
एक छोटे बच्चे का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है, जिसमें एक लंगूर आकर उसके हाथ से खाना छीन लेता है और बच्चे के पास बैठकर खाना शुरु कर देता है, इस दौरान बच्चा खूब रो रहा है और उसके पिता उसका वीडियो बना रहे हैं. कई लोगों ने उसके पिता की आलोचना की है कि उसने अपने बच्चे की रक्षा करने के बजाय रील बनाता रहा.
@gharkekalesh नामक एक्स अकाउंट द्वारा शेयर की गई 37 सेकंड की क्लिप में छोटा बच्चा टेबल पर बैठा हुआ दिखाई दे रहा है, तभी अचानक एक लंगूर आता है और उसके हाथ से खाना छीन लेता है. डर के मारे बच्चा फूट-फूट कर रोने लगता है, जबकि लंगूर उसके पास बैठकर रोटी खा रहा होता है.
देखें Video:
Wholesome Kalesh b/w a Monkey and a Kid: pic.twitter.com/kjbaAyL7Ky
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) May 16, 2025
इंटरनेट पर पिता की प्रतिक्रिया ने लोगों को नाराज़ कर दिया है. मदद करने के बजाय, वह घटना का वीडियो बनाना जारी रखता है और कहता है, "बैठे रहो, काटेगा नहीं." जब लड़का रोता रहता है, तो बैकग्राउंड में एक महिला की आवाज़ सुनाई देती है जो किसी से छोटे बच्चे को बचाने का आग्रह करती है: "अरे वो रो रहा है. हटा लो." इस पर, पिता सहजता से जवाब देता है, "अरे नहीं कटेगा. पापा हैं तो."
कमेंट सेक्शन में, सोशल मीडिया यूजर्स ने बच्चे के पिता पर छोटे लड़के की सुरक्षा और भावनात्मक भलाई की तुलना में सोशल मीडिया कंटेंट को प्राथमिकता देने के लिए निशाना साधा. वहीं दूसरी तरफ, वायरल वीडियो ने कंटेंट के लिए बच्चों का फिल्मांकन करने के बढ़ते चलन के बारे में भी चर्चा छेड़ दी है.
ये Video भी देखें:
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं