विज्ञापन
This Article is From May 12, 2023

कर्नाटक चुनाव के नतीजे से पहले डीके शिवकुमार ने की कांग्रेस की जीत की भविष्यवाणी

कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने शुक्रवार को बताया कि वह कर्नाटक की 224 सदस्यीय विधानसभा में लगभग 150 सीटें जीतने की भविष्यवाणी पर कायम हैं. ये संख्या 113 के बहुमत के निशान से काफी ऊपर है.

कर्नाटक चुनाव के नतीजे से पहले डीके शिवकुमार ने की कांग्रेस की जीत की भविष्यवाणी
डीके शिवकुमार कांग्रेस की जीत होने पर संभावित मुख्यमंत्री उम्मीदवार के रूप में देखे जा रहे हैं.
बेंगलुरु:

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे (Karnataka Assembly Elections Result 2023)13 मई को आने वाले हैं. एग्ज़िट पोल के अनुमानों के बाद सभी पार्टियों के नेता अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार का कहना है कि कांग्रेस के पास बहुमत होगा. NDTV से बात करते हुए शिवकुमार (DK Shivkumar) ने कहा, "मुझे विश्वास है कि कांग्रेस पार्टी अपने दम पर चुनाव जीतेगी. मैं 224 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस के लगभग 150 सीटें जीतने की भविष्यवाणी पर कायम हूं. ये संख्या 113 के बहुमत के निशान से काफी ऊपर है." डीके शिवकुमार ने उन अटकलों को खारिज कर दिया कि यह बीजेपी और जनता दल-सेक्युलर (JDS) के संभावित गठबंधन से कांग्रेस अपने प्रदर्शन में पिछड़ सकती है. 

डीके शिवकुमार कांग्रेस की जीत होने पर संभावित मुख्यमंत्री उम्मीदवार के रूप में देखे जा रहे हैं. उन्होंने शुक्रवार को NDTV से बातचीत में कहा-"कांग्रेस पार्टी सत्ता में आएगी. विधानसभा जाने के लिए हमारे पास अच्छी संख्या होगी." शिवकुमार ने इस बात से भी इनकार किया कि हंग असेंबली की स्थिति में उनकी पार्टी कांग्रेस और जेडीएस के बीच गठजोड़ को लेकर कोई बातचीत हुई है. कई एग्ज़िट पोल्स में कर्नाटक में हंग असेंबली के आसार हैं. ऐसा होने पर जेडीएस के किंगमेकर की भूमिका निभाने की उम्मीद है.

डीके शिवकुमार ने कहा, "कांग्रेस अपने दम पर सरकार बनाएगी. मैं बीजेपी के जेडीएस को लुभाने के प्रयासों पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता." उन्होंने कहा, "जेडीएस और बीजेपी के बीच कोई बातचीत है या नहीं. मुझे इससे मतलब नहीं. हम अपने दम पर सरकार बनाएंगे. उन्हें (बीजेपी-जेडीएस) बात करने दीजिए. मैं उनकी बातों पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता."

कांग्रेस नेता इस सवाल को टाल गए कि पार्टी उन्हें मुख्यमंत्री के लिए चुनेगी या सिद्धारमैया को. उन्होंने कहा, "मेरे दोनों पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और सोनिया गांधी इस बारे में फैसला करेंगे."

बीजेपी दक्षिण भारत में अपने एकमात्र गढ़ में सत्ता बचाने की पुरजोर कोशिश में लगी है. राज्य में बीजेपी के कद्दावर नेता पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कहा है कि उन्हें 115 से ज्यादा सीटें मिलने का भरोसा है. मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने भी कहा कि उन्हें "आरामदायक बहुमत" हासिल करने का भरोसा है.

ये भी पढ़ें:-

कर्नाटक में 'ऑपरेशन लोटस' की स्थिति नहीं, 120 से 125 सीटें जीतेंगे : केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे

Karnataka Elections Result: हंग असेंबली हुई तो JDS पर सेंधमारी का सबसे ज्यादा खतरा, जानें क्यों?

"फैसला ले लिया गया" : एचडी कुमारस्वामी की पार्टी ने कहा- कांग्रेस और बीजेपी ने किया संपर्क

कर्नाटक में BJP की सरकार बनेगी : ज्योतिरादित्य सिंधिया

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com