कर्नाटक सरकार (Karnataka Coronavirus Report) के चार मंत्रियों ने खुद को क्वारंटाइन कर लिया है. स्थानीय चैनल के एक वीडियो जर्नलिस्ट, जो कोरोनावायरस (Coronavirus) टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया, के संपर्क में आने के बाद मंत्रियों ने यह फैसला लिया. इन मंत्रियों की लिस्ट में राज्य के उप-मुख्यमंत्री डॉक्टर अश्वत नारायण भी हैं. सभी ने अपने होम क्वारंटाइन में जाने के बारे में ट्विटर पर जानकारी दी है. साथ ही सभी मंत्री यह भी बता चुके हैं कि उन्होंने अपना कोरोना टेस्ट करवाया था और उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
उप-मुख्यमंत्री डॉक्टर अश्वत नारायण के अलावा जिन चांत्रियों ने खुद को क्वारंटाइन किया है, वह हैं- राज्य के गृह मंत्री बसवाराज बोम्मई, चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉक्टर सुधाकर और पर्यटन मंत्री सीटी रवि. सभी ने ट्विटर पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा है कि उन्होंने अपना कोरोना टेस्ट करवाया है और रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद वह कुछ दिनों के लिए अपने-अपने घरों पर अलग रहेंगे.
उन्होंने बताया कि वह लोग स्थानीय चैनल के एक वीडियो जर्नलिस्ट के संपर्क में आए थे, जो 24 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव पाया गया. वह 21 से 24 अप्रैल तक इन मंत्रियों से मिला था. पीटीआई की खबर के अनुसार, वीडियो जर्नलिस्ट के संपर्क में आने वाले उसके परिवार के सदस्यों व अलग-अलग संस्थानों के पत्रकारों समेत करीब 40 लोगों को क्वारंटाइन किया गया है.
बता दें कि इस महीने की शुरूआत में गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी (Vijay Rupani) एक कोरोना पॉजिटिव विधायक के संपर्क में आ गए थे, जिसके बाद CM को क्वारंटाइन किया गया था. कर्नाटक में कोरोना संक्रमितों की बात करें तो राज्य में अब तक संक्रमण के 532 मामले सामने आ चुके हैं. 215 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और 20 लोगों की मौत हो चुकी है.
बीते दिन राज्य सरकार ने फैसला किया कि कोरोना से बहुत ज्यादा प्रभावित नहीं होने वाले जिलों में लॉकडाउन में ढील दी जाएगी. चमराजनगर, कोप्पल, चिकमगलुरु, रायचूर, हसन, चित्रदुर्गा, यादगीर, हवेरी, कोलार, कोडागू, उडुपी और दावनगेरे में यह ढील दी जाएगी. सरकार ने उद्योगों को भी कुछ शर्तों के साथ काम शुरू करने की इजाजत दी है.
VIDEO: कोरोना से पूरी मुस्तैदी से जंग लड़ रहे हैं देश के सफाईकर्मी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं