UP: 24 घंटे में 33,42,360 कोविड वैक्सीन लगाई गईं, किसी भी राज्य द्वारा एक दिन में यह सर्वाधिक टीकाकरण

राज्य सरकार ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड-19 की नियंत्रित स्थिति के दृष्टिगत प्रदेश में रात्रिकालीन कर्फ्यू रात्रि 11 बजे से प्रातः 06 बजे तक प्रभावी किए जाने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने कोविड-19 से बचाव और उपचार की व्यवस्था को प्रभावी ढंग से जारी रखने के निर्देश दिए हैं. 

UP: 24 घंटे में 33,42,360 कोविड वैक्सीन लगाई गईं, किसी भी राज्य द्वारा एक दिन में यह सर्वाधिक टीकाकरण

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड वैक्सीन की कुल 33 लाख, 42 हजार, 360 डोज़ लोगों को दी गई है.

लखनऊ:

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड वैक्सीन (Covid Vaccine) की कुल 33 लाख, 42 हजार, 360 डोज़ लोगों को दी गई है. एक दिन में किसी राज्य द्वारा लोगों को दी गई वैक्सीन की यह सर्वाधिक खुराक है. राज्य में अब तक 08 करोड़ 08 लाख 78 हजार 135 कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है. यह किसी भी प्रदेश में किया गया सर्वाधिक टीकाकरण है.

राज्य सरकार ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड-19 की नियंत्रित स्थिति के दृष्टिगत प्रदेश में रात्रिकालीन कर्फ्यू रात्रि 11 बजे से प्रातः 06 बजे तक प्रभावी किए जाने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने कोविड-19 से बचाव और उपचार की व्यवस्था को प्रभावी ढंग से जारी रखने के निर्देश दिए हैं. 

राज्य सरकार ने बताया है कि जनपद अलीगढ़, अमरोहा, बागपत, बलिया, बांदा, बलरामपुर, बस्ती, बहराइच, भदोही, बिजनौर, चित्रकूट, देवरिया, फतेहपुर, गाजीपुर, गोण्डा, हमीरपुर, हापुड़, हरदोई, हाथरस, कौशाम्बी, ललितपुर, महोबा, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, रामपुर, शामली, सीतापुर और सोनभद्र में कोविड का एक भी मरीज मौजूद नहीं है.

पिछले 24 घंटे में राज्य में 1,82,624 कोरोना टेस्ट किए गए हैं. अब तक राज्य में 07 करोड़ 38 लाख 21 हजार 487 सैंपल की कोविड टेस्टिंग हो चुकी है. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को कोविड वैक्सीनेशन कार्य को पूरी सक्रियता से संचालित करने के निर्देश दिए हैं. सरकार ने बताया है कि राज्य में लक्षित आयु वर्ग के 45 प्रतिशत लोगों ने टीके की पहली खुराक प्राप्त कर ली है.

विज्ञप्ति में बताया गया है कि जनपद फिरोजाबाद, मथुरा और आगरा सहित सभी जिलों में डेंगू तथा अन्य वायरल बीमारियों के नियंत्रण के लिए सभी आवश्यक प्रबन्ध किए गए हैं. वहां के अस्पतालों में अतिरिक्त बेड, चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ, दवाई, जांच उपकरण आदि की व्यवस्था की गई है और आवश्यकतानुसार इसमें वृद्धि की जाएगी. सरकार ने बताया है कि शिकोहाबाद में 100 बेड का अस्पताल तैयार कर लिया गया है. 

16 जनपदों में PPP मॉडल के आधार पर मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए कार्यवाही की जा रही. इस सम्बन्ध में प्रक्रिया को तेजी से पूरा करने के निर्देश मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिए हैं. प्रदेश में ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना भी की जा रही है.

विज्ञप्ति में कहा गया है कि टोक्यो पैरालम्पिक में प्रदेश के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर देश का गौरव बढ़ाया, इस विशिष्ट उपलब्धि के लिए राज्य के पदक विजेता और प्रतिभागी खिलाड़ियों का सार्वजनिक अभिनन्दन किया जाएगा. इस कार्यक्रम में सभी 75 जनपदों की दिव्यांग खेल प्रतिभाओं को भी आमंत्रित किये जाने के निर्देश दिया गया है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी 10 सितम्बर को प्रख्यात स्वाधीनता सेनानी तथा प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री पंडित गोविन्द वल्लभ पंत जी की जयन्ती है. इस अवसर पर सभी जनपदों में कार्यक्रम आयोजित किये जाएं. उन्होंने इस सम्बन्ध में सभी तैयारियां समय से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

- - ये भी पढ़ें - -
* बुखार से तपते बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराने के लिए डॉक्टर के पैरों पर गिर गई मां, फिरोजाबाद-मथुरा में अब तक 67 की मौत
* 'UP-पंजाब में रैलियां होंगी, हरियाणा में नहीं चूंकि वहां चुनाव नहीं हैं' : किसान आंदोलन पर केंद्रीय मंत्री
* मायावती ने किसान महापंचायत में हिंदू-मुस्लिम सांप्रदायिक सद्भाव की सराहना की, कहा-SP सरकार में हुए दंगों के भरेंगे घाव