा है. ठीक है भाई मेरे.. बात ऐसी है, बार-बार न हम से बोला जाता और न हम से लिखा जाता, न हम बार-बार बोलना चाहते और लिखना चाहते. ये लोग किसी समय पर लॉरेंस भाईसाहब से मिन्नते करते थे कि भाईसाहब हमारा नाम पोस्ट में डाल दो. हमारा नाम लिख दो पोस्ट में...

दूसरी बात राजस्थान में आप लोग पता कर लो. गद्दार कौन है और वफादार कौन है. काफी लोगों ने भाईसाहब को बोला था ये लोग ठीक नहीं है. इनके खून में गद्दारी है. लेकिन भाईसाहब ने लोगों की बात पर विश्वास  नहीं किया. लोगों की बात को नहीं माना. लोगों ने ये तक बोला था कि रोहित गोदारा के नाम में ही गद्दारी है. भाईसाहब ने विश्वास किया इनपर. भाईसाहब के नाम के बिना इनको फेम नहीं मिल रहा है.   

यह चाहते हैं कि लॉरेंस भाईसाब इनके बारे में कुछ बोले, जिससे इनको फेम मिले. इसलिए बार-बार रिकॉर्डिंग और पोस्ट छोड़ रहे हैं. तो बात ऐसी है मेरे भाई बार-बार ये मत करो... जो बोलना है वो बोल-बाल दो.. दो साल पहले कहां गए थे तुम .... लॉरेंस भाईसाहब को बोलते थे जो हमने मुंबई वाले कम करवाए थे, उस पोस्ट में हमारा नाम लिखा दो, अनुरोध करते थे कि पोस्ट में नाम डाल दो.

इन लोगों से हमारा कोई लेने देना नहीं

हरि बॉक्सर ने आगे कहा, लॉरेंस भाई साहब से अनमोल भाई से तुम लोगों ने कितने असले और कितने पैसे लिए? कोई गिनती है उसकी? लड़ाई ही लड़ी हैं हमने जिंदगी भर. लड़ाई कैसे लड़ी जाती है हमें मत बताओ.. दो मडर्र करवाकर बाते करते हो... समय आने पर सवाल भी पूछेंगे और जवाब भी देंगे... अभी तो मेहन्दी का रंग भी नहीं उतारा है. हमारे साथ गद्दारी करके कोई हीरो बने तो बने बढ़िया बात है. भगवान उसका भी भाल करें. इन लोगों से हमारा कोई लेने देना नहीं है, जो भी हमारे भाई इनके टच में हैं वो इनसे दूर हो जाओ. इनसे रस्ता ख़त्म कर लो. हमारा कोई मतलब नहीं है. लोगों से इतना ही बोलना चाहूंगा...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com