
कर्नाटक के रायचूर जिले में ग्रामीणों के कंधों पर सवार होकर जाते हुए प्रशासनिक अधिकारी.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
टंकी देखने के लिए जाने में हिचकिचाए सीईओ कर्मा राव
कीचड़ में से गुजरने के लिए ग्रामीणों के कंधों पर सवार हुए
सफाई दी कि मना करने के बावजूद गांव वालों ने उठा लिया
बताया जाता है कि रायचूर जिले में एक गांव में पानी की टंकी लीक होने की वजह से कीचड़ हो गया था. इसका निरीक्षण करने के लिए जिला पंचायत के सीईओ वहां पहुंचे. मौके पर पानी की टंकी और सड़क के बीच गड्ढे में काफी पानी जमा हो गया था. ऐसे में सीईओ आगे बढ़ने में हिचकने लगे क्योंकि इससे उनके नए चमचमाते जूते खराब हो जाते. उनमें कीचड़ लग सकता था.

अधिकारी की हिचकिचाहट देखते हुए गांव वालों ने उन्हें अपने कंधे पर उठाकर कीचड़ वाला रास्ता पार कराया. जब इस पूरे मामले का वीडियो सामने आया तो जांच के आदेश दिए गए. इस पर अधिकारी ने अपनी सफाई में कहा कि उनके मना करने के बावजूद गांव वालों ने उन्हें उठाकर कीचड़ पार करवाया.
कर्नाटक में राज्य प्रशासनिक सेवा में भर्ती किए गए नए अधिकारियों को जिला पंचायत के सीईओ के तौर पर भर्ती किया जाता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
कर्नाटक, Karnataka, रायचूर, Raichur, कर्मा राव, Karma Rao, प्रशासनिक अधिकारी, Administrative Officer