विज्ञापन
This Article is From May 01, 2025

कर्नाटक: नमाज पढ़ने के लिए ड्राइवर को बस रोकना पड़ा भारी, यात्रियों की शिकायत के बाद जांच के आदेश

यह घटना मंगलवार शाम को जावेरी के पास हुबली हावेरी मार्ग पर हुई. सूत्रों ने बताया कि घटना के बाद कुछ यात्रियों ने शिकायत की है और कर्नाटक राज्य परिवहन निगम ने जांच शुरू कर दी है.

कर्नाटक: नमाज पढ़ने के लिए ड्राइवर को बस रोकना पड़ा भारी, यात्रियों की शिकायत के बाद जांच के आदेश
बेंगलूरु:

कर्नाटक में राज्य परिवहन की एक बस का चालक नमाज पढ़ने के लिए बस को सड़क किनारे रोककर मुसीबत में फंस गया है. नमाज पढ़ते हुए उसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जांच के आदेश दिए गए हैं. वीडियो में, व्यक्ति को सीट पर बैठकर नमाज पढ़ते हुए देखा जा सकता है, बस सड़क के किनारे खड़ी है और यातायात तेज गति से गुजर रहा है. बस में बैठे मुट्ठी भर यात्री असहाय होकर यह सब देखते नजर आ रहे हैं. कुछ लोग अपने सेलफोन पर इसे को रिकॉर्ड करते रहे.

यह घटना मंगलवार शाम को जावेरी के पास हुबली हावेरी मार्ग पर हुई. सूत्रों ने बताया कि घटना के बाद कुछ यात्रियों ने शिकायत की है और कर्नाटक राज्य परिवहन निगम ने जांच शुरू कर दी है. विभाग ने कहा कि जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी. राज्य के परिवहन मंत्री रामलिंगा रेड्डी सख्त हैं. उत्तर पश्चिमी कर्नाटक सड़क परिवहन निगम के प्रबंधक को लिखे पत्र में उन्होंने लिखा, "सार्वजनिक सेवा में काम करने वाले कर्मचारियों को कुछ नियमों और विनियमों का अनिवार्य रूप से पालन करना होता है."

पत्र में कहा गया है, "भले ही सभी को किसी भी धर्म का पालन करने का अधिकार है, लेकिन वे काम के वक्त को छोड़कर ऐसा कर सकते हैं. बस में यात्रियों के होने के बावजूद बीच रास्ते में बस रोककर नमाज अदा करना आपत्तिजनक है." मंत्री ने कहा, "वायरल वीडियो की तत्काल जांच करने और दोषी पाए जाने पर कर्मचारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया जाता है. भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए कार्रवाई की जानी चाहिए."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com