कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2020 के नतीजे शनिवार को जारी किए जाएंगे. इसके लिए मतगणना की शुरुआत सुबह आठ बजे से शुरू हो जाएगी. कर्नाटक चुनाव (Karnataka Election Results) के ज्यादात्तर एग्जिट पोल में किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत मिलने के आसार नहीं बताए गए हैं. अधिकत्तर एग्जिट पोल में कांग्रेस (Congress) को सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरते हुए दिखाया गया है. वहीं, भाजपा (BJP) दूसरे नंबर पर आने के आसार हैं. इसके अलावा एग्जिट पोल्स में जेडीएस (JDS) 'किंगमेकर' की भूमिका में दिख रही हैं. हालांकि, भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने दावा किया है कि उन्हें कर्नाटक चुनाव में स्पष्ट बहुमत मिलेगा. यह चुनाव 2024 के लोकसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस और भाजपा दोनों के लिए अहम बताए जा रहे हैं. कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के तहत 10 मई को वोट डाले गए थे.
Karnataka Election Results 2023 Live Updates in Hindi:-
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के तहत 10 मई को डाले गए मतों की गिनती शनिवार 13 मई को होगी. वोटों की गिनती राज्य के 36 सेंटर में सुबह 8 बजे शुरू होगी. टैप कर पढ़ें पूरी खबर...
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे (Karnataka Assembly Elections Result 2023)13 मई को आने वाले हैं. एग्ज़िट पोल के अनुमानों के बाद सभी पार्टियों के नेता अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार का कहना है कि कांग्रेस के पास बहुमत होगा. टैप कर पढ़ें पूरी खबर...