भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash vijayvargiya) ने मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में नेतृत्व परिवर्तन को लेकर मीडिया में चल रही अटकलों को निराधार बताया है. गौरतलब है कि विजयवर्गीय की हाल में राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा सहित कई नेताओं के साथ मुलाकात के बाद इन चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया था. सोमवार को मीडिया से रूबरू होते हुए विजयवर्गीय ने कहा, "ये अटकलें एकदम बकवास हैं. शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) के नेतृत्व में ही प्रदेश चलेगा." उन्होंने कहा-देखिए... मीडिया कुछ भी कहानी बना दे. मैं जो कुछ देख रहा हूं, पढ़ रहा हूं, उसमें कोई दम नहीं है, वह सब बकवास है. सब सामान्य मेल मुलाकात है. आजकल कोरोना काल में लोगों के पास काम भी कम है, ऐसे में व्यक्तिगत संबंध ही मधुर कर रहे हैं. इसको राजनीतिक रंग देना ठीक नहीं है. यह पूछे जाने पर कि आपका भी नाम आ रहा है, विजयवर्गीय ने कहा, 'मैं अभी दूसरी जगह लगा हुआ हूं.'
ईंधन की बढ़ती कीमतों को लेकर राहुल गांधी का तंज, 'पेट्रोल पंप पर बिल देते समय आपको मोदी सरकार..'
@BJP4India @BJP4MP नेताओं की मुलाकात को लेकर अटकलें फिजूल, @KailashOnline का बयान, प्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों को किया खारिज, कहा @ChouhanShivraj के नेतृत्व में ही चलेगा प्रदेश @INCMP @OfficeOfKNath @ndtv @ndtvindia pic.twitter.com/piFE5QZ733
— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) June 7, 2021
गौरतलब है कि मूल रूप से राज्य के इंदौर शहर से ताल्लुक रखने वाले विजयवर्गीय, भाजपा संगठन में पश्चिम बंगाल मामलों के प्रभारी हैं जहां उनकी पार्टी पिछले विधानसभा चुनावों के दौरान ममता बनर्जी नीत तृणमूल कांग्रेस का गढ़ भेदने में नाकाम रही. कैलाश विजयवर्गीय ने अपने हाल के भोपाल दौरे में मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्र और अन्य भाजपा नेताओं से सौजन्य भेंट की थी.
अंकल जी... TMC सांसद महुआ मोइत्रा और राज्यपाल जगदीप धनखड़ के बीच फिर शुरू हुआ आरोपों का दौर
इस बीच, राज्य के अन्य दिग्गज भाजपा नेताओं की मेल-मुलाकातों का दौर भी जारी है. इन मुलाकातों की पृष्ठभूमि में मध्य प्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन को लेकर खासकर सोशल मीडिया पर लगाए जा रहे कयासों में विजयवर्गीय का नाम भी शामिल है. एक अन्य सवाल पर विजयवर्गीय ने कहा कि पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ "बहुत अच्छा" काम कर रहे हैं और वह अपने संवैधानिक दायित्वों के तहत राज्य की चिंता कर रहे है. (भाषा से भी इनपुट)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं