विज्ञापन
This Article is From Oct 31, 2021

लखनऊ के 9 मेट्रो स्टेशनों लगी लंगूरों की तस्वीर, जानिए क्यों उठाना पड़ा कदम

पहले बंदरों को भगाने के लिए 'गुस्‍सैल लंगूरों' की आवाजें बजाई गईं. इसने कुछ प्रभाव डाला लेकिन यह लंबे समय तक प्रभावी नहीं था. इसलिए कटआउट्स डिस्‍प्‍ले करने का निर्णय लिया गया. कटआउट्स के साथ आवाजों को बजाया जाता है तो इसका प्रभाव देखने लायक होता है.

लखनऊ के 9 मेट्रो स्टेशनों लगी लंगूरों की तस्वीर, जानिए क्यों उठाना पड़ा कदम
बंदरों को भगाने के लिए लंगूरों के कटआउट्स डिस्‍प्‍ले किए गए हैं.
लखनऊ:

लखनऊ मेट्रो (Lucknow Metro) की सवारी करने जा रहे हैं तो बंदरों (Monkey) से जरूर सावधान रहें. मेट्रो स्‍टेशन पर भी आपकी मुठभेड़ बंदरों से हो सकती है. बंदरों के आए दिन के आतंक से आम लोगों के साथ ही मेट्रो प्रशासन भी परेशान था. हालांकि अब मेट्रो प्रशासन ने अपनी इस समस्‍या का समाधान खोज लिया है. मेट्रो प्रशासन को बंदरों की चिंता का समाधान लंगूरों से मिला है. बंदरों के आतंक से प्रभावित मेट्रो स्‍टेशंस पर अब बंदरों से मुकाबले के लिए लंगूरों को लाया गया है. 

लखनऊ मेट्रो ने बंदरों को डराने के लिए नौ मेट्रो स्टेशनों पर लंगूरों के कटआउट लगाए हैं. इसके लिए उन मेट्रो स्‍टेशंस का चुनाव किया गया है, जहां पर बंदरों का आतंक ज्‍यादा है. 

स्‍टेशन नियंत्रक विवेक मिश्रा ने बताया कि पहले हमने बंदरों को भगाने के लिए 'गुस्‍सैल लंगूरों' की आवाजें बजाई गईं. इसने कुछ प्रभाव डाला लेकिन यह लंबे समय तक प्रभावी नहीं था. इसलिए कटआउट्स डिस्‍प्‍ले करने का निर्णय लिया गया. कटआउट्स के साथ आवाजों को बजाया जाता है तो इसका प्रभाव देखने लायक होता है. उन्‍होंने बताया कि हम लगातार कटआउट्स की पोजिशन बदलते रहते हैं . 

बंदरों को रोकने के लिए लखनऊ मेट्रो प्रशासन का यह आइडिया बेहद रोचक है. एक ओर लंगूर की तस्‍वीर लगे कटआउट और दूसरी ओर लंगूरों की गुस्‍सैल आवाज लोगों क खूब मनोरंजन कर रहे हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com