विज्ञापन
This Article is From Mar 24, 2017

कर्नाटक : रायचूर के अधिकारी को अपने चमकदार जूतों की फिक्र करना पड़ सकता है महंगा

कर्नाटक : रायचूर के अधिकारी को अपने चमकदार जूतों की फिक्र करना पड़ सकता है महंगा
कर्नाटक के रायचूर जिले में ग्रामीणों के कंधों पर सवार होकर जाते हुए प्रशासनिक अधिकारी.
बेंगलुरु: कर्नाटक के एक राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी कर्मा राव को अपने जूतों की फिक्र ने परेशानी में डाल दिया है. उन्हें जांच का सामना करना पड़ रहा है. उत्तर कर्नाटक के रायचूर जिले के पंचायत सीईओ कर्मा राव को निरीक्षण के लिए गांव वाले कंधे पर उठाकर ले गए. इसका वीडियो सामने आने पर राव के खिलाफ जांच शुरू हो गई है.

बताया जाता है कि रायचूर जिले में एक गांव में पानी की टंकी लीक होने की वजह से कीचड़ हो गया था. इसका निरीक्षण करने के लिए जिला पंचायत के सीईओ वहां पहुंचे. मौके पर पानी की टंकी और सड़क के बीच गड्ढे में काफी पानी जमा हो गया था. ऐसे में सीईओ आगे बढ़ने में हिचकने लगे क्योंकि इससे उनके नए चमचमाते जूते खराब हो जाते. उनमें कीचड़ लग सकता था.
 
karnataka raichur officer

अधिकारी की हिचकिचाहट देखते हुए गांव वालों ने उन्हें अपने कंधे पर उठाकर कीचड़ वाला रास्ता पार कराया. जब इस पूरे मामले का वीडियो सामने आया तो जांच के आदेश दिए गए. इस पर अधिकारी ने अपनी सफाई में कहा कि उनके मना करने के बावजूद गांव वालों ने उन्हें उठाकर कीचड़ पार करवाया.

कर्नाटक में राज्य प्रशासनिक सेवा में भर्ती किए गए नए अधिकारियों को जिला पंचायत के सीईओ के तौर पर भर्ती किया जाता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कर्नाटक, Karnataka, रायचूर, Raichur, कर्मा राव, Karma Rao, प्रशासनिक अधिकारी, Administrative Officer
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com