Kerala Corona Cases: केरल में बुधवार को कोविड-19 (COVID-19) के 30,196 नये मामले सामने आने के साथ ही कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 42,83,494 हो गयी जबकि 181 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 22,001 पर पहुंच गयी. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी. राज्य में लगातार पांच दिनों तक दैनिक नये मामलों की संख्या 30 हजार से कम रहने के बाद बुधवार को एक बार फिर वह 30 हजार को पार कर गयी. केरल में बीते 24 घंटे के दौरान 1,71,295 नमूनों की कोविड-19 जांच होने के साथ संक्रमण की दर बढ़कर 17.63 प्रतिशत हो गयी है. संक्रमण दर घटकर 16 फीसद के नीचे चली गयी थी जो बुधवार को बढ़कर 17.63 प्रतिशत हो गयी. राज्य में अब तक 3,28,41,859 नमूनों की कोविड-19 जांच हो चुकी है.
क्या वैक्सीन से लॉन्ग कोविड पर भी पड़ता है असर?
बीते 24 घंटे के दौरान राज्य में कोविड-19 के 27,579 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 40,21,456 हो गयी. राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीज 2,39,480 हैं. विज्ञप्ति के मुताबिक, त्रिशूर जिले में कोविड-19 के सर्वाधिक 3,832 नये मरीज सामने आए.
इसके बाद एर्णाकुलम में 3,611, कोझिकोड में 3,058, तिरुवनंतपुरम में 2,900, कोल्लम में 2,717, मलप्पुरम में 2,580, पलक्कड़ में 2,288, कोट्टयम में 2,214, अलाप्पुझा में 1,645, कन्नूर में 1,433, इदुक्की में 1,333 और पथनमथिट्टा में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,181 नये मामले सामने आए. केरल के विभिन्न जिलों में इस समय 6,08,228 लोगों को निगरानी में रखा गया है, जिसमें से 32,817 लोग अस्पतालों में हैं.
- - ये भी पढ़ें - -
* कोरोना केसों मे वृद्धि देख रहे मुंबई पर डेंगू-मलेरिया की भी 'मार'
* RT-PCR टेस्ट संबंधी नियम पर केंद्र और केरल सरकार को हाईकोर्ट का नोटिस
* घर-घर जाकर टीकाकरण की मांग वाली यचिका पर सुप्रीम कोर्ट का विचार से इनकार
* UP: 24 घंटे में 33,42,360 कोविड वैक्सीन लगाई गईं
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं