विज्ञापन
This Article is From Mar 31, 2023

कानपुर: हमराज कॉम्प्लेक्स में देर रात लगी भीषण आग, कई दुकानें जलकर हुई राख

आग लगने की सूचना मिलते ही बड़े-बड़े अफसर मौके पर पहुंच गए. घनी आबादी के चलते हजारों लोग भी घटनास्थल पर जमा हो गए हैं.

कानपुर: हमराज कॉम्प्लेक्स में देर रात लगी भीषण आग, कई दुकानें जलकर हुई राख
आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है.
कानपुर:

उत्तर प्रदेश के कानपुर के बांसमंडी स्थित हमराज कॉम्प्लेक्स में देर रात को अचानक से आग लग गई. आग की चपेट में आकर इस कॉम्प्लेक्स में बनी दुकानें पूरी तरह से जलकर राख हो गई. जिससे करोड़ों रुपये के नुकसान होने की आशंका है. ये एक पांच मंजिला थोक होजरी मार्केट है. जिसमें 200 के करीब दुकाने हैं, जो कि आग की चपेट में आ गई. ये आग देर रात करीब 2 बजे लगी है. आग लगने की जानकारी मिलते ही पूरा प्रशासन हरकत में आ गया और शहर के सभी फायर स्टेशन की गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया. जिन्होंने आग पर काबू पाने की कोशिश की. 

कॉम्प्लेक्स में आग कैसे लगी अभी इसके कारणों का पता नहीं चल पाया है. वहीं आग की सूचना मिले पर बड़े-बड़े अफसर मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. घनी आबादी के चलते हजारों लोग भी घटनास्थल पर जमा हो गए हैं.

तेज हवाओं के चलते हमराज़ कॉम्प्लेक्स में लगी इस आग ने भीषण रूप ले लिया और कॉम्प्लेक्स एआर टावर्स को भी अपनी चपेट में ले लिया. कानपुर के पुलिस कमिश्नर ने इस हादसे के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि तेज हवाएं चल रही हैं और आग ने एआर टावर्स को भी अपनी चपेट में ले लिया है.

ये भी पढ़ें:-

Exclusive: इंदौर के जिस मंदिर में हुआ हादसा, उसे मिला था अतिक्रमण का नोटिस तो ट्रस्ट ने दिया था ये जवाब

"मैं सरेंडर नहीं करने वाला": भगोड़े अमृतपाल सिंह ने लगातार दूसरे दिन जारी किया VIDEO

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com